SBI त्योहार के मौके पर अपने ग्राहकों को दे रहा है, होम लोन पर भारी छूट

देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने ग्राहकों को होम लोन पर ब्याज दरों में 0.25 फ़ीसदी की छूट देने की घोषणा की थी। दशहरा आने वाला है और अगले महीने दिवाली है। दशहरा और दिवाली के त्योहारों मे शुभ कार्य करने के लिए अच्छा माना जाता है, बहुत से लोग इन त्योहारों मे घर के जरूरत का सामान खरीदते हैं।

वहीं बहुत से लोगों का सपना होता है। अपने सपनों का घर खरीदने का, अगर आप इस दीवाली अपने सपनों का घर खरीदना चाहते हैं, तो यह बहुत अच्छा मौका है। जब होम लोन की ब्याज दरें 15 साल के लो पर है।

एसबीआई की ओर से

बुधवार को जारी बयान में कहा है कि, त्योहार के मौके पर ग्राहक को 30 लाख रुपये से अधिक और दो करोड रुपए तक के होम लोन पर क्रेडिट स्कोर के आधार पर ब्याज दर में 0.20 फ़ीसदी की छूट मिलेगी। जिसमे पहले बैंक में 0.10 फ़ीसदी  छूट देने की घोषणा की थी। बता दें कि, ये योजना देशभर के लिए लागू किया गया है।

यह रियायत देश के 8 मेट्रो शहरों में 3 करोड़ रुपए तक का होम लोन लेने वाले ग्राहकों को भी दिया जाएगा। YONO के माध्यम से आवेदन करने पर सभी होम लोन के लिए अतिरिक्त 0.25 फ़ीसदी की छूट मिलेगी। एसबीआई के एमडी सीएस शेट्टी ने कहा कि, इस त्यौहार सीजन में अपने ग्राहकों को होम लोन के लिए अतिरिक्त रियातो की घोषणा करते हुए, बहुत खुशी का अनुभव कर रहा हूं।

एसबीआई के होम लोन पर सबसे कम ब्याज दरों के ऑफर्स के साथ ग्राहकों को अपने सपनों का घर खरीदने में काफी मदद मिलेगी। सीएस शेट्टी ने कोविड-19 के कारण देश की स्थिति को देखते हुए कहा कि, हम एसबीआई के ग्राहक के लिए और भी ऑफर्स लाते रहेंगे।

YONO एप्स के जरिए आवेदन करने पर छूट।

यह छुट आठ महानगरों में तीन करोड़ रुपए तक के होम लोन पर दी जाएगी। यदि ग्राहक योनो मंच के जरिए लोन के लिए आवेदन करते हैं, तो 0.05 फ़ीसदी की छूट दी जाएगी। बैंक अभी 30 लाख रुपए तक का होम लोन 6.90 फ़ीसदी की निचली ब्याज दर पर दे रहा है

30 लाख रुपये से अधिक होम लोन पर ब्याज दर 7 फ़ीसदी है। वही पिछले महीने बैंक अपने ग्राहकों को योनो ऐप के जरिए कार, सोने के लिए लोन आवेदन करने पर ग्राहकों के प्रोसेसिंग शुल्क की छूट दी थी।

एसबीआई की ओर से दिया गया बड़ा ऑफर

  • महिलाओं को घर खरीदने पर 0.05 फ़ीसदी ब्याज की रियायत।
  • 30 लाख रुपये तक के होम लोन पर ब्याज दर 6.90 फ़ीसदी।
  • 30 लाख से 75 लाख तक लोन पर 0.10 फ़ीसदी छूट ये छूट क्रेडिट स्कोर पर आधारित।
  • 75 लाख रुपए के ऊपर लोन पर सिविल स्कोर पर ब्याज दर 0.20 की छूट।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top