हमास ने इजरायल पर 130 से ज्‍यादा रॉकेट दागे, हमले में भारतीय महिला की मौत

फिलिस्तीन के हमास और इजरायल के बीच लड़ाई (Fight between Hamas and Israel) छिड़ गई है। दोनों तरफ से लगातार हमले किए जा रहे हैं, जिसमें अब तक कई लोगों की मौत हो चुकी है। मंगलवार को फिलिस्तीन के हमास (Hamas) संगठन ने अब तक का सबसे बड़ा हमला बोलते हुए इजराइल पर 130 रॉकेट दागे। इस हमले में एक भारतीय महिला (Indian Woman) को भी अपनी जान गंवानी पड़ी है। महिला का नाम सौम्या संतोष (Soumya Santosh) है, जो पिछले सात साल से इजरायल में रह रही थीं। बता दें कि इजराइल हमास को आतंकी संगठन मानता है।

Fight between Hamas and Israel

हमास के रॉकेट हमले में भारतीय महिला की मौत

भारतीय नर्स सौम्‍या संतोष के परिवार में पति और उनका 9 साल का बच्‍चा है। भारतीय नर्स इजरायल में काम करती थीं। खबरों के मुताबिक हमास के अल कसाम ब्रिगेड ने गाजा पट्टी की ओर से इजरायल पर यह भीषणतम हमला किया। इजरायल की सेना ने बताया कि उसके अत्‍याधुनिक आयरन डोम सिस्‍टम ने इन रॉकेट हमलों को काफी हद तक विफल कर दिया। उधर, इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्‍याहू ने जंग जैसे हालात को देखते हुए लोड इलाके में आपातकाल की घोषणा कर दी है।

Fight between Hamas and Israel

गाजा के स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि सोमवार शाम से शुरू हुई झड़प में 10 बच्चों और एक महिला समेत 28 फलस्तीनियों की मौत हुई है। अधिकतर मौत हवाई हमलों से हुई। इजराइली सेना ने कहा कि मरने वालों में कम से कम 16 उग्रवादी थे। इसी अवधि के दौरान गाजा के उग्रवादियों ने इजरायल की तरफ सैकड़ों रॉकेट दागे जिसमें एस्कलोन शहर में दो इजरायली महिलाओं की मौत हो गई जबकि 10 अन्य घायल हो गए।

इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा

वर्तमान हिंसक झड़प में पहली बार इजराइली नागरिकों की मौत के बाद इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि अधिकारियों ने आतंकी संगठन हमास और गाजा पट्टी में इस्लामिक जिहाद के खिलाफ हमले तेज करने का फैसला किया है। इजराइली सेना के मुताबिक उसने गाजा में उग्रवादी संगठन इस्लामिक जिहाद के एक वरिष्ठ कमांडर को मार दिया है। उसने कहा कि मारे गए आतंकी कमांडर की पहचान समीह-अल-मामलुक के तौर पर हुई है जो इस्लामिक जिहाद की रॉकेट इकाई का प्रमुख था। सेना ने कहा कि हमले में उग्रवादी संगठन के अन्य बड़े उग्रवादी भी मारे गए हैं।

इसे भी पढ़ें: WhatsApp Privacy Policy 2021: व्हाट्सएप ने प्राइवेसी पॉलिसी के शर्तों को लेकर किया बड़ा फैसला, आइए जानते हैं कंपनी ने क्या कहा

इस्लामिक जिहाद ने गाजा सिटी में एक अपार्टमेंट पर हुए हवाई हमले में तीन लोगों की मौत की पुष्टि की है जो उसकी सशस्त्र शाखा के वरिष्ठ सदस्य थे। उग्रवादी संगठन ने बदला लेने की बात कही है। वहीं तनाव के और बढ़ने का संकेत देते हुए इजराइल ने सैन्य अभियान का दायरा बढ़ाने की बात कही है। सेना ने कहा कि वह गाजा सीमा पर अपने सैनिकों की संख्या बढ़ा रही है और रक्षा मंत्री ने 5000 आरक्षित सैनिकों को वहां भेजने का आदेश दिया है।

Fight between Hamas and Israel विवाद किस मुद्दे पर छिड़ा 

Fight between Hamas and Israel

अब वैसे तो इससे पहले भी फिलिस्तीन और इजरायल के बीच कई संघर्ष हुए हैं, लेकिन जितना खूनी खेल इस बार खेला जा रहा है, ये कई सालों से नहीं देखा गया। इसी वजह से अब पूरी दुनिया मामले पर लगातार नजर बनाए हुए है और इसी उम्मीद में बैठी है कि शांति स्थापित हो जाएगी। अभी के लिए तो दोनों फिलिस्तीन और इजरायल की तरफ से हमले जारी हैं और कई लोगों को अपनी जान गवानी पड़ रही है। जानकारी के लिए बता दें कि यरुशलम स्थित अल-अक्सा मस्जिद में फिलिस्तीनियों  और इजरायली सुरक्षा बलों के बीच सोमवार को झड़प हुई थी। इसमें फिलिस्तीनी प्रदर्शनकारियों के पथराव के जवाब में इजरायली सुरक्षा बलों ने रबर बुलेट का इस्तेमाल किया जिसमें दर्जनों प्रदर्शनकारी घायल हो गए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top