Tesla Model-3 Price 2021: भारतीय सड़कों पर शुरू हुआ टेस्ला की सबसे सस्ती कार का टेस्टिंग, जाने इसके फीचर्स

Tesla Model-3 Price 2021: यह छुपा हुआ नहीं है कि टेस्ला भारत आ रही है और इसके सीईओ एलन मस्क ने कई सालों से इसका वादा भी किया हुआ है। अब यह बहुत जल्द सच होने जा रहा है। हालांकि वास्तिवक शुरुआत में अभी कुछ समय बाकी है, क्योंकि पहले इनफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, बिक्री रणनीति और अन्य चीजों पर काम किया जा रहा है।

Tesla Model-3 price 2021

लोग टेस्ला की ईवी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हालांकि यह इंतजार उम्मीद से ज्यादा लंबा होता जा रहा है। कहा जा रहा है, कि दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक कार निर्माता Tesla अपनी  Model-3 कार को सबसे पहले देश में लॉन्च कर रही है। फिलहाल इस कार की कुछ तस्वीरें इंटनेट पर देखी जा रही हैं, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है, कि कंपनी जल्द इसे भारत में लॉन्च करेगी।

इसे भी पढ़ें: Facebook smartwatch Price : फेसबुक जल्द लांच करने जा रहा अपना पहला स्मार्टवॉच, इस खास फीचर्स के साथ जानिए इसकी कीमत

ऐसा कहा जा रहा है कि टेस्ला पूरी ताकत से भारत में अपने ऑपरेशन के लिए टॉप लेवल के अधिकारियों को काम पर रख रहा है। इसने कुछ समय पहले कुछ प्रमुख भूमिकाओं के लिए शीर्ष अधिकारियों को चुनते हुए अपनी भारतीय सब्सिडियरी कंपनी को बेंगलुरु में रजिस्टर्ड किया था। अब जो पहला मॉडल भारत में आ रहा है, वह मॉडल-3 है। यह टेस्ला की सस्ती लक्जरी सेडान है और भारत के लिए बिल्कुल सही है।

भारत में Model-3 का टेस्टिंग शुरू

इंस्टाग्राम पर एक पेज द्वारा पोस्ट की गई तस्वीरें के मुताबिक पुणे की सड़कों पर लाल नंबर प्लेट के साथ इस कार को टेस्टिंग पर देखा गया है। सामनें आई कार गहरे नीले रंग की Tesla Model-3 है, जिस पर अस्थायी लाइसेंस प्लेट लगी हुई है। माना जा रहा है, कि इस कार की टेस्टिंग फिलहाल ARAI द्वारा की जा रही है, क्योंकि भारत में किसी भी कार को लॉन्च होने से पहले ऑटोमोटिव रिसर्च ऑफ इंडिया (ARAI) के परीक्षण से गुजरना होता है। जिसकी मंजूरी के बाद वाहन को भारतीय सड़कों पर उतारा जाता है। यह कार विश्व स्तर पर तीन वेरिएंट स्टैंडर्ड रेंज प्लस (423 किमी रेंज), लॉन्ग रेंज (568 किमी) और परफॉर्मेंस (506 किमी रेंज) में मौजूद है।

Tesla Model-3 price 2021

Model-3 वैश्विक बाजार में टेस्ला का सबसे ज्यादा बिकने वाली कार होने के साथ साथ सबसे सस्ती कार भी है। टेस्ला ने अभी तक आधिकारिक तौर पर टेस्ला मॉडल 3 की कीमतों का खुलासा नहीं किया है। हालांकि, मीडिया रिपोर्टों से पता चलता है कि कार को 60 लाख रुपये की कीमत पर लॉन्च किए जाने की संभावना है। वहीं कंपनी भारत में अपना विस्तार करते हुए 6 भारतीय लोगों को हायर कर चुकी है। जिनमें आफ्टर सेल्स से लेकर चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर तक के लोग शामिल हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top