नई दिल्ली: शिल्पा शेट्टी की मां सुनंदा शेट्टी ने पुलिस में दर्ज की शिकायत (Sunanda Shetty) ने मुंबई पुलिस में धोखाधड़ी को लेकर एक शिकायत (Cheating Complaint) दर्ज करवाई है। अपनी शिकायत में सुंदना ने कहा है कि उनके साथ लैंड डील (Land Deal Case) यानी जमीन की खरीद-फरोख्त में 1.6 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी हुई है। उन्होंने मामले में सुधाकर घरे नाम के शख्स को आरोपी बताया है। पुलिस ने सुनंदा की शिकायत पर आईपीसी की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।
शिल्पा शेट्टी की मां सुनंदा शेट्टी ने पुलिस में दर्ज की शिकायत
एक रिपोर्ट के मुताबिक सुनंदा शेट्टी ने अपनी शिकायत में कहा है कि आरोपी सुधाकर ने कर्जत से एक जमीन का सौदा किया था। उस समय वो जमीन उसकी है ऐसा बताकर उस जमीन को फर्जी दस्तावेज के सहारे सूनंदा को 1 करोड़ 60 लाख में बेची थी।सुनंदा शेट्टी (Sunanda Shetty) ने पुलिस को आगे बताया कि कुछ वक्त के बाद इस बात की जानकारी जब उन्हें मिली तो उन्होंने इस बारे में सुधाकर से पूछताछ की। सुधाकर ने कहा की वो एक पॉलिटिकल पार्टी के नेता का नजदीकी है और सुनंदा शेट्टी को उसने कोर्ट में जाने को कहा।
हालांकि, अभी इस मामले में और अधिक जानकारी समाने नहीं आई है। लेकिन ऐसा लग रहा है कि शिल्पा शेट्टी के घर अभी हर ओर से परेशानियों की एंट्री हो रही है। इससे पहले बुधवार को शेयर बाजार की रेगुलेटरी बॉडी SEBI ने शिल्पा और राज कुंद्रा पर 3 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।
विआन इंडस्ट्रीज पर सेबी ने लगाया जुर्माना
सेबी’ ने राज कुंद्रा और शिल्पा की कंपनी विआन इंडस्ट्रीज लिमिटेड को इनसाइड ट्रेडिंग के बाजार के नियमों को तोड़ने का दोषी पाया है। लिहाजा, कंपनी पर 3 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। पॉर्न फिल्म रैकेट के मामले में भी क्राइम ब्रांच की रडार पर विआन इंडस्ट्रीज ही है। पुलिस का कहना है कि राज कुंद्रा अपनी इसी कंपनी के बूते पॉर्न फिल्मों का सारा कारोबार कर रहे थे। बीते दिनों पुलिस ने कंपनी के दफ्तर पर छापेमारी भी की थी।