AQI Full Form in Hindi | जानिए क्या होता है Air Quality Index और कैसे करता है काम, जानें सब कुछ डिटेल में

दिल्ली में दिवाली से पहले हवा में जहरीले तत्व फिर घुलने लगे हैं। यानि हवा में शुद्धता का स्तर खराब हो रहा है। माना जा रहा है कि एनसीआर और दिल्ली में हवा और जहरीली हो सकती है। इससे तमाम बीमारियां पैदा हो सकती हैं। हवा की क्वलिटी के स्तर को मापने के लिए एयर क्वालिटी इंडेक्स यानि का AQI का इस्तेमाल किया जाता है। साथ ही ये भी जानें कि हवा में जहरीले तत्वों के घुलने के लिए PM10 और PM2.5 का मतलब क्या होता है। इससे आपको वायु प्रदूषण की स्थिति समझने में मदद मिलेगी।

फिलहाल दिल्ली में हवा की गुणवत्ता का स्तर AQI यानि एयर क्वालिटी इंडेक्स के अनुसार 300 के पार चला गया है। हालांकि इसके और ऊपर जाने की आशंका जताई जा रही है।पिछले साल दीवाली के आसपास ये लेवल 900 तक पहुंच गया था, जो बहुत ही खतरनाक माना जाता है। दिल्ली के अलग अलग इलाकों में AQI मापने के यंत्र लगे हुए हैं।

एक्यूआई क्या होता है और ये कैसे  काम करता है – AQI Full Form in Hindi

AQI Full Form in Hindi

Air Quality Index या फिर हिंदी में कहें तो वायु गुणवत्ता सूचकांक, यह दरअसल एक नंबर होता है जिसके जरिए हवा का गुणवत्ता पता लगाया जाता है। इसके जरिए भविष्य में होने वाले प्रदूषण के स्तर का भी पता लगाया जाता है।

हर देश का Air Quality Index वहां मिलने वाले प्रदूषण कारकों के आधार पर अलग अलग होता है। भारत में एक्यूआई को मिनिस्ट्री ऑफ एनवायरोमेंट, फॉरेस्ट और क्लाइमेट चेंज ने लॉन्च किया। इसे ‘एक संख्या, एक रंग, एक विवरण’ के आधार पर लॉन्च किया गया था। दरअसल देश में अभी बहुत बड़ी आबादी है जो शिक्षित नहीं है, इस लिए उन्हें प्रदूषण की गंभीरता को समझाने के लिए इसमें रंगों को भी शामिल किया गया।

AQI को कितनी कैटेगरी में बांटा गया है?

  • देश में AQI को स्तर और रीडिंग के हिसाब से 06 कैटेगरी में बांटा गया है।
  •  0-50 के बीच AQI का मतलब अच्छा यानि वायु शुद्ध है।
  • 51-100 के बीच मतलब वायु की शुद्धता संतोषजनक
  •  101-200 के बीच ‘मध्यम
  • 201-300 के बीच ‘खराब’
  • 301-400 के बीच बेहद खराब
  •  401 से 500 के बीच गंभीर श्रेणी

देश में प्रदूषण के कितने कारक तय किए गए हैं?

AQI को 08 प्रदूषण कारकों के आधार पर तय करते हैं। ये PM10, PM 2.5, NO2, SO2, CO2, O3, और NH3 Pb होते हैं। 24 घंटे में इन कारकों की मात्रा ही हवा की गुणवत्ता तय करती है।

AQI में NO2, SO2, CO2, O3 और NH3 क्या होते हैं?

  • SO2 का मतलब सल्फर ऑक्साइड, ये कोयले और तेल के जलने उत्सर्जित होती है, जो हमारे शहरों में प्रचुर मात्रा में है।
  • CO2 यानि कार्बन ऑक्साइड रंगीन होता है, इसमें गंध होती है, ये जहरीला होता है। प्राकृतिक गैस, कोयला या लकड़ी जैसे ईंधन के अधूरे जलने से उत्पन्न होता है। गाड़ियों से होने वाला उत्सर्जन कार्बन ऑक्साइड का एक प्रमुख स्रोत है।
  • NO2 का मतलब नाइट्रोजन ऑक्साइड, जो उच्च ताप पर दहन से पैदा होती है। इसे निचली हवा की धुंध या ऊपर भूरे रंग के रूप में देखी जा सकती है।
  • NH3 कृषि प्रक्रिया से उत्सर्जित अमोनिया है साथ ही इसकी गैस कूड़े, सीवेज और औद्योगिक प्रक्रिया से उभरने वाली गंध से भी उत्सर्जित होती है।
  • O3 मतलब ओजोन का उत्सर्जन होता हैं।

FAQ

Q: Aqi कितना अच्छा होता है?

Ans: जैसे अगर एक्यूआई 0 से 50 के बीच रहे तो इसे अच्छा माना जाएगा।

Q: Aqi का मतलब क्या होता है?

Ans: एयर क्वालिटी इंडेक्स हवा की जानकारी देता है। इसमें बताया जाता है कि हवा में किन गैसों की कितनी मात्रा घुली हुई है।

Q: AQI Full Form 

Ans: Air Quality Index