Flipkart और Amazon को पीछे किया TATA के ऑफ़र ने भारी डिस्काउंट पर शुरू Smart AC का सेल

Tata e-commerce Croma sell : देशभर में त्यौहार के सीजन की शुरुआत होने के साथ ही बाजारों में रौनक लाने के लिए हर जगह ऑफर प्रस्तुत किए जा रहे हैं ताकि लोगों में खरीदारी बढ़ाई जा सके। सालों से इंतजार कर रहे अपने फेवरेट समान को खरीदने के लिए लोग त्योहारी सीजन का बेसब्री से इंतजार करते हैं। ऐसे में फ्लिपकार्ट और अमेजॉन जैसी कंपनियों के सेल का लोग भरपूर फायदा भी उठाते हैं।

अमेजॉन और फ्लिपकार्ट को फेल कर रहा है टाटा का सेल – Tata e-commerce Croma sell

Tata e-commerce Croma sell

 

आज आपको बता दें कि फ्लिपकार्ट और अमेजॉन को टक्कर देने के लिए टाटा ग्रुप की ई-कॉमर्स वेबसाइट भी लोगों के बीच में काफी पॉपुलर हो रही हैं। टाटा ग्रुप के इस वेबसाइट पर लगभग फ्लिपकार्ट और अमेजॉन पर मिलने वाले सारे इलेक्ट्रॉनिक आइटम उपलब्ध है। कई आइटम फ्लिपकार्ट और अमेजॉन से भी सस्ते हैं जिसके वजह से लोग इस वेबसाइट को काफी पसंद कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: SBI, HDFC समेत सभी बैंकों के ग्राहकों के लिए खुशखबरी, अब चुटकी में मिल जायेगा लाखों रुपया

स्टॉक खाली कर रहा है Split AC

टाटा की वेबसाइट (Tata e-commerce Croma sell) ने अपने स्टॉप को खाली करने के लिए एयर कंडीशन के ऊपर सेल लगा दिया है। Split AC महज 21000 रु में खरीदा जा सकता है। इसके लिए आपको टाटा के वेबसाइट के सेल रेट और कार्ड के ऑफर को लगाना होगा। ऑफर के दौरान टाटा ने 1 टन 3 स्टार स्प्लिट एसी का कीमत 23990 रु रखा है। साथ ही साथ अभी टाटा के वेबसाइट पर कार्ड पेमेंट करने से 10% का अतिरिक्त डिस्काउंट दिया जा रहा है जिसके वजह से आपके प्रॉफिट पर इसका कीमत महज 21000 रु आएगा।

इसे भी पढ़ें: Flipkart Sale 2022 : सस्ते में खरीद सकते हैं Xiaomi के दमदार फोन्स, कई हजार का मिल रहा है डिस्काउंट

1.5 टन का एसी महज 22000 रु में

टाटा की वेबसाइट पर ही Haier 1.5 Ton 3 Star Window AC (Anti Bacterial Filter, Copper Condenser, HWU18F-OW3B1N, White)  को भी लिस्ट किया गया है जिसमें इसकी कीमत ₹25990 रखी गई है। कार्ड पर चल रहे 10% ऑफर लेने के उपरांत यह शानदार एयर कंडीशन आपके बजट में मात्र 22000 रु में आ जाएगा।

इसे भी पढ़ें: Apple iOS 16 : एप्पल का सबसे बड़ा बदलाव, बदलने जा रहा आपका iPhone जानिए कब और कैसे कर सकेंगे टॉप फीचर्स अपडेट

महज अगले दिन ही मिल रही है डिलीवरी Croma Next Day Delivery

काफी भारी भरकम समान होने के बावजूद भी टाटा के ई-कॉमर्स Croma ने प्रमुख शहरों में अगले दिन अर्थात 24 घंटे के भीतर डिलीवरी सेवा भी शुरू कर दिया है. सामान खरीदने के दौरान पिन कोड डालकर अपने सामान की डिलीवरी तारीख देख सकते हैं.