गर्मी का मौसम आ चुका है और हल्की हल्की गर्मी की शुरुआत भी हो चुकी है। अभी फिलहाल तापमान थोड़ा कम है लेकिन आने वाले समय में तापमान काफी बढ़ेगा। अभी हम जिस पंखे को 2 या 3 नंबर पर चला रहे हैं आने वाले दिनों में इसे 5 नंबर पर चलाने लगेंगे ताकि गर्मी से बच पाए। अब कुछ लोग बिजली के बिल को कम करने के लिए 5 नंबर पर पंखा न चलाकर 4 नंबर पर पंखा चलाते हैं। क्या आप जानना चाहते हैं कि सच में स्लो पंखा चलाने से बिजली खपत कम होती है या नहीं, आइए इस आर्टिकल के माध्यम से जानते हैं आर्टिकल को नीचे पूरा पढ़ें।
पंखे में स्पीड और बिजली का क्या कनेक्शन है
दरअसल, पंखे पर कितनी बिजली की खपत हो रही है यह उसकी स्पीड से जुड़ा हुआ तो है, लेकिन यह असल में रेगुलेटर पर भी निर्भर करता है। किसी रेगुलेटर के बेस पर ही यह कहा जाता है कि पंखे की स्पीड से बिजली की खपत कम या ज्यादा की जा सकती है। दूसरी तरफ अब तो कई टाइप के रेगुलेटर आने लगे हैं। मार्केट में कई ऐसे भी रेगुलेटर हैं, जिनका बिजली की खपत पर कोई भी असर नहीं होता है और ये पंखे की स्पीड तक ही सीमित रहते हैं।
इसे भी पढ़ें: अगर आप भी अपने आधार कार्ड की फोटो बदलना चाहते हैं तो धर बैठे 10 मिनट में ऐसे करें चेंज
ऐसे में, रेगुलेटर के टाइप पर डिपेंड करता है कि पंखे की स्पीड से बिजली की बचत होगी या नहीं। दरअसल, कई फैन रेगुलेटर वोल्टेज को कम करके पंखे की स्पीड को भी कंट्रोल करते हैं। वहीं, कुछ बस स्पीड को कम करते हैं, वोल्टेज से उनका कोई लेना-देना नहीं होता है।
क्या फैन रेगुलेटर से बिजली की बचत होती है
जो फैन रेगुलेटर वोल्टेज को कम करके पंखे की स्पीड को कंट्रोल करते हैं, उनसे भी बिजली की बचत नहीं होती है। दरअसल, रेगूलेटर का इस्तेमाल फैन में जाने वाले वोल्टेज को कम करने के लिए किया जाता है। ऐसे में पंखा कम बिजली तो खाता है, लेकिन इससे बिजली की बचत नहीं होती है क्योंकि रेगुलेटर बस एक की तरह काम करता है और पंखे में पूरी बिजली जाती है। इससे पंखे की स्पीड को कम रखने कर बिजली की खपत पर कोई असर नहीं पड़ता है.