बर्तन की दुकान पर सेल्समैन का काम करने वाले मुनव्वर फारुकी ने कैसे हासिल की इतनी बड़ी बड़ी सफलता, इनका इनकम जान रह जायेंगे दंग

बिग बॉस सीजन 17 को 104 दिन के लंबे इंतजार के बाद विजेता मिल गया। मुनव्वर फारूकी ने सबको पीछे छोड़ते हुए जीत हासिल की। 28 जनवरी को हुए ग्रैंड फिनाले में सबसे ज्यादा वोट अपने नाम कर उन्होंने विजेता की ट्रॉफी पर कब्जा किया। सलमान खान ने इस इवेंट को होस्ट किया। टॉप दो  में मुनव्वर, और अभिषेक के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली, लेकिन अंत में जीत मुनव्वर के हाथ लगी और बता दे के की ये जीत उनको उनके जन्मदिन के दिन मिली। आज हम उनको मिली जीत और जन्मदिन के मौके पर जानते है विजेता के जिंदगी से जुड़ी पूरी जानकारी और शो के मेकर्स की तरफ से उन्हें क्या-क्या मिला।

मुनव्वर फारुकी की जीवनी Monawar Farooqi biography in hindi

Manawar Farooqi latest news in hindi

मुनव्वर ने ब‍िग बॉस में कई टास्क जीतकर दर्शकों का दिल जीत लिया था। हालांक‍ि इस दौरान उनका व‍िवादों से भी नाता रहा। शो के दौरान उनका आयशा खान के साथ र‍िलेशन चर्चा में रहा। 32 साल के मुन्‍नवर का 28 जनवरी को जन्‍मद‍िन भी था। स्टैंड-अप कॉमेडियन, रैपर और लेखक के रूप में अपनी पहचान बनाने वाले मुन्‍नवर को इंदौर में साल 2021 में ग‍िरफ्तार भी क‍िया गया था। साल 2017 में उन्‍होंने जैस्मीन से शादी की लेक‍िन दुर्भाग्‍य से 2022 में उनका तलाक हो गया। आइए जानते हैं मुन्‍नवर फारूकी की नेटवर्थ और इनकम के बारे में।

इसे भी पढ़ें: बेहद ही कम पैसों में करें Cordelia Cruises से लक्षद्वीप की सैर, जानिए इसका पैकेज और मिलने वाली शाही सुविधा के बारे में

मुनव्वर फारुकी की नेटवर्थ और इनकम

इंग्‍ल‍िश जागरण में प्रकाश‍ित एक र‍िपोर्ट के अनुसार मुनव्वर फारुकी के पास करीब 8 करोड़ रुपये की संपत्ति है। उन्‍हें अपनी आमदनी का प्राइमरी सोर्स स्‍टैंड-अप कॉमेडी से म‍िलता है। वह एक कॉमेडी शो के लिए 3 से 4 लाख रुपये का चार्ज लेते हैं। इसके अलावा उन्‍हें अपने यूट्यूब चैनल से हर महीने करीब 8 लाख रुपये से ज्‍यादा की इनकम होती है। र‍िपोर्ट के अनुसर इंस्टाग्राम पर एक स्पॉन्सर्ड पोस्‍ट के ल‍िए वह 15 लाख रुपये लेते हैं। ब‍िग बॉस र‍ियलटी शो के टॉप-5 कंटेस्‍टेंट में जाने से उनकी नेटवर्थ में और इजाफा आएगा।

मुनव्वर फारुकी के कर‍ियर की शुरुआत

गुजरात के जूनागढ़ में जन्‍मे मुनव्वर फारुकी का शुरुआती जीवन बहुत ही अभाव में गुजरा। 5वीं कक्षा तक पढ़ाई करने के बाद उन्‍होंने पर‍िवार के कामों में हाथ बंटाना शुरू कर दिया। उन्‍होंने ग्रेजुएशन तक पढ़ाई की है। उन्होंने अपनी लाइफ के दौरान कई काम किए, जैसे अपनी दादी और मां द्वारा बनाई गई चकली और समोसे बेचना, बर्तन की दुकान पर सेल्समैन का भी काम किया। उन्‍होंने ग्राफ‍िक ड‍िजाइन‍िंग का भी कोर्स क‍िया है। मुनव्वर 2017 में ओपन माइक में स्टैंड-अप कॉमेडी करने लगे।

बिग बॉस 2024 विनर बनने पर मुनव्वर फारुकी को क्या-क्या मिला

बिग बॉस सीजन 17 की पुरस्कार राशि को लेकर लोगों के मन में तरह-तरह के सवाल हैं। जानकारी के लिए आपको बता दें कि इस बार विजेता को 50 लाख रुपये की इनामी राशि दी गई है। वहीं, इसके साथ ही विनर को एक चमचमाती होंडाई कार और सीजन 17 की थीम (दिल, दिमाग और दम) पर आधारित एक शानदार ट्रॉफी भी दी गई है। पिछली बार के मुकाबले इस बार की इनामी राशि ज्यादा है।