Bank Holiday List December 2022 | अगर आपको भी इस महीने बैंक में है काम तो देख ले छुट्टियों की पूरी लिस्ट

Bank Holiday List December 2022 : साल का आखिरी महीना, यानि दिसंबर आज से चालू हो चुका है। दिसंबर, 2022 में 13 दिन बैंकों में अवकाश (Bank Holiday List December 2022 in hindi ) रहेगा। दिसंबर महीने में चार रविवार हैं, इस दिन बैंक में साप्ताहिक अवकाश रहेगा जबकि दूसरे और चौथे शनिवार को भी बैंक बंद रहेंगे। इसके अलावा कुछ त्‍योहारों और खास दिनों के चलते भी बैंकों में कामकाज नहीं होगा। अगर आपका इरादा भी इस महीने किसी दिन बैंक ब्रांच जाने का है तो पहले छुट्टियों की लिस्‍ट जरूर चेक कर लें। कहीं ऐसा न हो कि आप जिस दिन बैंक जाएं उस दिन बैंक बंद हो।

Bank Holiday List December 2022

रिजर्व बैंक हर कैलेंडर वर्ष के लिए बैंकों की अवकाश सूची तैयार करता है। गौरतलब है कि पूरे देश के बैंक में बैंक दिसंबर में 13 दिन बंद नहीं रहेंगे। छुट्टियों की जो लिस्‍ट आरबीआई ने जारी की है, इसमें से कई अवकाश राष्‍ट्रीय हैं तो वहीं, कुछ अवकाश स्‍थानीय या क्षेत्रीय स्‍तर के हैं। उन दिनों को केवल उससे जुड़े राज्‍यों में ही बैंक शाखाएं बंद होंगी।

इसे भी पढ़ें: Aapke Aadhar Number Se Kitne Sim Link Hai : कहीं आपके आधार कार्ड से भी तो नहीं चल रहे हैं फर्जी सिम ,ऐसे करें पता और फर्जी सिम को 5 मिनट में करें ब्लॉक

Bank Holiday List December 2022 यह है लिस्‍ट

  • 3 दिसंबर : (शनिवार) : सेंट जेवियर फीस्ट- गोवा में बैंक बंद
  • 4 दिसंबर (रविवार) : पूरे देश में अवकाश
  • 10 दिसंबर (शनिवार) : दूसरा शनिवार-पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे
  • 11 दिसंबर (रविवार) : पूरे देश पूरे देश में अवकाश
  • 12 दिसंबर (सोमवार) : पा-तगान नेंगमिंजा संगम- मेघालय में बैंक बंद
  • 18 दिसंबर (रविवार) : पूरे देश में अवकाश
  • 19 दिसंबर (सोमवार) : गोवा लिबरेशन डे- गोवा में बैंक बंद
  •  24 दिसंबर (शनिवार) : चौथा शनिवार- पूरे देश में बैंक बंद
  • 25 दिसंबर (रविवार) : पूरे देश में बैंक बंद