बिहार डीजल अनुदान योजना बिहार सरकार द्वारा इस योजना का आयोजन राज्य के किसानो को कृषि कार्य में मदद करने के लिए किया गया है। राज्य सरकार की Bihar Diesel Anudan Yojana in Hindi किसानो को डीज़ल पर सब्सिडी दी जाएगी। डीज़ल पम्प सेट से खेतो में खरीफ की फसल की सिंचाई करने वाले किसानो को इस योजना का लाभ प्राप्त होगा। किसानों को पहले 40 रूपए प्रति लीटर के हिसाब से सब्सिडी दी जाती थी जिसे अब 50 रूपए प्रति लीटर कर दिया गया है। योजना को राज्य सरकार के द्वारा इसलिए जारी किया गया है की किसानो को बारिश न होने की वजह से पानी की समस्या से जूझना पड़ता था जिससे की खरीफ की फसलों की सिंचाई नहीं हो पा रही थी। जिसके फसल बर्बाद हो रही थी किसानों की इस परेशानी के लिए राज्य सरकार ने Bihar Diesel Anudan Yojana 2021 को शुरू किया है।
डीजल अनुदान योजना बिहार 2021 ऑनलाइन पंजीकरण | Bihar Diesel Anudan Yojana Registration Form | किसान डीज़ल अनुसान सब्सिडी स्कीम | कृषि विभाग बिहार सरकार डीजल अनुदान फॉर्म
Table of Contents
Bihar Diesel Anudan Yojana 2021 बिहार डीजल अनुदान योजना क्या है?
इस योजना के तहत सरकार द्वारा किसान को खरीफ फसलों हेतु डीजल पम्प सेट से सिंचाई के लिए अनुदान राशि प्रदान की जाएगी । इस योजना के तहत बिहार के सभी किसानो को लाभ पहुंचाया जायेगा । इस Bihar Diesel Anudan Yojana 2021 के अंतर्गत राज्य के किसानो को धान की चार सिंचाई पर प्रति एकड़ के हिसाब से 400 रूपये डीजल सब्सिडी के रूप मे दिया जाएगा। (On the four irrigations of paddy, Rs 400 per acre will be given as diesel subsidy) । इसी तरह मक्का की दोनों फसलों पर सब्सिडी दी जाएगी। अन्य खरीफ फसलों में दलहन, तेलहन, मौसमी सब्जियां, औषधीय एवं सुगंधित पौधे की तीन सिंचाई के लिए डीजल अनुदान दिया जाएगा। इस योजना के तहत पहले कृषि कार्य के लिए प्रति यूनिट बिजली दर 96 पैसे थी। जिसे राज्य सरकार ने घटाकर 75 पैसा कर दिया है। यह दर निजी और सरकारी सभी तरह की ट्यूबबेल पर लागू होगी।
इसे भी पढ़ें: Mutual Fund kya hai in Hindi | म्यूचुअल फंड क्या है और इसके फायदे | म्यूचुअल फंड में निवेश कैसे करें
बिहार डीजल अनुदान योजना
योजना का नाम | बिहार डीजल अनुदान योजना 2021 |
योजना की शुरुआत | बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा |
लाभार्थी | राज्य के सभी किसान |
आवेदन | ऑनलाइन |
उद्देश्य | किसानों को डीजल पर अनुदान देना |
लाभ | किसानो की कृषि कार्य में आर्थिक मदद |
विभाग | कृषि विभाग |
आधिकारिक वेबसाइट | http://dbtagriculture.bihar.gov.in |
बिहार डीज़ल अनुदान योजना के मुख्य तथ्य (Bihar Kisan diesel anudan registration)
- इस योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा दिया जाने वाला अनुदान गेहू की 3 सिचाई के लिए अधिकतम 1200 रूपये प्रति एकड़ एवं अन्य रबी फसलों के अंतर्गत दलहनी तिलहनी मौसमी सब्ज़ी ओषधिया एवं सुगंधित पौधे हेतु 2 सिचाई के लिए अधिकतम 800 रूपये प्रति एकड़ की दर से दिया जायेगा।
- इस योजना का लाभ केवल बिहार राज्य के ऑनलाइन पंजीकृत किसानो को ही प्रदान किया जायेगा।
- राज्य के लोग इस योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन कर सकते है और साथ ही अपने नज़दीकी कॉमन सर्विस सेंटर /सहेज/वसुधा केंद्र के माध्यम से भी ऑफलाइन आवेदन कर सकते है।
