Jio New Offers today: भारत में Reliance Jio का कारवां लगातार बढ़ता ही जा रहा है और यूजर्स के फायदे के लिए कंपनी एक से बढ़कर एक प्लान्स ऑफर कर रही है। हाल ही में जियो ने Jio phone Buy1 Get 1 Offer की घोषणा की, जिसमें जियोफोन यूजर्स 39 रुपये वाले प्लान के साथ ही 69, 75, 125, 155 और 185 रुपये वाले प्लान में डबल डेटा बेनिफिट्स का मजा ले सकते हैं। इन नए जिओ रिचार्ज प्लान्स लिस्ट के साथ ही आज आपको JioPhone के 1499 रुपये और 1999 रुपये वाले शानदार प्लान के फायदों की पूरी डीटेल्स बताएंगे, जिसके बाद आपको खरीदते समय आसानी होगी।
Table of Contents
Jio Phone Buy 1 Get 1 Offer
यह ऑफर काफी समय से चालू है और यह केवल JioPhone रिचार्ज पर लागू है। Jio अपने छह प्रीपेड प्लान्स पर Buy 1, Get 1 One Free ऑफर दे रहा है। उदाहरण के लिए, यदि आप 75 रुपये के प्लान के साथ हैं, तो आपको अतिरिक्त 75 रुपये का प्लान बिल्कुल मुफ्त मिलेगा। मुफ्त प्लान में प्रीपेड प्लान के लाभ भी शामिल होंगे। ऐसे में वो कौन से प्लान्स हैं चलिए जानते हैं।
इसे भी पढ़ें: Maharashtra मे मिला zika virus का पहला मरीज, पुणे मे 50 साल की एक महिला हुई संक्रमित, स्वास्थ्य विभाग ने लिया कड़ा एक्शन
Jio Phone Buy 1 Get 1 Offer
बाय वन ऑफर 39 रुपये, 69 रुपये, 75 रुपये, 125 रुपये, 155 रुपये और 185 रुपये के रिचार्ज प्लान पर लागू है। 39 रुपये का रिचार्ज प्लान अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, प्रति दिन 100mb डेटा और 14 दिनों की वैधता के साथ आता है। प्लान में मुफ्त एसएमएस शामिल नहीं है। अगर आप इस प्लान को अभी खरीदते हैं, तो आपको 200mb डेटा मिलेगा क्योंकि बाय वन गेट वन ऑफर है।
Jio phone Buy1 Get 1 Offer इस रिचार्ज पर मिल रहा है बाय वन गेट वन
- 69 रुपये का प्रीपेड प्लान अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, प्रति दिन 0.5 जीबी डेटा और 14 दिनों की वैधता के साथ आता है। प्लान में मुफ्त एसएमएस शामिल नहीं है। अगर आप इस प्लान को अभी खरीदते हैं, तो आपको प्रति डेटा 1 जीबी डेटा मिलेगा।
- 75 रुपये के प्रीपेड प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग 3GB डेटा मिलता है और यह 28 दिनों की वैधता के साथ आता है। बाय वन गेट वन में आपको 6GB डेटा मिलेगा।
- 125 रुपये का प्रीपेड प्लान अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, 0.5 डेटा प्रतिदिन और 28 दिनों की वैधता के साथ आता है। अगर आप प्लान खरीदते हैं तो आपको रोजाना 1GB डेटा मिलेगा क्योंकि ये भी बाय वन गेट वन है।
- 155 रुपये का प्रीपेड प्लान अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, प्रति दिन 1Gb डेटा और 28 दिनों की वैधता के साथ आता है। यदि आप प्लान खरीदते हैं, तो आपको प्रति दिन 2Gb डेटा मिलेगा क्योंकि ये बाय वन गेट वन में शामिल है।
- 185 रुपये का प्रीपेड प्लान अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, 2 जीबी डेटा प्रतिदिन और 28 दिनों की वैधता के साथ आता है। यदि आप प्लान खरीदते हैं, तो आपको प्रति दिन 4Gb डेटा मिलेगा।
इसे भी पढ़ें: Zika virus क्या है, कोरोना के बीच देश में दस्तक दे रहा है जीका वायरस, जानिए इसके लक्षण, उपाय और बचाव
जिओ का 1 साल और 2 साल वाला प्लान
JioPhone के बेस्ट प्लान और उनपर मिलने वालों फायदों की बात करें तो आपको बता दें कि जियोफोन के 1499 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को एक साल के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग और 24 जीबी डेटा के साथ ही Jio App की भी सुविधा फ्री मिलती है। वहीं जियोफोन के 1999 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को 2 साल तक के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग और 48 जीबी डेटा के साथ ही जियो ऐप का भी फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है। इन दोनों प्लान्स के साथ आपको जियो का फीचर फोन फ्री मिलता है, जिसका मतलब यह हुआ कि एक बार आप 1499 रुपये या 1999 रुपये लगा दें तो एक साल और दो साल के लिए किसी तरह की रिचार्ज की झंझट से मुक्ति पा लेते हैं।