Ratha Saptami 2024 Date and Time : रथ सप्तमी के दिन पूजा और व्रत रखने से होगी संतान के प्राप्ति ,जानिए शुभ मुहूर्त और पूजा करने की पूरी विधि

हिन्दू पंचांग के अनुसार, माघ शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को रथ सप्तमी मनाई जाती है और इस साल रथ सप्तमी 16 फरवरी, शुक्रवार को मनाई जाएगी। यह शुभ दिन भगवान सूर्य की जयंती का दिन है। इस कारण रथ सप्तमी के दिन भगवान सूर्य देव की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है। Ratha Saptami के दिन भगवान सूर्य की पूजा अच्छे स्वास्थ्य की प्राप्ति और संतान प्राप्ति के लिए की जाती है। धार्मिक मान्यता है कि इस दिन सूर्यदेव सात घोड़ों के रथ पर सवार होकर प्रकट हुए थे। इसीलिए इस सप्तमी तिथि को रथ सप्तमी के नाम से जाना जाता है।

रथ सप्तमी तिथि 2024 – Ratha Saptami 2024 Date and Time in Hindi

Ratha Saptami 2024 Date and Time in Hindi

पंचांग के अनुसार, माघ माह के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि 15 फरवरी दिन गुरुवार को सुबह 10 बजकर 12 मिनट से शुरू हो रही है। य​ह तिथि 16 फरवरी दिन शुक्रवार को सुबह 08 बजकर 54 मिनट पर समाप्त होगी। उदयातिथि के आधार पर रथ सप्तमी 16 फरवरी शुक्रवार को मनाई जाएगी।

रथ सप्तमी 2024 मुहूर्त – Ratha Saptami 2024 Subh Mahurat

16 फरवरी को Radhasapthami के दिन स्नान का शुभ मुहूर्त सुबह 05 बजकर 17 मिनट से सुबह 06 बजकर 59 मिनट तक है। रथ सप्तमी के दिन आपको स्नान के लिए 1 घंटा 42 मिनट का शुभ समय प्राप्त होगा।

इसे भी पढ़ें: Vivah Subh Muhurat 2024 : 2024 में शादी के मुहूर्त का खुला खजाना, जानिए विवाह के लिए सबसे शुभ मुहूर्त और तिथियां

रथ सप्तमी की पूजा

रथ सप्तमी के दिन सूर्य उदय होने से पहले उठें। नहाने के पानी में गंगाजल डालकर स्नान करें। व्रत का संकल्प लें। अब सूर्य देवता की पूजा करें। सूर्य नारायण को तांबे के लोटे से जल में कुमकुम शक्कर लाल फूल डालकर अर्घ्य दें। अर्घ्य दिए जल को अपने ऊपर छिड़कें।भगवान सूर्य के बारह नामों का जाप तीन बार करें। शाम के समय व्रत खोलें।

रथ सप्तमी का महत्व

ऐसी मान्यता है कि इस दिन श्रद्धापूवर्क पूजा और व्रत रखा जाए तो आरोग्य और संतान की प्राप्ति होती है। यही वजह है कि इसे आरोग्य सप्तमी या पुत्र सप्तमी भी कहा जाता है। Rathasapthami दिन से सूर्य के सातों घोड़े उनके रथ को वहन करना प्रारंभ करते हैं, इसलिए इसको रथ सप्तमी भी कहते हैं। इसके अलावा जिन लोगों को संतान प्राप्ति में बाधा हो उनके लिए भी ये व्रत काफी फलदायी है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top