Doorstep Diesel Delivery 2022 | अब घर बैठे मंगवा सकते हैं होम डिलीवरी डीजल | जानिए फ्यूल हमसफर ऐप क्या है

Doorstep Diesel Delivery 2022: अगर आपके पास डीजल से चलने वाली गाड़ी है, तो आपके लिए अच्छी खबर है। अब आप घर बैठे डीजल मंगा सकते हैं। दरअसल, सरकारी तेल कंपनी भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) ने डीजल की डोरस्टेप डिलीवरी (Doorstep Delivery Of Diesel) के लिए हमसफर इंडिया (Humsafar India) के साथ हाथ मिलाया है। इसके बाद गाड़ी में तेल खत्म हो जाने पर आपको पेट्रोल पंप पर जाने की जरूरत नहीं है। आइए जानते हैं डीजल की डोर स्टेप डिलीवरी  सर्विस के बारे में

फ्यूल हमसफर ऐप क्या है (Fuel Humsafar App kya hai in Hindi)

Doorstep Diesel Delivery 2022इंडियन ऑयल ने अपनी तरह की इस ख़ास डिलीवरी सेवा के लिए हमसफ़र स्टार्टअप की सेवा लेने का फैसला किया है। डीजल डिलीवरी के लिए हमसफ़र इंडिया ने एक मोबाइल ऐप डेवलप किया है जिसका नाम है फ्यूल हमसफ़र। हमसफर इंडिया की संस्थापक और निदेशक सान्या गोयल ने बताया कि डीजल के आसान आर्डर और ट्रैकिंग के लिए फ्यूल हमसफ़र ऐप में तकनीक का सर्वश्रेष्ठ उपयोग किया गया है। इस ऐप से अब डीजल की डिलीवरी और ट्रैकिंग करना दोनों ही बहुत सहज होगा।

इसे भी पढ़ें: Dilli Ki Yogashala program 2022 | दिल्ली की योगशाला कार्यक्रम क्या है | दिल्ली की योगशाला कार्यक्रम में रजिस्ट्रेशन कैसे करवाएं

घर बैठे मिलेगी डीजल की डोरस्टेप डिलीवरी सुविधा (Doorstep Diesel Delivery 2022 Benefits) 

  • बता दें, जेरीकैन में डोरस्टेप डीजल डिलीवरी (Doorstep Diesel Delivery Benefits) की सुविधा दी जा रही है, जिसका टाइटल सफर 20 (Safar20) है।
  • आपको बता दें कि डोरस्टेप डिलीवरी की सुविधा 20 लीटर से कम डीजल की मांग करने वाले ग्राहकों के लिए है।
  • इससे छोटे उद्योगों, मॉल, अस्पतालों, बैंकों, निर्माण स्थलों, किसानों, मोबाइल टावरों, शिक्षा संस्थानों के साथ-साथ छोटे उद्योगों को फायदा मिलेगा।
  • डोरस्टेप डीजल की थोक सप्लाई कुछ समय पहले ही शुरू हो चुकी है।

डीजल की डोरस्टेप डिलीवरी सुविधा को फ्यूल हमसफर ऐप से कर सकते हैं बुक ( Fuel Humsafar App)

  • दिल्ली के स्टार्टअप हमसफर इंडिया का मोबाइल ऐप है “फ्यूल हमसफर”।
  • फ्यूल हमसफर ऐप (Fuel Humsafar App use for Diesel door step delivery) से फिलहाल पंजाब के पटियाला और नए जिले मलेरकोटला में 20 लीटर के जेरी कैन में डीजल की डिलीवरी शुरू कर दी है।
  • कंपनी ने फिलहाल ये सर्विस उन ग्राहकों के लिए है शुरू की है, जिन्हें एक बार में ज्यादा से ज्यादा 20 लीटर तक डीजल चाहिए।
  • कंपनी की ये सुविधा उत्तर प्रदेश, हरियाणा, महाराष्ट्र, असम, केरल, गुजरात, गोवा और नोएडा, दिल्ली, फरीदाबाद और गाजियाबाद सहित राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में शुरू कर चुकी है।

इसे भी पढ़ें: बिहार रोजगार मेला 2022 में रजिस्ट्रेशन कैसे करें | Bihar Rojgar Mela Registration 2022

डीजल की डोरस्टेप डिलीवरी सुविधा इन राज्यों में भी होगी लॉन्च

  • इसके साथ ही BPCL ने हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी इस 20 लीटर जेरीकैन सेवा को लॉन्च करने की योजना बनाई है।
  • दरअसल इन राज्यों में ज्यादातर रिजॉर्ट, होटल, उद्योग और फार्म पहाड़ी पर दूरदराज के इलाकों में हैं और पंप की कमी है।
  • ऐसे में मोटरसाइकिल पर दी जाने वाली यह सेवा इन राज्यों में पर्यटकों के लिए बहुत मददगार साबित होगी।
  • डोरस्टेप डीजल डिलीवरी से ऐसी लोकल समस्यां कम होंगी।
  • यह थोक उपभोक्ताओं को कानूनी तरीके से डीजल उपलब्ध कराएगी।