लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में रहने वालों की एक शिकायत रहती है कि वो अपने पार्टनर के साथ रहकर टाइम स्पेंड नहीं कर पाते हैं। फोन पर बात करना ही उनके लिए एक सहारा रह जाता है, लेकिन अब बाजार में एक ऐसी मशीन आ गई है, जो आपको अपने पार्टनर को अपने पास होने का फील करवा पाएगी। दरअसल, ये मशीन है लॉन्ग डिस्टेंस किसिंग मशीन। जी हां, सीधे शब्दों में कहें तो किस करने वाली मशीन। इस मशीन से होता क्या है कि कपल एक दूसरे को दूर बैठे कहीं से भी किस कर सकते हैं। इसकी खास बात ये है कि इस मशीन से किस करने का फील वैसा ही होता है, जैसा कि असली में होता है।
ये बात सुनकर आपको हैरत भी हुआ होगा और आपके दिमाग में भी कई तरह के सवाल खड़े हो गए होंगे कि आखिर ये मशीन काम कैसे करती है और आखिर इसमें ऐसा क्या है, जिसकी वजह से कहा जा रहा है कि यह आपको असली किस का फील भी करवाती है तो आइए जानते हैं आपके इन सभी सवालों के जवाब, जिन्हें जानने के बाद आप भी कहेंगे कि आखिर क्या कमाल की मशीन बनाई गई है आर्टिकल को नीचे पूरा पढ़ें।
Table of Contents
किसिंग मशीन को किसने बनाया है?
आपको बताते हैं कि आखिर ये मशीन बनाई किसने है। चीन के Siweifushe नामक स्टार्टअप ने इस मशीन को बनाया है। मशीन का नाम MUA रखा गया है, जो कि किसी की आवाज मुआ से प्रभावित है। इस मशीन की खास बात यह है कि इसमें किस करते समय इसकी आवाज भी आती है और मशीन रियल किस का फील करवाने के लिए तापमान आदि को भी कंट्रोल करता है
ये मशीन MUA सेंसर और मोशन के आधार पर काम करती है। दरअसल, जब पार्टनर मशीन को किस करता है तो सेंसर उस डाटा को दूसरी मशीन को पास करते हैं और वहां उस मशीन में वैसे ही रिएक्ट और फील होता है, जैसे कि कोई व्यक्ति पहली मशीन में करता है।
इसे भी पढ़ें: Aadhar card New Update 2023 | आधार कार्ड पर आया नया अपडेट, मुफ्त में ऐसे बनाए आधार दस्तावेज
ये MUA मशीन कैसे काम करती है Kissing Machine long distance
अव आप जानेंगे कि ये मशीन कैसे काम करती है और किस वजह से इसे रियल किस से कंपेयर किया जा रहा है। इस डिवाइस को लेकर दावा किया जा रहा है कि इस डिवाइस के जरिए अलग-अलग स्थान होने पर दो लोग किस कर सकते हैं। इसमें एक मशीन होती है, जिसे फोन से ऐप के जरिए कनेक्ट किया जाता है। मशीन दिखने में दो इंसान के होठ की तरह ही है, जो रियल किस का फील करवाने के लिए बेहतर है। यह सेंसर के आधार पर काम करती है। दरअसल, जब पार्टनर मशीन को किस करता है तो सेंसर उस डेटा को दूसरी मशीन को पास करते हैं और वहां उस मशीन में वैसे ही रिएक्ट होता है, जैसे कि कोई व्यक्ति पहली मशीन में करता है।
फिर जिस हिसाब से कोई पार्टनर रिएक्ट करता है, उसी हिसाब से दूसरे पार्टनर अनुभव करता है। यहां तक तापमान आदि भी वैसे ही फील होता है। इसमें रियल किस की तरह लगता है और आपको पार्टनर के होठों का फील होता है, क्योंकि यह मशीन दूसरे पार्टनर के रिएक्ट को सेंसर के जरिए पहुंचाता है।
इसे भी पढ़ें: Google Chrome का इस्तेमाल करते समय अपनी प्राइवेसी के लिए उठाए ये 5 जरुरी कदम
MUA Machine को बनाने का कैसे आया आईडिया
मुआ को बनाने वाले व्यक्ति का नाम है झाओ जे इयानबो ( Zhao Jianbo)। दरअसल, कोरोना लॉकडाउन में झाओ अपनी गर्लफ्रेंड से मिल नहीं पा रहे थे और उन्हें काफी मिस कर रहे थे। यानी कोरोना में लंबे समय तक अपनी गर्लफ्रेंड से ना मिल पाने की वजह से झाओ ने यह मशीन बना दी। और इस मशीन का नाम भी किस की आवाज मुआ पर ही रखा गया
किसिंग मशीन की कीमत क्या है ?
लोग किसिंग मशीन को काफी पसंद कर रहे हैं। वहीं इस मशीन की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 260 चीनी युआन यानी करीब 3000 रुपये है। सिर्फ दो हफ्ते में ही 3000 किसिंग मशीन बिक गई हैं और 20 हजार से ज्यादा ऑर्डर आ चुके हैं।