वाशिंगटन: यूएस फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप पति डोनाल्ड ट्रम के उस इनर सर्कल के अन्य सदस्यों में शामिल हो गई है। जो चाहते हैं कि ट्रंप अपनी हार को स्वीकार करेे। ट्रंप अपनी इस चुनाव में करारी हार को स्वीकार करने के लिए तैयार ही नहीं है। उन्होंने वाइडेन पर चुनाव की हेराफेरी तक का आरोप लगा दिया है। डोनाल्ड के इस अड़ियल रुप को देख अब उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप और उनके बीच रिश्ते में दरार पैदा हो रही है। जानकारी के अनुसार दावा किया गया है कि वह राष्ट्रपति चुनाव में हार के बाद अब डोनाल्ड ट्रंप का साथ छोड़ सकती है।
सूत्रों के हवाले से पता चला है कि ट्रंप के दामाद और उनके वरिष्ठ सलाहकार जैरेड कुशनर ने चुनाव परिणाम को लेकर ट्रंप से बात की उन्होंने ट्रंप को समझाया कि उन्हें मामले को ज्यादा खींचने की वजह अपनी हार उसको स्वीकार करना चाहिए। उनकी पत्नी मेलानिया ने भी उन्हें खूब समझाया पर वह सब की बातों को अनसुना कर रहे हैं।
वह अपनी हार को स्वीकार करने को तैयारी ही नहीं है। ट्रम का कहना है कि चुनाव परिणाम में धांधली हुई है। वह कानूनी विकल्पों के सहारे इस लड़ाई को लड़ेगा। इस मामले में उनके बेटे उनका साथ दे रहे हैं। उनकी बेटी इवांका ट्रंप की पिता की अड़ियल रुख से परेशान है। चुनाव नतीजो को लेकर परिवार दो भागों में विभाजित हो गया है।
पत्नी छोड़ रही है साथ
डोनाल्ड ट्रंप पर दोहोरी गाज गिरी है। एक तरफ वे राष्ट्रपति चुनाव हार चुके हैं, वहीं उनकी पत्नी मेलानिया भी तलाक देने जा रही हैं। मेलानिया ट्रंप की शादी 22 जनवरी 2005 में हुई थी। दोनों के 15 साल पुराना रिश्ते अब टूटने के कगार पर है। व्हाइट हाउस के एक पूर्व सहयोगी ने दावा किया कि 15 साल पुराने शादी के बंधन में दरार पड़ चुकी है।
ट्रंप के वाइट हाउस के बाहर निकलते ही उन्हें तलाक दे देगी। मेलानिया ट्रंप के पूर्व सहयोगी स्टेफनी बोल्कॉफ ने दावा किया है कि मेलानिया शादी के बाद से समझौते को लेकर ट्रंप से बातचीत कर रही है। उनकी ओर से बेटे बैरन के साथ ट्रंप की संपत्ति में बराबर का हिस्सा मांग रही है। उनका कहना है कि व्हाइट हाउस में मेलानिया के बेडरूम भी अलग-अलग है। वैसे दोनो से पूछा गया तो वह दोनों अपने रिश्ते को बेहतर बता रहे हैं।