घर पर बालों में मेहंदी कैसे लगाएं 10 बेहतरीन टिप्स | Hair care tips in Hindi

बालों से जुड़ी ऐसी कई समस्‍याएं हैं, जिनके लिए लोग मेहंदी का सहारा लेते है। वैसे तो मेहंदी बालों को काला, शाइनी और मजबूत बनाने (Hair care tips in Hindi) का काम करती है, लेकिन इसको लगाने का भी एक समय होता है। कई लोगों सफेद बालों से छुटकारा पाने के लिए भी बाल (Hair Dye) डाई करते है। मेहंदी (Mehendi) वैसे तो कई मायनों में बालों के लिए खास है। ये आपके बालों को डैंड्रफ से बचाने के साथ-साथ उन्हें मजबूत करने में भी मदद करती है। इसके साथ ही हेयर फॉल से भी बचाती हैं। बालों को रंगने या कंडीशनिंग करने के लिए लोग कई घंटे बालों पर मेहंदी (Mehendi) लगाकर छोड़ देते हैं। यह तरीका नुकसानदायक हो सकता है। (Natural Hair care tips) आज हम आपको इस आर्टिकल में बालोंं में मेहंदी लगाने से जुड़ी कुछ खास जानकारी देने जा रहे हैं।

बाजार में मिलने वाले ब्यूटी प्रॉडक्ट्स के मुकाबले मेहंदी ज्यादा सेफ होती है, क्योंकि इसमें हानिकारक केमिकल नहीं होते हैं। लेकिन किसी भी चीज का ज्यादा इस्तेमाल नुकसानदायक (Hair care tips in Hindi) ही होता है। कुछ लोग कई घंटे बालों पर मेहंदी लगे रहने देते हैं उन्हें लगता है कि इससे ज्यादा फायदा प्राप्त होगा, लेकिन होता इसका उल्टा है, जरूरत से ज्यादा मेहंदी लगाने पर बालों को नुकसान पहुंचने लगता है। आइए जानते हैं कि घर पर बालों में मेहंदी कैसे लगाए, बालों पर कितनी देर मेहंदी लगानी चाहिए। बालों में मेहंदी लगाने सेेे पहले किन बातोंं का ध्यान रखना चाहिए।

इसे भी पढ़ें: Google se paise kaise kamaye | जाने गूगल से पैसे कमाने के 10 आसान तरीके

Hair care tips बालों में कितनी देर मेहंदी लगाना चाहिए

Hair care tipsअगर आप भी बालों पर मेहंदी लगाकर 4-5 घंटे के लिए छोड़ देते हैं, तो आज ही ये आदत बदल लीजिए, (How Long To Apply Mehendi In Hair) क्योंकि इससे ना सिर्फ आपके बाल ड्राई हो सकते हैं, बल्कि उनका टेक्सचर भी खराब हो सकता है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक, (Hair care tips in Hindi) बालों को रंगने के लिए डेढ़ घंटे से ज्यादा देर बालों पर मेहंदी ना लगी रहने दें और वहीं बालों को कंडीशनिंग करने के लिए सिर्फ 45 मिनट बाद ही बाल धो लेने चाहिए।

बालों में मेंहदी लगाने से पहले इन बातों का रखें ध्यान

  • यदि आपने अपने बालों में मेंहदी लगाने का निर्णय लिया है, तो आपको कम से कम मेंहदी लगाने से 12 घंटे पहले बालों को धोने से बचना चाहिए।
  • आप अपने बालों को हल्का सा गीला कर सकते हैं अन्यथा सूखा ही रहने दें।
  • मेंहदी लगाने से पहले बालों में थोड़े से जैतून के तेल (ऑलिव ऑयल) की मालिश कर सकते हैं।
  • कटोरी में मेंहदी को गुनगुने पानी के साथ मिलाकर 4 से 5 घंटे के लिए रख दें। इसे गाढ़ा और मुलायम करने के साथ ही उसे गांठ रहित करने के लिए मिश्रण को चम्मच से चलाओ।
  • आप मिश्रण को अधिक मुलायम करने के लिए थोड़ी सी चीनी भी डाल सकती है।
  • मेंहदी के मिश्रण में अपने अनुकूल कुछ अन्य चीजों (जैसे; नींबू, कॉफी, चीनी, काली कॉफी, अंडा, दही आदि) को मिला सकती है, इनमें से जो भी आपको सूट नहीं करता उसे नापना है।
  • एक समय में एक साथ बहुत सी सामग्री को मिश्रित न करें, क्योंकि वे प्रतिक्रिया करके हानि पहुँचा सकते हैं।
  • मेंहदी को बालों में लगने के बाद आप अपने बालों पर बेहतर रंग लाने के लिए लपेट सकती है।
  • अपने माथे, कानों के सहारे और गर्दन के पीछे त्वचा पर मेंहदी के रंग से बचने के लिए थोड़ी सी मात्रा में वैसलीन लगाए।
  • आप मेंहदी लगाने के 3 या 4 घंटे बाद साफ पानी से बालों को धो सकती है हालांकि, आपको अपने बालों को 48 घंटे के बाद शैंपू करना चाहिए क्योंकि बालों पर गहरा रंग करने में यह समय लेती

