शीना बोरा हत्या मामले की आरोपी इंद्राणी मुखर्जी समेत 38 कैदी हुए कोरोना पॉजिटिव

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में कोरोना का कहर जारी है। अब इसकी चपेट में बायकुला जेल में बंद कैदी आ गए हैं। शीना बोरा हत्या मामले की आरोपी इंद्राणी मुखर्जी समेत बायकुला जेल के 38 कैदी कोरोना पॉजिटिव (Indrani Mukherjee Corona Positive) मिले हैं। इन्हें क्वारनटीन कर दिया गया है। इसके साथ ही बायकुला जेल के बाकी कैदियों का कोरोना टेस्ट किया जा रहा है।

Indrani Mukherjee Corona Positive

महाराष्ट्र में 19 अप्रैल तक 46 जेलों में 197 कैदी कोविड-19 से संक्रमित हो चुके हैं। यही नहीं कोरोना वायरस से सात कैदियों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा 94 से ज्यादा जेल कर्मचारी भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं और इनमें से आठ कर्मचारी कोरोना की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं।

Indrani Mukherjee Corona Positive इंद्रानी मुखर्जी जेल में क्यों बंद है

इसके अलावा इंद्राणी के पूर्व पति संजीव खन्ना और उसके पूर्व ड्राइवर श्यामवर राय को भी 2015 में गिरफ्तार किया गया था। इंद्राणी के तत्कालीन पति पीटर मुखर्जी को बाद में हत्या के मामले में आरोपी बनाया गया और गिरफ्तार किया गया।

अप्रैल 2012 में 24 साल की शीना बोरा की हत्या कर दी गई थी। ऐसा आरोप है कि इंद्राणी मुखर्जी ने अपनी बेटी शीना बोरा की हत्या करवाई थी और बेटी के शव को पड़ोस के रायगढ़ जिले के एक जंगल में फेंक दिया था। अगस्त 2015 में इंद्राणी मुखर्जी को इस मामले में गिरफ्तार किया गया था।

Indrani Mukherjee Corona Positive

महाराष्ट्र में कोरोना के केस लगातार रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं। 24 घंटों में यहां 68 हजार 631 नए मामले सामने आए हैं। महामारी के शुरू होने के बाद किसी राज्य में एक दिन में संक्रमण का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है। worldometer के मुताबिक, नए मरीजों के मामले में महाराष्ट्र दुनिया में नंबर एक पर पहुंच चुका है। 24 घंटे में टॉप 3 में रहने वाले अमेरिका, ब्राजील और फ्रांस भी इससे पीछे हो चुके हैं।

इसे भी पढ़ें: नीरव मोदी को जल्द भारत लाया जाएगा, यूनाइटेड किंगडम के गृह मंत्री ने भी प्रत्यर्पण की मंजूरी दे दी

यहां  प्रत्‍येक घंटे में लगभग 2 हजार 859 लोग कोरोना संक्रमित हो रहे हैं और हर तीन मिनट पर एक मरीज की मौत हो रही है। राज्‍य में मृतकों की कुल संख्या भी 60 हजार के पार पहुंच चुकी है। बीते 24 घंटों में यहां 503 लोगों की मौत दर्ज की गई है। दुनिया के 209 देशों में से सबसे अधिक मौतें सिर्फ महाराष्ट्र में हुई हैं।

अस्पताल में कैदियों के लिए बेड नहीं

सूत्रों के मुताबिक पिछले हफ्ते एक महिला कैदी कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी। उसे तुरंत मुंबई के जेजे अस्पताल ले जाया गया था। लेकिन वहां उसे बेड नहीं मिल पाया। बाद में उसे सेंट जॉज अस्पाल में भर्ती करवाया जा सका। महाराष्ट्र के जेलों में कोरोना का संक्रमण इसलिए बेहद तेजी से फैल रहा है क्योंकि यहां कैदियों को क्षमता से ज्यादा रखा गया है। इससे सोशल डिस्टेंसिंग जैसे बुनियादी कोरोना नियमों का पालन नहीं हो रहा है।

क्षमता से ज्यादा कैदी महाराष्ट्र की जेलों में बंद

पिछले 5 दिनों में महाराष्ट्र के जेलों में 79 कोरोना केस सामने आए हैं। मुंबई के आर्थर रोड जेल में 804 कैदियों की क्षमता है जबकि वहां 2834 कैदी इस वक्त बंद हैं। इसी तरह से ठाणे जेल में 1105 कैदियों को रखे जाने की क्षमता है जबकि यहां 3758 कैदी रखे गए हैं  तलोजा जेल में, जहां इस वक्त सचिन वाजे जैसा आरोपी बंद है, 2124 कैदियों की क्षमता है लेकिन यहां 3353 कैदी बंद हैं।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली में 26 अप्रैल तक लॉकडाउन लगाया गया, आइए जानते हैं क्या खुलेगा क्या रहेगा बंद

यानी हम महाराष्ट्र के सभी जेलों की क्षमताओं को देखें तो यहां 46 जेलों में 23217 कैदियों को रखे जाने की क्षमता है। लेकिन इन सभी जेलों में फिलहाल 34422 कैदी बंद हैं। इनमें से अधिकतर कैदी वे हैं जिन पर अलग-अलग मामलों में ट्रायल चल रहा है। इनमें से कुछ की सजा भी पूरी हो चुकी है। ऐसे में अगर जेल में कोरोना संक्रमण तेजी से फैला तो क्या हालत होगी इसका अंदाजा लगाया जा सकता है।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top