FCI Recruitment 2022 | एफसीआई में निकली 8वीं, 10वीं और ग्रेजुएट पास युवा के लिए बंपर पदों पर वैकेंसी, जल्द करें आवेदन

FCI Recruitment 2022 : फूड कॉर्पोरेशन में सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी। भारतीय खाद्य निगम (एफसीआइ) द्वारा कटेगरी 2, कटेगरी 3 और कटेगरी 4 के विभिन्न पदों की कुल 4710 रिक्तियों के लिए भर्ती प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जा सकती है। एफसीआइ के नोएडा (उत्तर प्रदेश) स्थित आंचलिक कार्यालय द्वारा नई दिल्ली स्थित एफसीआइ मुख्यालय में डिप्टी जनरल मैनेजर को 5 मई 2022 को भेजे गए वेकेंसी ब्रेक-अप के मुताबिक, भारतीय खाद्य निगम में 28 फरवरी 2022 तक कटेगरी 2 में विभिन्न कैडर की कुल 35 रिक्तियां हैं। इसी प्रकार, कटेगरी 3 में विभिन्न पदों के लिए 2521 रिक्तियां और कटेगरी 4 (वाचमैन) की विभिन्न रीजन में कुल 2154 रिक्तियां हैं। FCI Recruitment 2022 in hindi इन रीजन में पंजाब, हरियाणा, यूपी, राजस्थान, जम्मू, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली, उत्तराखण्ड और मुख्यालय शामिल हैं।

FCI Recruitment 2022 रिक्त पदों का विवरण 

FCI Recruitment 2022

ए. कटेगरी 2 – कुल 35

डिपो – 3 जनरल – 5 टेक्निकल – 16 एकाउंट्स – 8 सिविल – 2 ईएण्डएम – 1

बी. कटेगरी 3 – कुल 2521

टेक्निकल – 581 जनरल – 497 एकाउंट – 166 डिपो – 1178 जेई (ईएमई) – 12 जेई (सिविल) – 32 टाइपिस्ट (हिंदी) – 40 एजी-2 (हिंदी) – 11 स्टेनो ग्रेड – 2 – 4

सी. कटेगरी 4 (वाचमैन) – कुल 2154

इसे भी पढ़ें: NSFU Recruitment 2022 | नेशनल फोरेंसिक साइंसेस यूनिवर्सिटी में टीचिंग और नॉन-टीचिंग पदों के लिए आवेदन शुरू, आवेदन शुल्क में दी जा रही है छूट

एफसीआई भर्ती 2022 शैक्षिक योग्यता

इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता 8वीं/10वीं पास/ ग्रेजुएट होना चाहिए, और अधिक शैक्षणिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट http://fci.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया अभी शुरू नहीं हुई।

एफसीआई भर्ती 2022 सिलेक्शन प्रोसेस

  • उम्मीदवारों का सेलेक्शन लिखित परीक्षा, फिजिकल एंड्यूरेंस टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन के आधार पर होगा।
  • उम्मीदवारों को सुझाव दी जाती है आधिकारिक वेबसाइट समय-समय पर चेक करते हैं।

इसे भी पढ़ें: ONGC Recruitment 2022 | ओएनजीसी में निकली बम्पर पदों पर भर्ती, जानें आवेदन शुल्क और चयन प्रक्रिया

FCI Recruitment 2022 भर्ती प्रक्रिया

  • फूड कॉर्पोरेशन के नोएडा जोनल ऑफिस द्वारा अंचल के विभिन्न क्षेत्रों में स्थित कार्यालयों में रिक्तियों की स्थिति की सूचना मुख्यालय को भेजे जाने के बाद उम्मीद की जा रही है कि भारतीय खाद्य निगम द्वारा इन रिक्तियों के लिए भर्ती अधिसूचना जल्द ही जारी कर दी जाएगी।
  • इन पदों के लिए 8वीं पास से लेकर स्नातक उत्तीर्ण (पदों के अनुसार अलग-अलग) उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे।
  • उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि एफसीआइ भर्ती से सम्बन्धित आधिकारिक सूचना को भर्ती पोर्टल, http://recruitmentfci.in पर जारी करेगा, ऐसे में उम्मीदवार इस पोर्टल पर समय-समय पर विजिट करते रहें।