Hyundai IONIQ 5 काफी आधुनिक डिजाइन पर भारत में जल्द होगा लॉन्च | ‘हुंडई आयोनिक 5’ 1 चार्ज में चलेगी लगभग 500 KM

Hyundai Motor India भारत की कुछ प्रमुख वाहन निर्माताओं में शामिल है जो देश में पूरी तरह इलेक्ट्रिक कारें बेच रही है। जहां कंपनी की Kona Electric बेहतर प्रदर्शन कर रही है, वहीं अब हुंडई भारत में कई नई इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च करने का प्लान बना रही है। कंपनी की ओर से हमारे बाजार में अगली इलेक्ट्रिक कार Hyundai IONIQ 5 हो सकती है जिसका टैस्ट मॉडल हाल में तमिलनाडु के चेन्नई में देखा गया है। फिलहाल ये नहीं पता कि कार भारत में कब लॉन्च होगी, लेकिन भारत में इसका परीक्षण अच्छे संकेत लेकर आया है।

Hyundai IONIQ 5 का फीचर्स काफी आधुनिक डिजाइन

Hyundai IONIQ 5

  • हुंडई आयोनिक 5 का ग्लोबल डेब्यू फरवरी 2021 में हुआ है और इसे काफी आधुनिक डिजाइन पर बनाया गया है।
  • पैनी लाइन्स और छिपे हुए एलईडी टेललैंप्स इसे काफी आकर्षक लुक देते हैं।
  • फोटो में SUV का अगला हिस्सा देखने को नहीं मिला है। इलेक्ट्रिक SUV ऑटो फ्लश डोर हैंडल और दमदार कैरेक्टर लाइन्स के साथ नजर आई है।
  • इसके केबिन में काफी जगह मिली है और इसकी अगली सीट्स को 140 मिमी तक पीछे झुकाया जा सकता है।
  • SUV के केबिन में कई सारी जगहों पर रिसाइकिल किया हुआ सामान लगाया गया है।

इसे भी पढ़ें: रेजांग ला मे राजनाथ ने किया युद्ध स्मारक का उदघाटन | जानिए रेजांग ला की लड़ाई का इतिहास

हुंडई आयोनिक 5 BEV आर्किटैक्चर पर बनाया गया

आयोनिक 5 को हुंडई मोटर ग्रुप के BEV आर्किटैक्चर पर बनाया गया है जिसे इलेक्ट्रिक ग्लोबल मॉड्युलर प्लैटफॉर्म नाम दिया गया है। SUV के साथ बैटरी के लिए दो विकल्प दिए गए हैं, या तो 58 किलोवाट या फिर 72.6 किलोवाट। इसके अलावा मोटर के लिए भी दो विकल्प हैं, एक सिंगल मोटर जो पिछले हिस्से में लगी होगी और दूसरा दोनों ओर लगाई गई दो मोटर्स। दोनों ओर मोटर वाले मॉडल के साथ इलेक्ट्रिक ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम भी दिया गया है जो कुल 225 किलोवाट या 301 बीएचपी ताकत और 605 एनएम पीक टॉर्क बनाता है। एक बार चार्ज करने पर इसे 481 किमी तक चलाया जा सकता है और इसकी टॉप स्पीड 185 किमी/घंटा है।