ट्विटर ने भारत के नक्शे के साथ की छेड़छाड़, जम्मू कश्मीर और लद्दाख को दो अलग-अलग देश दिखाया सोशल मीडिया में जमकर हो रही है आलोचना

ट्विटर ने भारत के नक्शे के साथ की छेड़छाड़, Twitter और केंद्र सरकार के बीच चल रहा तनाव अब और बढ़ सकता है। इस बार भारत के नक्शे के साथ छेड़छाड़ करने को लेकर तनातनी हो सकती है।सरकार से जुड़े सूत्रों ने दावा किया है कि ट्विटर ने अपनी वेबसाइट पर भारत का जो नक्शा दिखाया है, उसमें जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को शामिल नहीं किया है‌। आरोप है कि ट्विटर ने अपनी वेबसाइट पर जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को दो अलग-अलग देश के तौर पर दिखाया है।

ट्विटर ने भारत के नक्शे के साथ की छेड़छाड़ Tweep Life हेडर के तहत

ट्विटर ने भारत के नक्शे के साथ की छेड़छाड़

Twitter बेसाइट के Tweep Life हेडर के तहत नक्शे के साथ छेड़छाड़ को साफ तौर पर देखा जा सकता है। यह दूसरी बार है जब ट्विटर ने भारत के नक्शे को गलत तरीके से पेश किया है। इससे पहले इसने लेह को चीन का हिस्सा दिखाया था। माइक्रो ब्लॉगिग साइट ट्विटर के साथ नए सोशल मीडिया नियमों को लेकर भारत सरकार के साथ खींचतान मची हुई है।

भारत सरकार ने ट्विटर की आलोचना की

भारत सरकार ने देश के नए आईटी नियमों की जानबूझ कर अनदेखी और पालन नहीं करने के चलते ट्विटर की आलोचना की है। नए नियमों के तहत इस माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म को डिजिटल के तौर पर मिली कानूनी राहत खत्म हो गई है। ऐसे में वो यूजर्स द्वारा पोस्ट की गई किसी भी गैरकानूनी पोस्ट के लिए जिम्मेदारी होगा।

इसे भी पढ़ें: अलसी खाने के अद्भुत फायदे(Benefits of Flax Seeds)

ट्विटर के करियर पेज पर जो भारत का नक्शा है, इसमें जम्मू कश्मीर और लद्दाख नहीं है। यानी इन्हें बॉर्डर के बाहर दिखाया गया है।  सोशल मीडिया पर लोग इसकी जमकर आलोचना कर रहे हैं।

सरकार कई तथ्य जुटा रही है

वहीं भारत सरकार ने इस मुद्दे पर संज्ञान ले लिया है। सरकारी सूत्रों की माने तो सरकार इसे लेकर कई तथ्य जुटा रही है, जैसे- नक्शे में कब बदलाव किए गए, यह नक्शा कब वेबसाइट पर डाला गया और नक्शे में बदलाव के पीछे की मंशा क्या है। वो कौन लोग हैं, जिन्होंने ट्विटर को यह नक्शा दिया, किन लोगों ने ट्विटर पर यह नक्शा अपलोड करवाया। सूत्रों की माने तो सरकार इस पर कड़ी कार्रवाई कर सकता है।

इसे भी पढ़ें: TikTok की एक बार फिर भारत में वापसी की उम्मीद, IT मंत्रालय को भेजी गई चिट्ठी

अभी तक इस मामले में ट्विटर का कुछ भी स्टेटमेंट नहीं आया है। हमने ट्विटर से इसे लेकर जवाब मांगा है। गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से ट्विटर को लेकर काफी चर्चा है।

पिछले हफ्ते कॉपीराइट उल्लंघन को लेकर मंत्री रविशंकर प्रसाद का अकाउंट कंपनी ने एक घंटे के लिए लॉक कर दिया। अब खबर ये आई कि कंपनी ने भारतीय आईटी रूल्स के तहत जो ग्रिवांस ऑफिसर रखा था उन्होंने कंपनी से इस्तीफा दे दिया है। धर्मेंद्र चतुर ने इस्तीफा क्यों दिया है, हालांकि ये क्लियर नहीं है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top