लखनऊ में सपा विधानसभा परिषद के घर जन्मदिन की पार्टी पर हत्या

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में समाजवादी पार्टी के विधानसभा परिषद के सदस्य अमित यादव के फ्लैट में युवक को गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है।अमित यादव के सरकारी आवास में जन्मदिन की एक पार्टी शुक्रवार देर रात चल रही थी। जिसमें राकेश रावत नाम के एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सपा एमएलसी समेत चार लोगों को हिरासत में ले लिया। उनसे पूछताछ की जा रही है।

बर्थडे पार्टी में चली गोली

यह घटना शुक्रवार देर रात की है जहां हजरतगंज के लाप्लास अपार्टमेंट में फ्लैट ए-201 में बर्थडे पार्टी हो रही थी। उस पार्टी में लोग पिस्टल देख रहे थे। अचानक एक दोस्त से गोली चल गई जो राकेश रावत के सीने में जाकर लगी राकेश रावत को जल्द अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। ये पार्टी इस्माइलगंज निवासी विनय यादव के जन्मदिन पर रखी गई थी।

पुलिस उपायुक्त सोमेन वर्मा ने शनिवार को बताया कि घटना के संदर्भ में मुकदमा दर्ज किया गया है, और इसके बाद कार्रवाई कर आरोपियों को हिरासत में लेकर  पूछताछ की जा रही है।

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार जिस वक्त पार्टी चल रही थी उस वक्त आवास में राकेश यादव के साथ विनय यादव, ज्ञानेंद्र कुमार, पंकज सिंह और आफताब आलम मौजूद थे। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी से पता चला है कि पंकज सिंह इस आवास में 5 सालों से रह रहा था। इस सरकारी आवास में विधायक अधिकारी एवं पत्रकारों के अलावा और भी कई लोग रहते थे। इस घटना की जानकारी पंकज सिंह ने रात्रि करीब 2 बजे पुलिस को फोन कर दी।

पंकज का बयान

पंकज ने पुलिस को पहले फोन कर बताया कि राकेश रावत बंदूक किसी और को दिखा रहा थे तभी उसको गोली लगी और वह घायल हो गया है। फिर वह 5 मिनट बाद पुलिस को बताया कि हंसी मजाक में फायरिंग हो गई और राकेश को गोली लग गई। पंकज बार-बार बयान बदल रहा था। पुलिस ने जब चारों युवक से पूछताछ की तो चारों युवक ने बताया पिस्टल राकेश रावत ही लेकर आया था। लेकिन पुलिस की पूछताछ के बाद पता चला कि पिस्टल पिस्टल पंकज की थी। नशे की हालत में छीना झपटी में फायरिंग हो गई। जिससे गोली राकेश के सीने पर लगी और उसकी मौत हो गई।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top