Irfan Pathan कि पत्नी Safa Baig के चेहरे को छुपाने पर हुआ विवाद, पठान ने कहा मैं उसका मालिक नहीं, साथी हूं

नई दिल्ली: टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर एक बार फिर पत्नी सफा बेग (Irfan Pathan Wife Blur Photo) की वजह से चर्चा में आ गए हैं। इरफान पठान की पत्नी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसके बाद लोग इरफान पठान कि ट्रोल (Irfan Pathan trolls) करने लगे । दरअसल इरफान पठान की पत्नी की एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें उनका चेहरा ब्लर (छिपाया गया) किया गया है। बता दें कि इंस्टाग्राम पर कुछ यूजर्स इरफान पठान पर जानबूझकर अपनी पत्नी का चेहरा धुंधला करने का आरोप लगा रहे थे। फैंस के ऐसे कमेंट्स पढ़कर इरफान पठान (Irfan Pathan) ने जवाब दिया है।

Irfan Pathan trolls

Irfan Pathan trolls इस पर इरफान ने दिया करारा जवाब

पठान (Irfan Pathan) ने ट्विटर पर सफाई दी है साथ ही फैंस को जवाब भी। उन्होंने ये ही तस्वीर शेयर की और लिखा, ‘यह तस्वीर मेरी क्वीन(पत्नी) ने मेरे बेटे के अकाउंट से पोस्ट की है। इस तस्वीर के सामने आने के बाद हमें बहुत नफरत मिल रही है। मुझे इस तस्वीर को यहां पर भी पोस्ट करने दो। मेरी पत्नी ने अपनी पसंद से इस तस्वीर को धुंधला किया है और हाँ, मैं उसका मालिक नहीं उसका साथी हूं’।

Irfan Pathan trolls

इरफान और सफा की शादी फरवरी 2016 में मक्का में हुई थी। इन दोनों का एक बेटा भी है जिसका नाम इमरान खान पठान है। इरफान पठान सोशल मीडिया पर अक्सर पत्नी और बेटे के साथ फोटो पोस्ट करते रहते हैं। साथ ही ऐसा पहली बार नहीं है जब इरफान पत्नी की फोटो को लेकर निशाने पर आए हैं। पहले भी वे इस तरह के विवाद में पड़ चुके हैं।

इरफान की बीवी सऊदी अरब की रहने वाली

पठान की पत्नी सफा सऊदी अरब के जेद्दा की रहने वाली हैं और मशहूर मॉडल रह चुकी हैं। पठान जब क्रिकेट में सक्रिय थे तब सफा मॉडलिंग में कमाल कर रही थीं। सफा खाड़ी देशों से निकलने वाली एक बड़ी मैगजीन के कवर पर भी नज़र आ चुकी हैं। बताया जाता है कि इरफान और सफा शादी करने से पहले दो साल तक रिलेशन में रहे थे। बाद में दोनों ने शादी की थी। शादी के बाद सफा हालांकि काफी प्राइवेट लाइफ जीने लगीं। वह मॉडलिंग छोड़ चुकी हैं। वह पठान के साथ लगातार सोशल मीडिया पोस्ट पर देखी जाती हैं लेकिन उनका चेहरा अधिकतर ढका ही रहता है कभी बुर्के से तो कभी किसी और चीज से।

इसे भी पढ़ें: India Social Media Guidelines: क्या देश में कल से बंद हो जाएंगे Facebook, Twitter और Instagram, जानिए क्या है पूरा मामला

इन दिनों इरफान पठान अपने बड़े भाई यूसुफ पठान के साथ कोविड-19 से पीड़ित लोगों की मदद कर रहे हैं। इरफान पठान ने सोशल मीडिया से होने वाली अपनी कमाई को दान में देने का फैसला किया है वहीं वो ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहे कोविड पीड़ितों को ऑक्सीजन सिलेंडर और कंसनट्रेटर भी मुहैया करा रहे हैं।