नई दिल्ली: डिमांड में तेजी लाने के लिए सरकार लगातार कोशिश कर रही है। कैबिनेट की ओर से वित्त वर्ष 2019 – 20 के लिए प्रोडक्टिविटी और नॉन प्रोडक्टिविटी लिंक्ड देने का ऐलान किया है। केंद्र सरकार ने बाजार को गति देने के लिए 30 लाख 70 हजार गैर राजपत्रिक केंद्रीय( non-gazetted ) कर्मचारियों को 3737 करोड़ रुपए बोनस देने की घोषणा की है।
केंद्रीय मंत्री जावड़ेकर ने कहा कि बोनस को सिंगल इंस्टॉलमेंट मतलब एक ही बार जारी किया जाएगा। यह बोनस डायरेक्ट बेनिफिट के जरिए विजयदशमी के पहले कर्मचारियों के खाते में भेज दिया जाएगा
बोनस का भुगतान डायरेक्ट खातों में।
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावेडकर ने कहा कि केंद्रीय कर्मचारियों, रेलवे, डाकघर, रक्षा उत्पाद, राज्य बीमा निगम के कर्मचारियों और भविष्य निधि संगठन के कर्मचारियों को इसका लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि, यह पैसा मध्यम वर्ग के पास जाएगा।
जिससे उस पैसे से कर्मचारी त्योहार के मौके पर खर्च कर सकेंगे। जिससे अर्थव्यवस्था की मांग बढ़ेगी। इस मंत्रिमंडल की बैठक में साल 2019 – 20 के लिए उत्पादकता और गैर उत्पादकता से संबंधित बोनस देने का फैसला किया।
आपको पता ही है कि करोना के कारण इंडिया की इकोनामी डिमांड और सप्लाई दोनों तरफ से प्रभावित है। ऐसे में डिमांड के पूरा करने के लिए सरकार के तरफ से छोटे-छोटे उपाय किए जा रहे हैं। ताकि इससे इकोनामी में कुछ सुधार हो। इसी को देखते हुए 30 लाख कर्मचारियों के हाथों में 3700 करोड़ दिए जाएंगे। इससे पहले 10 हजार रुपए फेस्टिवल एडवांस की भी घोषणा की गई थी।