2024 की मच अवेटेड फिल्म देवरा इस समय चर्चा का विषय बनी हुई है।इस फिल्म में सैफ अली खान एक अहम किरदार में नजर आएंगे और आज उनके जन्मदिन के अवसर पर जूनियर एनटीआर ने अपने सोशल मीडिया पर उनके लुक को रिवील किया। जूनियर एनटीआर ने देवरा फिल्म से भैरा का लुक रिवील करते हुए लिखा, “हैप्पी बर्थडे सैफ सर”। आपको बता दें कि इस फिल्म में जूनियर एनटीआर सैफ अली खान के को-स्टार होंगे। गौरतलब है कि देवरा से सैफ अपना तेलुगु डेब्यू कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: Bro Movie Review in Hindi : पवन कल्याण और साई धर्म तेज की फिल्म ‘Bro’ का धमाकेदार रिव्यू जानें पूरी कहानी

देवरा के आधिकारिक पोस्टर में सैफ शांत पानी और पहाड़ियों की पृष्ठभूमि में खड़े नज़र आ रहे हैं, जो बहुत ही गहन और दिलचस्प है। निश्चित रूप से ‘देवरा’ प्रशंसकों के लिए एक बड़ा आश्चर्य बनकर सामने आया है। 16 अगस्त को सैफ अली खान अपना 53वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर फैन्स और स्टार्स एक्टर को बर्थडे विश कर रहे हैं। मौके की नजाकत को देखते हुए जूनियर एनटीआर ने भी सैफ को बड़ा सरप्राइज दिया और देवरा से सैफ के किरदार भैरा का लुक रिवील किया।

देवरा में सैफ के किरदार का लुक हुआ रिवील

Devra movie latest news in Hindi

सोशल मीडिया पर देवरा से सैफ का फर्स्ट लुक देखते ही देखते वायरल हो गया है। फिल्म देवरा में जूनियर एनटीआर के अलावा सैफ अली खान, जान्हवी कपूर और प्रकाश राज मुख्य रोल में नजर आएंगे। फिल्म अगले साल 5 अप्रैल को सिनेमाघर में रिलीज के लिए शेड्यूल की गई है। फिल्म देवरा के डायरेक्टर कोरताला शिवा हैं।

By Azad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *