Sunil Narine Retirement | सुनील नरेन ने इंटरनेशनल क्रिकेट को क्यों कहा अलविदा, जानिए 4 साल पहले खेला था आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला

वेस्टइंडीज के दिग्गज स्पिनर सुनील नरेन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। (Sunil Narine retires from international cricket) नरेन ने वेस्टइंडीज के लिए 100 से भी अधिक इंटरनेशनल मैच खेले है और साल 2012 में श्रीलंका में आईसीसी पुरुष टी20 वर्ल्ड कप में कैरेबियाई टीम को खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। उस टूर्नामेंट में नरेन ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए 9 विकेट हासिल किए थे नरेन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर अपने रिटारमेंट का ऐलान किया था। साल 2019 में आखिरी बार नरेन वेस्टइंडीज के लिए खेले थे। नरेन ने सोशल मीडिया पर लिखा, “मेरे सभी प्रशंसकों, साथियों और प्रियजनों को सपोर्ट करने के लिए धन्यवाद। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से मैं रिटायरमेंट ले रहा हूं।

नरेन ने अपने पोस्ट में आगे लिखा, “सार्वजनिक रूप से मैं कम बोलने वाला व्यक्ति हूं, लेकिन निजी तौर पर कुछ ऐसे लोग हैं जिन्होंने मेरे पूरे करियर में मुझे अटूट समर्थन दिया है और वेस्ट इंडीज का प्रतिनिधित्व करने के मेरे सपने को साकार करने में मेरी मदद की है और मैं आपके प्रति अपनी गहरी कृतज्ञता व्यक्त करता हूं।

सुनील नरेन ने अपने करियर में 122 इंटरनेशनल मैच खेले जिसमें 6 टेस्ट, 65 वनडे और 51 टी-20 इंटरनेशनल मैच थे। सुनील नरेन ने अपने करियर में 122 इंटरनेशनल मैच खेले जिसमें 6 टेस्ट, 65 वनडे और 51 टी-20 इंटरनेशनल मैच थे। नरेन ने टेस्ट में 21 विकेट, वनडे में 92 विकेट और टी-20 इंटरनेशनल में कुल  52 विकेट लेने में सफल रहे थे। बता दें कि अब इंटरनेशनल क्रिकेट में नरेन खेलते हुए नहीं दिखेंगे लेकिन फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलते रहेंगे।