Super Blue Moon India : सावन पूर्णिमा पर इस समय दिखेगा सबसे बड़ा और चमकीला सुपर ब्लू मून, जानिए भारतीयों के लिए क्यों खास है यह सुपर ब्लू मून

Super Blue Moon August 2023: रक्षाबंधन और सावन पूर्णिमा के दिन आज बुधवार 30 अगस्त 2023 की रात आसमान में अद्भुत आकाशीय घटना होगी, जिसमें अन्य दिनों की अपेक्षा चांद अधिक बड़ा और चमकीला नजर आएगा। इसे सुपर ब्लू मून (Super Blue Moon) कहा जा रहा है। ऐसे लोग जो खगोलीय घटना में दिलचस्पी रखते हैं, उनके लिए आज बहुत खास मौका रहेगा।

इसकी खास बात तो यह है कि, इस साल सुपर ब्लू मून की यह अद्भुत घटना भारत के चंद्रयान-3 की चांद पर मौजूदगी में होगी। बता दें कि, इस साल दिखाई देने वाले सुपर ब्लू मून में यह तीसरा सबसे बड़ा चंद्रमा होगा। आइए जानते हैं कैसे और कब देख सकेंगे सुपर ब्लू मून का खूबसूरत नजारा।

सुपर ब्लू मून किसे कहते हैं (What is Super Blue Moon in hindi)

सुपर ब्लू मून किसे कहते हैं

आमतौर पर पूर्णिमा हर माह में एक ही बार पड़ता है लेकिन जब ब्लू मून होता है तो पूर्णिमा होती है। इस तरह से साल के 12 माह या 365 दिन में 12 पूर्णिमा होती है। लेकिन हर 2.5 वर्षों में एक अतिरिक्त पूर्णिमा भी होती है, जो 13वां पूर्णिमा है। इसी 13वें पूर्णिमा की चांद को सुपर ब्लू मून कहा जाता है।

हम सभी जानते हैं कि चंद्रमा धरती के चक्कर लगाता है और इसी दौरान चंद्रमा से धरती की दूर कम और अधिक भी होती रहती है लेकिन जब पूर्णिमा पड़ती है तो इस समय चांद धरती के करीब आ जाता है, जिसे सुपरमून कहते हैं।

इसे भी पढ़ें: हाथ की रेखा देखने का तरीका , बस ध्यान रखनी होगी इन जरूरी बातों पर

धरती के करीब होने के कारण ही चांद अधिक दिनों की अपेक्षा बड़ा और चमकीला नजर आता है। 30 अगस्त की पूर्णिमा को भी सुपरमून कहेंगे और साथ ही यह ब्लू मून होगा। इसलिए इसे सुपर ब्लू मून कहा जाता है। जोकि सामान्य दिनों की तुलना में 40 फीसदी बड़ा और 30 फीसदी चमकदार हो सकता है।

सुपर ब्लू मून का रंग से क्या कनेक्शन है 

30 अगस्त को नजर आने वाला चांद सुपर ब्लू मून कहलाएगा। लेकिन ब्लू मून होने के बावजूद भी इसका रंग से कोई कनेक्शन नहीं है। आज चांद आपको सफेद, नारंगी या पीले रंग का ही नजर आएगा तो फिर सवाल यह है कि जब सुपर ब्लू मून नीले रंग का नहीं होगा तो इसे ब्लू मून क्यों कहा जाता है।

दरअसल इसे सुपर ब्लू मून इसलिए कहा गया है, क्योंकि यह इस महीने का दूसरा फुल मून यानी दूसरी पूर्णिमा है, जोकि 2-3 साल में ही नजर आता है। अगर नासा की माने तो, चांद ऐसी स्थिति में नीला नजर आ सकता है, जब हवा में ऐसे कण हों जो लाल रोशनी को फिल्टर करने के लिए सही आकार में हों।

सुपर ब्लू मून 2023 कब और कहां दिखाई देगा 

30 अगस्त को सूर्यास्त के बाद ब्लू मून देखा जा सकता है। इस बार जिस समय ब्लू मून निकलेगा उस वक्त भारत में दिन होगा क्योंकि यह अमेरिका में दिखेगा। ऐसे में भारतीयों को इंटरनेट या फिर अपने फोन पर सुपर मून का दीदार करना पड़ेगा। आप 30 अगस्त की रात 8 बजकर 37 मिनट (EDT) पर ब्लू मून का नजारा देख सकते हैं। यह नजारा दिलचस्प होगा क्योंकि इसके बाद अब तीन साल बाद 2026 में ब्लू मून दिखाई देगा। कभी-कभी तो सुपर ब्लू मून 10-20 सालों में एक बार दिखाई देता है।

चंद्रयान-3 की मौजूदगी में निकलेगा ब्लू मून

इस बार सुपर ब्लू मून की यह खगोलीय घटना इसलिए भी खास होगी क्योंकि भारत का चंद्रयान-3 मिशन (Chandrayaan-3 Mission) अभी चांद है। इसलिए आज का सुपर ब्लू मून खासकर भातवासियों के लिए और भी खास रहेगा।