- आवेदन के दौरान आपके द्वारा दी गयी बैंक जानकारी आधार से लिंक होनी अनिवार्य है।
- डीज़ल अनुदान योजना का लाभ किसान 3 श्रेणियों में से किसी भी एक श्रेणी के माध्यम से ले सकता है जैसे
- पहली श्रेणी स्वयं- इस श्रेणी में किसान को थाना नंबर,खसरा नम्बर,खाता नंबर कुल सिंचित भूमि और अगल-बगल के दो किसानो के नाम भरने होंगे तथा डीज़ल रसीद अपलोड करनी होगी।
- दूसरी श्रेणी बटाईदार- इस बटाईदार श्रेणी में आपको सत्यापित दस्तावेजों के साथ थाना नंबर,खसरा नम्बर,खाता नंबर कुल सिंचित भूमि और अगल-बगल के दो किसानो के नाम भरने होंगे तथा डीज़ल रसीद अपलोड करनी होगी।
- तृतीया श्रेणी स्वयं + बटाईदार- स्वयं बटाईदार श्रेणी में भी आपको ऊपर दिए गए दस्तावेज ही इअपलोड करने होंगे।
Diesel Anudan Scheme Bihar 2021 बिहार डीजल अनुदान योजना के लाभ
- बिहार सरकार द्वारा राज्य के किसानों के लिए मुख्यमंत्री डीजल अनुदान योजना का संचालन किया गया है ।
- इस विहार डीजल अनुदान योजना 2021 के तहत राज्य के किसानो को डीजल अनुदान कि राशि 50 रूपये प्रति लीटर प्रदान की जाएगी ।
- बिहार सरकार द्वारा इस योजना के तहत राज्य के सभी किसानो को इस योजना का लाभ प्रदान किया जायेगा ।
- Diesel Anudan Scheme Bihar 2021 के अंतर्गत बिजली विभाग ट्रांसफार्मर खराब होने की सुचना मिलने के 72 की जगह 48 घंटे के भीतर नया ट्रान्सफर लगाया जायेगा ।
- इस योजना के तहत धान की चार सिंचाई पर किसानों को प्रति एकड़ के हिसाब से 400 रूपये डीजल सब्सिडी के रूप मे की जाएगी ।
- किसानो को मक्का की दोनों फसलों में सब्सिडी दी जाएगी।
- बिहार डीज़ल अनुदान योजना खरीफ जैसी फसलों के लिए है जैसे ,तिलहन दलहन मौसमी सब्जियाँ, सुगन्धित तथा औषधीय पौधों के तीन सिंचाई पर किसानो को योजना का लाभ प्राप्त होगा।
- इस योजना के तहत पंजीकृत किसानों को दिए जाने वाले डीजल अनुदान की राशि सीधे लाभार्थी के आधार कार्ड से जुड़े बैंक खाते में स्थानांतरित कर दी जाएगी।
डीजल अनुदान योजना 2021 के लिए दस्तावेज़ (पात्रता )
- आवेदक बिहार राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए ।
- आवेदक का आधार कार्ड
- पहचान पत्र
- आवासीय प्रमाण पत्र
- बैंक खाता पासबुक
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
- किसान कृषि प्रमाण पत्र
- डीजल विक्रेता की रसीद
बिहार डीजल अनुदान योजना 2021 में आवेदन कैसे करे ? (Diesel anudan online apply Bihar)
राज्य के इच्छुक लाभार्थी इस योजना के तहत लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदन करना चाहते है तो वह इस तरह अपना आवेदन कर सकते हैं।
First Step
- सर्वप्रथम आवेदन को कृषि विभाग की official website पर जाना होगा ।
- ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा ।
- इस होम पेज पर आपको ऑनलाइन आवेदन करे का विकल्प दिखाई देगा आपको उस पर क्लिक करना होगा।
- उसके बाद फिर इस विकल्प में आपको” डीजल खरीद अनुदान 2019-20″ का विकल्प दिखाई देगा। आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा
- क्लिक करने के बाद आपके सामने आगे का पेज खुल जायेगा ।
- इस पेज पर आपको कुछ महत्वपूर्ण जानकारी जैसे अनुदान का प्रकार ,पंजीकरण दर्ज करे आदि से जुड़ी जानाकरी भरनी होगी ।
