Afghanistan latest news: अफगानिस्तान (Afghanistan) पर तालिबान (Taliban) का कब्जा हो चुका है। वहां का प्रशासन तालिबान नेतृत्व को सत्ता हस्तांतरित करने के लिए बातचीत कर रहा है। इसके साथ ही अफगानिस्तान के लोगों में डर भी बढ़ता जा रहा है। अफगानिस्तान (Afghanistan) के लोग 90 के दशक में तालिबान (Taliban) राज के जुल्मों सितम को भूले नहीं है। इसलिए उसके हाथ में वास्तविक सत्ता आने से पहले किसी भी कीमत पर देश से निकल जाना चाहते हैं। इसके लिए काबुल (Kabul) एयरपोर्ट पर लोगों की जबरदस्त भीड़ लगी हुई है। अफगानिस्तान के लोगों के हालात को जाहिर करती है।ऐसी ही तस्वीर वायरल हुई हुई थी। जिसमें विमान से लटके तीन लोग ऊंचाई से गिरकर मर गए थे।
Afghanistan latest news वतन छोड़कर सुरक्षित स्थान पर जा रहे हैं लोग
युद्धग्रस्त मुल्क के अलग-अलग बॉर्डर क्रासिंग पर तालिबान के कब्जे के बाद से ही लोगों के पास बाहर निकलने के लिए कोई जमीनी रास्ता नहीं बचा है। ऐसे में काबुल एयरपोर्ट ही एकमात्र ऐसा जरिया है, जिसके रास्ते लोग वतन छोड़कर सुरक्षित स्थान पर जा सकते हैं। यही वजह है कि बड़ी संख्या में लोगों का हुजुम एयरपोर्ट की ओर बढ़ रहा है। Afghanistan latest news सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि लोगों की भारी भीड़ एयरपोर्ट की ओर भाग रही है। वहीं, कुछ वीडियो में देखा गया है कि लोग एक-दूसरे पर चढ़ते हुए विमान तक जाने का प्रयास कर रहे हैं। इसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि काबुल में वर्तमान हालात कैसे हैं।
वायरल हो रही है प्लेन के अंदर की तस्वीर
अब उसी प्लेन के अंदर की एक तस्वीर खुव वायरल हो रही है। जिसे देखकर अफगानिस्तान (Afghanistan) की विभीषिका का सहज अंदाजा लगाया जा सकता है। एक वायरल तस्वीर में अमेरिकी (America) वायु सेना के सी-17 ग्लोबमास्टर (C-17 Globemaster) की अंदर की तस्वीर दिख रही है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस विमान में 134 लोगों के बैठने की ही सीटें होती हैं। हालांकि एयरपोर्ट पर जैसे ही विमान का गेट खुला। उसमें धड़ाधड़ 800 लोग भर गए। अंदर घुसे लोग किसी भी कीमत पर बाहर निकलने को तैयार नहीं था। उनका कहना था कि अफगानिस्तान में रुके तो तालिबानी उन्हें मार देंगे।
800 लोगों में 650 अफगानी नागरिक थे
आखिर में प्लेन के क्रू ने दुस्साहिक फैसला लिया। उन्होंने 800 लोगों के साथ ही प्लेन (C-17 Globemaster) को उड़ाने का फैसला किया। इसके लिए सीटें निकाल दी गई। जिसके बाद लोग प्लेन की फर्श पर बैठ गए।अधिकारियों के मुताबिक प्लेन में भरे 800 लोगों में से 650 अफगानी (Afghanistan) नागरिक थे। इसके बाद उन लोगों को सुरक्षित अमेरिका (America) ले जाया गया। इस बारे में अमेरिकी वायु सेना की ओर से कोई औपचारिक बयान नहीं आया है। हालांकि माना जा रहा है कि इतनी बड़ी संख्या में लोगों को निकालने का यह एक रिकॉर्ड हो सकता है।
इसे भी पढ़ें: Indian railway latest news: IRCTC ने महिलाओं को दिया रक्षाबंधन का शानदार तोहफा, आज से यह ऑफर शुरू यहां देखें पूरी जानकारी
दूसरी ओर, तालिबान के प्रवक्ता सुहैल शाहीन (Suhail Shahin) ने कहा, चरमपंथी संगठन अफगानिस्तान में ‘खुली, समावेशी इस्लामी सरकार’ बनाने के मकसद से वार्ता कर रहा है। शाहीन ने तालिबान के कुछ ही दिनों में देश के अधिकांश हिस्से पर कब्जा कर लेने और राजधानी काबुल में घुस जाने के बाद यह बात कही है। इससे पहले, तालिबान के एक अधिकारी ने कहा था कि संगठन राष्ट्रपति भवन से एक नयी सरकार की घोषणा करेगा लेकिन वह योजना फिलहाल टलती दिख रही है।