UPSRLM Recruitment 2022 | UP ग्रामीण आजीविका मिशन में 1736 पदों पर निकली भर्ती, जानिए आवेदन करने की प्रक्रिया

UPSRLM Recruitment 2022: उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी (Govt Job in UP) की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक शानदार मौका सामने आया है। उत्तर प्रदेश स्टेट रूरल लाइवलीहुड मिशन (UPSRLM) ने राज्य स्तर, जिला स्तर और ब्लॉक स्तर पर भर्ती के लिए बंपर वैकेंसी जारी हुई है। इस भर्ती के लिए UPSRLM की ऑफिशियल वेबसाइट पर एक नोटिस भी जारी हुई है। उत्तर प्रदेश स्टेट रूरल लाइवलीहुड मिशन की ओर से जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 1736 पदों पर भर्ती की जानी हैं। ये भर्ती (UPSRLM Recruitment 2022 in hindi ) राज्य स्तर, जिला लेवल, ब्लॉक लेवल पर होगी। इसमें आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट- upsrlm.samshrm.com पर जाना होगा।

UPSRLM Recruitment 2022

उत्तर प्रदेश स्टेट रूरल लाइवलीहुड मिशन (UPSRLM) की ओर से जारी नोटिस के तहत विभिन्न पदों पर आवेदन प्रक्रिया 25 जनवरी 2022 से शुरू हो गई है। यूपीएसआरएलएम भर्ती 2022 में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 25 फरवरी 2022 तक का समय दिया गया है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आवेदन करने से पहले वेबसाइट पर उपलब्ध नोटिफिकेशन को अच्छे से चेक कर लें।

UPSRLM Recruitment 2022 वैकेंसी डिटेल्स

  • यूपी में राज्य स्तर, जिला स्तर और ब्लॉक स्तर पर बंपर वैकेंसी निकाली गई हैं।
  • राज्य स्तर पर कुल 14, जिला लेवल पर 290 और ब्लॉक लेवल 1432 भर्ती की जानी हैं।
  • जारी नोटिफिकेशन के अनुसार केवल ऑनलाइन के माध्यम से ही आवेदन की जा सकती है।
  • यूपी में सरकारी नौकरी (UP Govt Job 2022) की तलाश में लगे युवा इस मौके को हाथ से जाने न दें।

इसे भी पढ़ें: NHPC Recruitment 2022 | जूनियर इंजीनियर के लिए निकली बंपर भर्ती | एनएचपीसी भर्ती 2022 मे आवेदन करने के लिए यहां देखें पूरी डिटेल

UPSRLM Vacancy 2022 योग्यता

उत्तर प्रदेश स्टेट रूरल लाइवलीहुड मिशन (UPSRLM) भर्ती के लिए क्या शैक्षिक योग्यता अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग निर्धारित है। इसमें

  • डिस्ट्रिक्ट फंक्शनल मैनेजर के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास पीजी डिप्लोमा इन बिजनेस मैनेजमेंट/सोशल साइंस/इकोनॉमिक्स/सोशल वर्क/ एंथ्रोपोलॉजी या सोशियोलॉजी विषय के साथ होनी चाहिए। इसके अलावा 3 साल का अनुभव होना अनिवार्य है।
  • अकाउंटेंट के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास बीकॉम के साथ 2 साल का कार्य अनुभव मांगा गया है।
  • ब्लॉक लेवल पोजिशन पर क्लस्टर कोऑर्डिनेटर के पद के लिए किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन और 2 साल का कार्य अनुभव होना अनिवार्य है। अन्य पदों के लिए योग्यता और आयु सीमा की अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देख सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: SAIL Recruitment 2022 | सेल भर्ती 2022 मे बिना परीक्षा डॉक्टर पद पर नौकरी पाने का सुनहरा मौका , जल्द करें आवेदन

यूपीएसआरएलएम भर्ती 2022 आवेदन प्रक्रिया How to apply UPSRLM Recruitment 2022

  • इसके लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट- http://upsrlm.samshrm.com पर जाएं।
  • वेबसाइट की होम पेज पर दिए गए Recruitment सेक्शन में जाएं।
  • अब “Recruitment of State, District and Block Level Vacancies under Uttar Pradesh State Rural Livelihoods Mission (UPSRLM), Department of Rural Development, GoUP” के लिंक पर जाएं।
  • इसमें “New Registration” वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब मांगी गई डिटेल्स भरकर Registration कर लें।
  • रजिस्ट्रेशन के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं।