कुछ दिनों पहले कहा जा रहा था कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) इंसानों की जगह नहीं लेंगे, बल्कि एआई के आने के कारण काम करने का तरीका बदल जाएगा, लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि एआई इंसानों की जगह ले रहे हैं। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं कि क्योंकि हाल के कुछ दिनों में हमने एआई टीचर से लेकर एआई मॉडल तक को देखा है और अब एआई सॉफ्टवेयर इंजीनियर भी लॉन्च हो गया है।
जी हां, हम बात कर रहे हैं कि Devin की जो एक एआई सॉफ्टवेयर इंजीनियर है और यह मिनटों में कोडिंग कर सकता है, किसी एप को डेवलप कर सकते है और जितने काम सॉफ्टवेयर इंजीनियर कर सकते हैं वो सारे काम Devin भी कर सकता है।
इसे भी पढ़ें: Unriddle AI क्या है, ये खासकर छात्रों और व्यवसायियों के लिए कैसे महत्वपूर्ण है, जानिए पूरी खबर
क्या है डेविन एआई – Devin AI kya hai

Chatgpt, मिडजर्नी जैसे कई AI टूल्स मार्केट में घूम रहे हैं। हर किसी का काम अलग अलग है। कोई जवाब देने में माहिर है तो कोई वीडियो बनाकर दे देता है। अब इसी बीच में एक नया नाम आया है डेविन। इस AI सॉफ्टवेयर को अमेरिका की cognition नाम के स्टार्टअप ने बनाया है। इसकी खास बात ये है कि ये AI खास सॉफ्टवेयर कोडिंग के लिए बनाया गया है। cognition कंपनी का दावा है कि ये AI कॉम्प्लेक्स कोडिंग कर सकता है। बिलकुल इंसानों की तरह या कहें तो इंसानों से भी बेहतर। कॉग्निशन के फाउंडर Scott Wu ने तो एक पोस्ट में बताया कि कैसे इस AI की एफिशिएंसी बाकियों से बेहतर है। उन्होंने सारे बड़े बड़े कोडिंग प्लेटफॉर्म्स की तुलना DEVIN AI से की। GIThub नाम का डेवलेपर प्लेटफार्म है इस प्लेटफॉर्म पर कई सॉफ्टवेयर की समस्याओं पर भी काम होता है। DEVIN ने खुद के दम पर, यानी किसी मानव सहायता के बिना 13.86 % समस्याओं को ठीक कर दिया। वही बाकी बड़े बड़े AI टूल्स काफी पीछे थे जैसे Claude सिर्फ 4.8% केसेस हल कर पाया, GPT-4 का स्कोर इस मामले में 1.74% था।