अमेरिका में हुई गोलीबारी में टेक्सास राज्य की एक युवती की मौत हो गई। एक हमलावर टेक्सास के डलास के उपनगरीय इलाके एलन मॉल ( Allen Mall ) में घुस गया और अंधाधुंध गोलियां चला दीं। फायरिंग में आरोपी समेत नौ लोगों की मौत हो गई थी। फायरिंग में सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें हैदराबाद के कोट्टापेट की तातीकोंडा ऐश्वर्या भी शामिल हैं।
वह गंभीर रूप से घायल हो गई और पुलिस द्वारा उसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन इलाज के दौरान ऐश्वर्या की मौत हो गई। रंगारेड्डी डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के जज तातीकोंडा नरसीरेड्डी की बेटी ऐश्वर्या कुछ साल पहले उच्च शिक्षा के लिए टेक्सास गई थीं। ऐश्वर्या के निधन की पुष्टि अमेरिका के तेलुगू समुदाय और उनके परिवार के सदस्यों ने की। उसके शव को हैदराबाद लाने के प्रयास किए जा रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: Garmi ki Chutti par Nibandh | गर्मी की छुट्टी पर निबंध लिखे बहुत ही सरल भाषा में (Summer Vacation Essay in Hindi)
एलन मॉल में हुई गोलीबारी में एक सुरक्षा गार्ड की भी मौत हो गई। हमलावर ने मॉल में घुसने से पहले एक पुलिस अधिकारी की भी गोली मारकर हत्या कर दी। लेकिन पुलिस मौके पर पहुंच गई और पहले से फायरिंग कर रहे संदिग्ध को गोली मार दी। पुलिस ने कहा कि जिस समय गोलीबारी हुई उस समय सैकड़ों लोग मॉल के अंदर थे।
फायरिंग की घटना के बाद पुलिस तुरंत एक्शन में आ गई और उसने बताया कि बंदूकधारी को मार गिराया गया है, ऐसी संभावना है कि उसने अकेले ही फायरिंग की घटना को अंजाम दिया था। हालांकि पुलिस की ओर से मारे गए लोगों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।
डलास के अस्पताल का कहना है कि हमले में घायल 5 साल के एक बच्चे का इलाज चल रहा है। फायरिंग में घायल 7 लोगों का इलाज जारी है जिसमें से 3 की हालात नाजुक बताई जा रही है।दूसरी ओर, एलेन दमकल विभाग के प्रमुख जोनाथन बॉयड ने बताया कि फायरिंग करने वाले समेत 7 लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई थी, जबकि दो की मौत बाद में हो गई।