Virat Kohli ने सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो, फैंस जमकर ले रहे हैं मजा

नई दिल्ली: टीम इंडिया इस वक्त इंग्लैंड दौरे पर है, जहां कप्तान विराट कोहली की अगुवाई में टीम अगले महीने से पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। अभी सीरीज शुरू होने में कुछ सप्ताह का वक्त बाकी है, ऐसे में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली इन दिनों जमकर एक्सरसाइज कर रहे हैं। Virat Kohli ने सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।सीरीज शुरू होने में अभी वक्त है, ऐसे में भारतीय खिलाड़ी अपने परिवार के साथ वक्त बिता रहे हैं और इस महायुद्ध की तैयारियों में भी जुटे हैं।

Virat Kohli ने सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो हजारों लोगों ने किया कमेंट

विराट कोहली ने इस वीडियो को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। यह वीडियो जैसे ही ट्विटर पर कोहली ने शेयर किया उसके बाद यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो गया अब तक लाखों लोग इस वीडियो को देख चुके हैं और हजारों लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है।

इसे भी पढ़ें: Chura Ke Dil Mera 2.0 Song रिलीज, 27 साल बाद शिल्पा शेट्टी ने एक बार फिर अपने फैंस का चुराया दिल

विराट का वीडियो खूब हो रहा है वायरल

कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) का ये वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर होते ही लोग उन्हें बुरी तरह ट्रोल करने लगे। जहां एक ओर यूजर्स उन्हें शतक ना लगाने के लिए ताने मार रहे हैं। वहीं दूसरी ओर लोग उनकी उम्र को लेकर जमकर मजाक बना रहे हैं। एक सोशल मीडिया यूजर ने तो विराट की इस वीडियो पर कमेंट करते हुए कहा- भाई कमर संभाल कर, उम्र हो गई है। बता दें कि विराट कोहली अभी 32 साल है।

Virat Kohli ने सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो

न्यूजीलैंड से हारने के बाद अब टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी हैं। पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 4 से 8 अगस्त तक नॉटिंघम में होगा। सीरीज का पांचवां टेस्ट मैच 10 सितम्बर तक मैनचेस्टर में खेला जाएगा।

इसे भी पढ़ें: भारतीय वायुसेना ने 10 एंटी-ड्रोन सिस्टम की खरीद शुरू की, जम्मू कश्मीर जैसे हमलों से निपटने की कड़ी तैयारी

वही विराट कोहली (Virat Kohli) के चाहने वालों को उम्मीद थी कि वो आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (ICC World Test Championship Final) मैच में अपना 71वां शतक लगाएंगे, लेकिन वो ऐसा नहीं कर पाए। उन्होंने अपना आखिरी शतक नवंबर 2019 में बनाया था।