जानिए सर्दियों में फ्रिज से क्यों आती है कट-कट की आवाज? नुकसान से बचना है तो तुरंत करें ये काम

सर्दियों के मौसम में कई लोग ऐसे हैं जो फ्रिज का इस्तेमाल करना बंद कर देते हैं लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो सर्दियों में भी फ्रिज का इस्तेमाल करते हैं। आपने कई बार ऐसा देखा होगा कि सर्दियों के मौसम में फ्रिज से कट कट की आवाज आती रहती है। यह आवाज अचानक ही शुरू होती है और फिर थोड़ी देर बाद बंद हो जाती है। क्या आपको पता है कि फ्रिज के अंदर से कट कट की आवाज क्यों आती है? आज हम आपको इसका कारण बताने जा रहे हैं जिसके बाद आप इस आवाज से छुटकारा पा सकते हैं।

सर्दियों में फ्रिज से कट कट की आवाज क्यों आती है? Why fridge makes noise

सर्दियों में फ्रिज से कट कट की आवाज क्यों आती है

सर्दियों में फ्रिज से कट कट की आवाज आने के बहुत सारे कारण हो सकते हैं जिनमें से कुछ निम्नलिखित कारण नीचे बताए गए हैं।

लूज कनेक्श

अगर आपके फ्रिज में भी कट कट की आवाज आ रही है तो इसका कारण लूज कनेक्शन हो सकता है। इसके अलावा जिस प्लग में आपका फ्रिज लगा हुआ है, वह जल गया होगा या फिर इसका बिजली कनेक्शन लूज हो गया होगा। इस परिस्थिति में आपको पावर पॉइंट चेक करवाना होगा और इसे ठीक करवाना होगा।

ओवरलोड प्रोटेक्टर हो गया खराब

इसके अलावा फ्रिज के साथ लगा हुआ ओवरलोड प्रोटेक्टर कंप्रेसर को ओवरलोड होने और जलने से बचाता है। अगर आपके फ्रिज के कंप्रेसर के पास कट कट की आवाज आती है तो यह इस पर ज्यादा लोड करने के कारण हो सकता है। अगर ऐसा है तो आपको इसे तुरंत बदलने की जरूरत है।

कंप्रेसर ऑयल और रेफ्रिजरेंट का गलत मिश्रण

अगर आपके फ्रिज से कट कट की आवाज आ रही है तो यह गलत गैस के मिश्रण से भी हो सकता है। अगर आप एक R-12 गैस के फ्रिज में R-134 गैस को चार्ज करते है तो एक अजीब सी चिट चिट की आवाज आती है, जैसे गरम तेल में कोई पानी की बूंदे डाल रहा है।

कंडेंसर कॉइल लूज होने के कारण 

कई बार फ्रीजर के पीछे लगी हुई लोहे की जाली या कंडेंसर कॉइल लूज हो जाती है। उसका स्क्रू ढीला होने से भी फ्रिज से आवाज आने लगती है। इसके साथ ही कंडेंसर कॉइल का कॉइल पाइप फ्रिज की बॉडी के साथ जुड़ने लगता है। इसके कारण तेजी से वाइब्रेशन होने लगता है जिससे आवाज आने लगती है।

इसे भी पढ़े: Google AI Course Free | गूगल ने शुरू किया फ्री AI कोर्स, 1 दिन में लें सर्टिफिकेट, लाखों में होगी कमाई

Google ने लांच किया DigiKavach अब स्कैमर्स की खैर नहीं , जानिए इसकी चौंकाने वाली विशेषताएं