मोटेरा स्टेडियम का नाम नरेंद्र मोदी स्टेडियम हो गए हैं। रामनाथ कोविंद ने इसका उद्घाटन किया। उद्घाटन के मौके पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि इस स्टेडियम के बन जाने के बाद अहमदाबाद खेल का शहर के नाम से भी जाना जाएगा। साल 2014 के बाद यहां पर पहली बार इंटरनेशनल मैच का आयोजन किया जा रहा है। भारत और इंग्लैंड के बीच हो रहे टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच कहां खेला जा रहा है साथ ही यहां पर गुलाबी गेंद से खेला जाएगा।
इस ग्राउंड में अब तक भारत ने 12 टेस्ट खेले हैं जिसमें से 4 टेस्ट मे भारत ने जीत हासिल की है 2 मैच ड्रॉ हुए। इसके अलावा 2 मैच में भारत को यहां हार का सामना करना पड़ा। इस स्टेडियम का निर्माण कार्य 2015 में शुरू हुआ और 2020 में पूरा किया गया। आइए जानते हैं इस स्टेडियम की खासियत और इसके कुछ खास रिकॉर्ड्स
इसे भी पढ़ें: अंतरराष्ट्रीय उड़ान पर 31 मार्च 2021 तक लगा रोक, कोरोना के बढ़ते मामलों को देख DGCA ने निर्देश जारी कर कहा
नरेंद्र मोदी स्टेडियम की खासियत
- यह स्टेडियम 63 एकड़ में फैला है जिसमें तीन एंट्री गेट से और 32 हजार दशक एक समय में बैठकर इसमे मैच देख सकते हैं।
- विश्व का सबसे बड़ा स्टेडियम में तीन प्रैक्टिस ग्राउंड्स, क्लब हाउस, ओलंपिक साइज स्विमिंग पूल और एक इंदौर क्रिकेट एकेडमी भी बनाई गई है।
- यह दुनिया का एकमात्र स्टेडियम है जिसमें मुख्य मैदान पर 11 सेंटर पीच हैं इसके अलावा जिम समेत चार विश्वस्तरीय ड्रेसिंग रूम भी हैं।
- ये दुनिया का पहला ऐसा स्टेडियम है जिसमें प्रैक्टिस और सेंटर पीच के लिए एक ही मिट्टी का इस्तेमाल किया गया है।
- मैदान की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यहां पर बारिश होने पर भी अब मैच रद्द नहीं किया जाएगा क्योंकि इस मैदान में साॅइल ड्रेनेज सिस्टम इस तरह से बनाया गया है कि मात्र 30 मिनट मे मैदान सूख जाएगा। 8 सेंमी बारिश होने पर भी यहां पर मैच रद्द नहीं होंगे।
- अहमदाबाद का मोटेरा स्टेडियम दुनिया का पहला ऐसा स्टेडियम में जहां पर 11 मल्टीपल पीच है इस पीच निर्माण के दौरान 5पीच में लाल मिट्टी का इस्तेमाल किया गया है वहीं बाकी 6 पीच के निर्माण में काली मिट्टी का इस्तेमाल किया गया है।
- इस स्टेडियम का स्ट्रक्चर ऐसा बनाया गया है कि स्टेडियम में बैठा हर एक व्यक्ति खिलाड़ी द्वारा बाउंड्री मारे जाने पर उस बाउंड्री को देख सकता है।
- स्टेडियम के पास दो मेट्रो लाइन लाई गई है साथ ही 4 हजार कार और 10 हजार दोपहिया वाहन की पार्किंग की व्यवस्था भी की गई है।
- इस स्टेडियम में फ्लड लाइट का इस्तेमाल नहीं होगा। इसकी जगह पर यहां पर एलईडी लाइट का इस्तेमाल किया जाएगा। इस स्टेडियम की बाउंड्री पर एलईडी लाइट के इस्तेमाल से खिलाड़ियों को रात में भी बोल देखने में कोई परेशानी नहीं होगी। एलईडी लाइट के इस्तेमाल से परछाई नहीं बनती है।
नरेंद्र मोदी स्टेडियम के कुछ रिकॉर्ड्स
- 1996 वर्ल्डकप का पहला मैच मोटेरा स्टेडियम में ही इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था।
- यह वही स्टेडियम है जिसमें 24 फरवरी 2020 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के उस समय के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का नमस्ते ट्रंप प्रोग्राम हुआ था।
- फरवरी 1994 में कपिल देव ने भी इस स्टेडियम विकेट हासिल करने का कारनामा दिखाया था उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ खेलते हुए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने का रिकॉर्ड बनाया था।
- सुनील गावस्कर ने भी पाकिस्तान के खिलाफ इसी मैदान में टेस्ट क्रिकेट में अपने 10 हजार रन पूरे किए थे।
- 2012 चेतेश्वर पुजारा ने अपने टेस्ट कैरियर का पहला दोहरा शतक इसी स्टेडियम में बनाया था
- अप्रैल 2009 में श्रीलंका के खिलाफ राहुल द्रविड़ ने 177 रनों की पारी के दौरान टेस्ट क्रिकेट में 11,000 रन पूरे किए थे।