- अगर किसान पंजीकरण नहीं है तो आप इस वेबसाइट से किसान पंजीकरण कर सकते है ।
- इसके बाद आपके समाने एक निर्देश आएगा ।अगर आप बटाईदार एवं स्वयं बटाईदार स्थिति के आवेदन करेंगे।तो आपको नीचे फॉर्म डाउनलोड के लिंक पर क्लिक करके फॉर्म डाउनलोड करना होगा ।
- ये फॉर्म आपको भरकर स्कैन करके अपलोड करना होगा ।अगरआप बटाईदार है तो ।
- इसके बाद आपको नीचे Close के बटन पर क्लिक कर दे ।सभी जानकरी भरने के बाद आपको Search के बटन पर क्लिक करना होगा इसके बाद नीचे आपकी जानकारी आ जाएगी ।
Second Step
- इसके बाद नीचे आपको महत्वपूर्ण सूचना के अंतर्गत डीजल अनुदान आवेदन की रसीद 1 -06 -2019 से 30 -10 – 2019 तक की ही मान्य होगी ।
- यह रसीद आपको कम्पूटराइज़ ही अपलोड करनी होगी ।
- इसके बाद आपको नीचे पूछी गयी सभी जानकारी जैसे जमीन विवरण जिसमे आपकी किसान के प्रकार के स्वयं का ही चयन करना होगा ।
- फिर डीज़ल क्रय का विवरण और अनिवार्य दस्तावेज़ों के भरे में भरना होगा ।
- सभी जानकारी भरने के बाद आपको Validate के बटन पर क्लिक करना होगा ।इसके बाद अपनी डीज़ल रसीद को अपलोड कर दे ।
- फिर आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा ।इसके पश्चात आप अपना आवेदन फॉर्म प्रिंट कर सकते है ।
बिहार डीज़ल अनुदान आवेदन स्टेटस ऐसे चेक करें
- बिहार डीज़ल अनुदान योजना का स्टेटस चेक करने के लिए आवेदक को आधिकारिक वेबसाइट फरजाना होगा।
- अब यहां होम पेज पर आवदेन की स्थिति / आवेदन प्रिंट के विकल्प पर क्लिक करना है।
- इन सभी योजनाओं की लिस्ट में से “डीजल अनुदान आवेदन प्रिंट करें” पर क्लिक करें।
- अब आपको यहां अपनी पंजीकरण संख्या दर्ज करके सर्च के बटन में क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपके कंप्यूटर में डीजल अनुदान आवेदन का स्टेटस दिखने लगेगा इसको आप प्रिंट भी कर सकते हैं।
- पावती प्रिंट करने के लिए प्रिंट के आइकन पर क्लिक करें अब आपकी पावती आ जाएगी इसे प्रिंट कर लें।
निष्कर्ष (Conclusion)
दोस्तों आज हमने अपने इस आर्टिकल के द्वारा बिहार डीजल अनुदान योजना 2021 से जुड़ी तमाम जानकारी प्रदान की है। दोस्तों आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा यदि आपको हमारे इस आर्टिकल में दी गई तमाम जानकारी पसंद आई हो तो आप हमारी वेबसाइट पर विजिट करते रहे ताकि हम आपको ऐसी योजनाओं के अपडेट्स देते रहें। हमारा ये आर्टिकल पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद|
FAQ
Q: बिहार डीज़ल अनुदान योजना की शुरुआत किसने की ?
Ans: बिहार डीज़ल अनुदान योजना की शुरुआत बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने की है।
Q: बिहार डीजल अनुदान योजना का मुख्य उद्देश्य क्या है ?
Ans: इस योजना का मुख्य उद्देश्य है किसानों को कृषि कार्य में मदद करना।
Q: बिहार डीजल अनुदान योजना का मुख्य उद्देश्य क्या है ?
Ans: योजना का मुख्य उद्देश्य है किसानों को कृषि कार्य में मदद करना।
Q: बिहार डीजल अनुदान योजना किस राज्य से संबंधित है ?
Ans: बिहार राज्य से संबंधित है।
Q: बिहार डीज़ल अनुदान योजना का क्या लाभ है ?
Ans: बिहार डीज़ल अनुदान योजना का लाभ है किसानो को कृषि कार्य में आर्थिक रूप से सहायता।
Ans: योजना में किसानो को 50 रूपए प्रति लीटर की सब्सिडी दी जाती है।