इसे भी पढ़े: 5G नेटवर्क क्या है और ये भारत में कब तक लॉन्च होगा| जाने 5G के Advantages और Dis-Advantages क्या क्या है

बालों में मेहंदी लगाने के बेहतरीन टिप्स (Hair care tips at home)

Hair care tips

  • अगर आप बालों में मेजेंटा रंग देखना चाहते हैं, तो गुड़हल के फूल क्रश करके डालें।
  • बालों में मेहंदी लगाने से पहले उसमें एक कपूर और एक चम्मच मेथी का पावडर मिला लें। ये बालों को असमय सफेद होने से बचाएंगे।
  • दो चम्मच मेहंदी पाउडर में दो चम्मच संतरे का रस मिलाएं और शैंपू करने के बाद बालों पर लगाएं तथा दस मिनट बाद धो दें।
  • बालों को रंगने के लिए अगर मेहंदी का इस्तेमाल कर रही हैं तो उसमें दो चम्मच चाय का पानी मिला लें। बालों का रंग निखर जाएगा।
  • अगर आपको मेहंदी का इस्तेमाल करने के बाद भी बाल भूरे नहीं काले ही चाहिए तो काली मेहंदी लगाएं या कोई भी हेयर डाई लगाने के बाद मेहंदी के पानी का इस्तेमाल बतौर कंडीशनर करे सकते है।
  • आप अगर सर्दियों में मेहंदी लगा रहे हों, तो आप मेहंदी पेस्ट में कुछ लौंग भी डाल दें। यह आपको ठंड से बचाएंगी।
  • अगर आपको ठंड से ज्यादा परेशानी है, तो आप सर्दियों में कम-से-कम मेहंदी लगाएं। अगर लगाना भी हो, तो आप मेहंदी में तेल, चाय पानी या काफी जरूर मिक्स करें। सूखा आंवला, शलगम जूस, दालचीनी, अखरोट, कॉफी कुछ ऐसे तत्व हैं, जिसे आप मेहंदी में मिक्स कर बालों में कई तरह के कलर पा सकते हैं। साथ ही रूखेपन से राहत भी।
  • अंडे में कई सारे मिनरल्स, जैसे कैल्शियम, आयरन, आयोडिन, फास्फोरस, जिंक आदि भी होते हैं जो आपके बालों को पोषण देते हैं। इसका फैट बालों पर सॉफ्टिंग इफेक्ट डालता है। विशेषकर ड्राई हेयर वालों के लिए यह ज्यादा फायदेमंद है।
  • अंडे का प्रोटीन कंटेन्ट यानी इसका पीला भाग बालों को मजबूत बनाता है। जबकि सफेद हिस्सा बालों को साफ करता है। इसके अलावा नींबू भी आपके बालों के लिए अच्छा रहेगा।
  • अगर इन दोनों में से कोई उपलब्ध नहीं हो, तो आप चाय या कॉफी पाउडर को भी मेहंदी में मिला सकती हैं।

मेहंदी लगाने के बाद जरूर अपनाएं यह टिप्स (Mehendi lagane ke bad apnaye ye tips)

  • अगर आपने सिर पर मेहंदी (Mehendi) लगाई है तो सूखने के बाद उसे शैंपू से अच्छी तरह बाल धोएं।
  • शैंपू के बाद बालों (Hair) को अच्छी तरह सुखाना ना भूलें।
  • बाल सूखाने के बाद उनमें कोई भी आपका पसंदीदा तेल लगाना ना भूलें।
  • मेहंदी घोलते समय आप उसमें अपना मनपसंद तेल मिलाकर उसे अपने बालों में लगा सकते हैं।
  • क्योंकि मेहंदी (Mehendi) बालों को ड्राई बनाती है, उससे बचने के लिए ये आप इस ट्रिक को आजमा सकते हैं।
  • आप चाहें तो मेहंदी में दही मिलाकर भी बालों में लगा सकते हैं, ये आपके बालों को अच्छी तरह कंडीशनिंग करने में मदद करेगा।
  • ध्यान रखें केमिकल युक्त मेहंदी (Mehendi Powder) पाउडर के इस्तेमाल से बचें।