Bro Movie Review: पवन कल्याण और साई धर्म तेज की फिल्म ‘Bro’ आज रिलीज हुई है। ये फिल्म समुथिरकानी (Samuthirakani) के निर्देशन में बनी तमिल फिल्म ‘Vinodhaya Sitham’ की रीमेक है। जिसमे समुथिरकानी (Samuthirakani) ने ही मुख्य भूमिका निभाई थी।
फिल्म Bro इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। मल्टीस्टारर इस फिल्म में रियल लाइफ के चाचा- भतीजे ने एक साथ अभिनय किया है। फिल्म में तमिल अभिनेता साई धरम तेज ने मार्क का रोल निभाया है, जबकि पवन कल्याण समय के देवता के किरदार में नजर आए हैं। फिल्म ‘ Bro’ के कुछ गाने, और ट्रेलर पहले ही रिलीज कर दिया गया था जो दर्शकों को बेहद पसंद आया था अब आज यह फिल्म रिलीज हुई है। इस फिल्म का रिव्यू कैसा है ये हम इस पोस्ट में आगे जानेंगे। इससे पहले आइए जानते है फिल्म की कहानी के बारे में –
‘Bro ‘ फिल्म की कहानी
जाने-माने तमिल डायरेक्टर समुथिरकानी (Samuthirakani) के निर्देशन में बनी फिल्म ‘ Bro ‘ की कहानी को भी इन्होंने ही लिखा है। जैसा कि हमने पहले ही बताया कि फिल्म की ओरिजिनल वर्जन ‘Vinodhaya Sitham’ भी इन्हीं के निर्देशन में बनी थी, जिसमें उन्होंने मुख्य भूमिका निभाई थी यह फिल्म साल 2021 में रिलीज हुई थी। अब इसका तेलुगू रिमेक आज रिलीज हुआ है।
फिल्म की कहानी मार्क (साई धरम तेज) के इर्द-गिर्द घूमती है। मार्क एक ऐसा इंसान है जो अपने समय को महत्व देता है और अपने परिवार के सदस्यों को जीवन की हर सुख सुविधा देने के लिए कड़ी मेहनत करता है। वो अपने परिवार का मुखिया है जो सबका ख्याल रखता है। उसके पास किसी और चीज के लिए वक्त नहीं है। एक बार मार्क खुद को एक ऐसी जगह पाता है, जहां पर मृत्यु उसके बेहद करीब है, तभी उसकी मुलाकात समय (पवन कल्याण) से होती है। समय (पवन कल्याण) के साथ अपनी यात्रा के दौरान मार्क अपने जीवन परिवार के बारे में बहुमूल्य सबक सीखता है। इस फिल्म की कहानी समय और जीवन के मूल्य के बारे में है।
इसे भी पढ़ें: पीरियड मिस होने के 10 दिन बाद भी नेगेटिव आए तो क्या करें, जाने इसके चौंकाने वाले कारण
Bro Movie Review in hindi
BRO फिल्म की कहानी समय और जीवन के मूल्य के बारे में है। पूरी फिल्म का सेंटर ऑफ़ अट्रैक्शन फिल्म के दो मुख्य किरदार मार्क (साई धर्म तेज) और समय (पवन कल्याण) हैं। फिल्म में इनकी केमिस्ट्री अच्छी दिखी है, और फिल्म के 90प्रतिशत भाग में ये दोनों साथ साथ ही दिखे हैं। तुलनात्मक रूप से देखा जाए तो इसके ओरिजिनल तमिल वर्जन से अधिक इमोशन इस फिल्म में देखने को मिले हैं। पूरी फिल्म में पवन कल्याण के कई हिट गाने दर्शकों की पुरानी पुरानी यादों को ताजा करने के लिए काफी है।
फिल्म का पहला भाग मनोरंजन से भी भरपूर है, जिसमें दर्शक मनोरंजन के साथ एक्शन का लुफ्त उठा सकेंगे। जैसे-जैसे फिल्म अगले भाग की तरफ बढ़ी है यह और भी अधिक इमोशनल और फिल्म के दो मुख्य पात्रों की तरफ सेंट्रलाइज्ड होती गई है। फिल्म ‘ Bro ‘ में सभी कलाकारों ने अपने किरदार के साथ पूरी ईमानदारी दिखाई है।
फिल्म में पवन कल्याण समय के देवता के किरदार में नजर आ रहे हैं जो, उनके अब तक निभाए गए सभी किरदारों में सबसे अधिक वर्सेटाइल है। इससे पहले वो फिल्म गोपाला गोपाला में भगवान कृष्ण की भूमिका निभा चुके हैं। इन्होंने अपने किरदार को बखूबी निभाया है। वहीं अगर बात करें फिल्म में मार्क का किरदार निभाने वाले अभिनेता साई धर्म तेज की तो उन्होंने इस फिल्म में अपने किरदार में जान डाल दी है। उन्होंने अपने रोल में सभी इमोशंस को शिद्दत के साथ बरकरार रखा है।
अंत में सिर्फ इतना कहना चाहेंगे कि फिल्म ‘Bro’ एक मनोरंजन से भरपूर फिल्म है, जिसकी कहानी जैसे जैसे आगे बढ़ती है आधुनिक जीवन के संबंध में एक मजबूत संदेश देती है। यह फिल्म हर किसी को देखने लायक है और यह पूरी मनोरंजन से भरपूर फिल्म है।