Tejas Movie Review in Hindi : अगर आप कंगना रनौत की फिल्म ‘तेजस’ देखने जा रहे हैं तो पहले जान ले कहानी में कितना है दम, पढ़ें पूरी रिव्यू

Tejas Movie Review in Hindi : कंगना रनौत बॉलीवुड की ऐसी एक्ट्रेस हैं जिन्हें अपने दम पर फिल्में चलाने के लिए पहचाना जाता है। अगर कंटेंट शानदार हो तो कंगना रनौत का कोई जवाब  नहीं। वो एक्टिंग में अव्वल और किरदार को परदे पर जिंदा करने के लिए पहचानी जाती हैं लेकिन पिछले कुछ समय से वह अपना जादुई स्पर्श खो बैठी हैं। बैक टू बैक उनकी फिल्में फ्लॉप हो रही हैं। किरदारों से भी वह इंसाफ नहीं कर पा रही हैं। हाल ही में वह साउथ की फिल्म चंद्रमुखी 2 में नजर आईं और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पस्त हो गई। अब उनकी तेजस फिल्म रिलीज हुई है आइए जानते हैं कैसी है तेजस मूवी का रिव्यू

फिल्म तेजस की पूरी कहानी – Tejas Movie Review in Hindi

Tejas Movie Review in Hindi

तेजस की कहानी तेजस गिल की है एक ऐसी महिला जो वायु सेना में पायलट है और अति उत्साही भी है। वह देश के लिए कुछ करना चाहती है और उसके लिए किसी चीज की परवाह भी नहीं करती है। तेजस पायलट बनती है और वह देश की खातिर मुश्किल से मुश्किल मिशन पर जाती है। फिल्म में इन्हीं मिशन की कहानी को बेहद ही खूबसूरती से दिखाया गया है और तेजस की बहादुरी को भी लेकिन यहां गड़बड़ भी हो जाती है पूरी फिल्म में एक हड़बड़ाहट नजर आती है और वो है कंगना रनौत को देश की खातिर मिशन पर भेजने की।

इसे भी पढ़ें: शरीर में इस विटामिन की कमी से आप हो सकते हैं डिप्रेशन के शिकार, जानिए इसके लक्षण

इस तरह फिल्म कहानी के मोर्चे पर बेहद कमजोर है। देशभक्ति के जज्बे पर शानदार है। तेजस जैसी फिल्म बनाने के लिए जिस तरह का पैनापन कहानी में चाहिए था, वो मिसिंग है। इस तरह फिल्म की अवधि कम होने के बावजूद कहानी बांधकर नहीं रखती है जिससे दर्शकों के साथ कनेक्शन नहीं बना पाती है।

फिल्म तेजस का डायरेक्शन – Film Tejas ke director

तेजस का डायरेक्शन सर्वेश मेवाड़ा ने किया है उन्होंने कहानी का विषय काफी अच्छा चुना है एक्ट्रेस भी शानदार चुनीं है लेकिन वह ना तो कहानी में गहराई ला पाए, ना ही एक्ट्रेस के फुल पोटेंशियल का इस्तेमाल कर पाए और फिर टेक्नोलॉजी का दामन भी उस तरह से नहीं थाम पाए जो उनकी नैया पार लगा पाता। इस कमजोर डायरेक्शन ने पुरे फिल्म के जायके को बेमजा कर दिया है। ऐसे में देशभक्ति का जज्बा और टॉप एक्ट्रेस का साथ होने पर भी डायरेक्टर कुछ भी आउट ऑफ द बॉक्स करने में नाकाम रहते हैं।

फिल्म तेजस में कलाकारों की एक्टिंग

एक्टिंग के मोर्चे पर तेजस में ज्यादा कहने के लिए कुछ है नहीं। अंशुल चौहान ने अच्छा काम किया है और आशीष विद्यार्थी की एक बार फिर अच्छी कोशिश रही है। अब बात करते हैं कंगना रनौत की तो कंगना भी एक्टिंग के मोर्चे पर कमजोर पड़ गई कई सीन्स में उनकी हंसी से लेकर इमोशन तक काफी सतही लगते हैं। कुल मिलाकर बॉलीवुड की एक्टिंग क्वीन  तेजस में पूरी तरह से मिसिंग नजर आती है।

इसे भी पढ़ें: Dhak Dhak Movie Review: चार महिलाओं की अकेले रोड ट्रिप पर निकली एक दिलचस्प कहानी, जानिए पूरी कहानी

फिल्म तेजस वर्डिक्ट

तेजस की कहानी देशभक्ति के जज्बे पर आधारित है। इसमें महिलाओं की सेना में सशक्त भूमिका पर भी रोशनी डाली गई है। कहानी बहुत ही कच्ची है और ग्राफिक्स अधपके है जिन्हें देशभक्ति पर बनी फिल्में और कंगना रनौत की मूवी देखना पसंद है, वह जरूर इसे ट्राई कर सकते हैं, बाकी सब आप पर ही डिपेंड करता है।

तेजस फिल्म की कमी

भारतीय वायु सेना पर बेस्ड इस फिल्म की कहानी में कोई दम नहीं था, जहां एक विंग कमांडर बचाव अभियान के दौरान आदेशों की अवहेलना करने के बावजूद न केवल सजा से बचने में कामयाब होता है बल्कि उसे एक खतरनाक और महत्वपूर्ण मिशन भी सौंपा जाता है।  यह फिल्म वायु सेना पायलट बनने के लिए तेजस की प्रेरणाओं की एक झलक पेश करती है। हालांकि, उनकी यात्रा के चित्रण में कुछ पहलुओं की कमी प्रतीत होती है, जिससे दर्शक उनके बारे में और भी बहुत कुछ देखना चाहते थे, लेकिन एकदम धमाकेदार अंदाज में पर वो इस फिल्म में दिखने को नहीं मिला है।

फिल्म तेजस की रेटिंग: 1/5 स्टार

डायरेक्टर : सर्वेश मेवाड़ा

तेजस फिल्म के कलाकार: कंगना रनौत, अंशुल चौहान और आशीष विद्यार्थी