PM Kisan Samman Nidhi yojana: पीएम किसान सम्मान निधि योजना 2020 की 7वी लिस्ट आ गई, ऐसे करें चेक

PM Kisan Samman Nidhi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश भर में किसानों के लिए कई बड़ी-बड़ी योजनाएं शुरू की है। इन सब योजनाओं मेें पीएम किसान सम्मान निधि योजना सबसे अहम है। सरकार की इस योजना के तहत सरकार किसानों के खाते में हर साल 6000 रुपए जमा करती है। ये राशि किसानों के खाते में तीन किश्तों में दी जाती है, हर एक किस्त में 2,000 रुपए दिए जाते हैं। पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत अब तक केंद्र सरकार ने 11 करोड़ किसानों के खातों में 93000 करोड़ रुपए डाल चुकी है। अब तो किसानों के खातों में 7वी किस्तत भी आनी शुरू हो गई है। अगर आप अपना नाम इस योजना में रजिस्टर्ड करा चुके हैं तो आप घर बैठे ऑनलाइन अपना नाम लिस्ट में देख सकते हैं।

ऑनलाइन खाता चेक करने का तरीका

  • सबसे पहले पीएम किसान समृद्धि योजना की आधिकारिक वेबसाइड https://pmkisan.gov.in पर जाइए
  • इसके बाद आपको राइट साइड पर farmer corner का विकल्प मिलेगा।
  • उसके बाद Beneficiary status के ऑप्शन पर क्लिक करें यहां एक नया पेज ओपन होगा।
  • फिर इस नए पेज पर अपना डॉक्यूमेंट जैसे बैंक खाता, आधार कार्ड, मोबाइल नंबर इन तीनों में से किसी एक डॉक्यूमेंट को ऑनलाइन अपलोड कर  आप चेक कर सकते हैं कि आपके अकाउंट में पैसे आए या नहीं।
  • उसके बाद आपने जिस विकल्प को चुना है उसका नंबर भरकर इसके बाद Get Data पर क्लिक करें।
  • जैसे ही आप Get Data पर क्लिक करेंगे। आपको सारी ट्रांजैक्शन की लिस्ट मिल जाएगी।
  • आप इसमें अपना नाम भी जोड़ सकते हैं।

आइए जानते हैं किसानों को मिली किस्त के बारे में

पीएम किसान योजना की पहली किस्त फरवरी 2019 में दी गई थी, दूसरी किस्त अप्रैल 2019 में दी गई , तीसरी किस्त अगस्त 2019 में दी गई , चौथी किस्त जनवरी 2020 में दी गई , पांचवी किस्त अप्रैल 2020 में दी गई, छठी किस्त अगस्त 2020 में दी गई थी।

 ऐप करें डाउनलोड

अगर आप पीएम किसान योजना से खुद को अपडेट रखना चाहते हैं तो प्ले स्टोर में जाकर पीएम किसान योजना ऐप मोबाइल पर डाउनलोड कर अपडेट रह सकते हैं।

ऐप में सारी सुविधा उपलब्ध

  • नया किसान पंजीकरण
  • लाभार्थी की स्थिति
  • आधार में संशोधन की सुविधा
  • स्वपंजीकृत किसानों की स्थिति
  • पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर

 आपका नाम लिस्ट मे नहीं होने पर ऐसे करें शिकायत

अगर आपका नाम पीएम किसान सम्मान योजना में नहीं है तो आप इस हेल्पलाइन नंबर 011- 2430 0606 पर कॉल कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं, और ईमेल के जरिए भी pmkisan-ict@gov.in पर अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं।

इन किसानों को नहीं मिलेगा लाभ

केंद्र या राज्य सरकार में आधिकारिक एवं 10 हजार से अधिक पेंशन पाने वाले किसानों को इसका लाभ नहीं मिलेगा। पिछले वर्ष इनकम टैक्स का भुगतान करने वाले किसान भी इसका लाभ नहीं ले सकते। डॉक्टर, इंजीनियर, जिला पंचायत, अध्यक्ष, विधायक, एमएलसी और अन्य सदस्य इसका लाभ नहीं ले सकते हैं।