पेरिस: पूरी दुनिया ने कोरोना के कारण अपनों को खोया है। कई देशों में कोरोना की रफ्तार पर काबू पाने के लिए वैक्सीनेशन भी तेजी से चल रहा है। लेकिन महामारी का खतरा अभी टला नहीं है। हाल ही में फ्रांस France corona update से कोरोना वायरस की पांचवीं लहर की खबरें आ रही हैं। फ्रांस के स्वास्थ्य मंत्री ने एक बयान में कहा है कि देश में कोरोना महामारी की पांचवीं लहर की शुरुआत हो चुकी है। उन्होंने कहा कि इससे पहले हमारे पड़ोसी देश में भी पांचवीं लहर आ चुकी है।
फ्रांस में पांचवी लहर का छाया कहर (France corona update)
दुनिया का हर देश कोरोना महामारी (Corona Pandemic) से जूझ रहा है। भारत की बात की जाए तो दूसरी लहर ने कोहराम मचा दिया था। अब तक भारत में 4,61,849 लोग कोरोना संक्रमण की वजह से जान गंवा चुके हैं। हालांकि, सक्रिय मामलों की बात करें तो उनकी संख्या घटकर 1,39,683 हो गई है, जो 264 दिन में सबसे ज्यादा कम है।
दरअसल, राष्ट्रपति मैक्रों ने कहा था कि 65 वर्ष और इससे अधिक उम्र के लोगों को अधिक सावधानी बरतने की जरूरत है। मैक्रों ने कहा कि, ’15 दिसंबर से ज्यादा उम्र वालों को ध्यान रखना होगा। उन्होंने देश के नाम संबोधन में ये बात कही थी। वहीं भारत में लगातार कोविड-19 के केस कम होते नजर आ रहे है। टीकाकरण की बात करें तो राष्ट्रव्यापी मुहिम के तहत अभी तक कोविड-19 टीकों की 109.63 करोड़ से ज्यादा खुराक दी गई है
कोरोना की पांचवी लहर का पहले से ज्यादा खतरा
फ्रांस के स्वास्थ्य मंत्री ओलिवियर वेरन (Olivier Véran) ने फ्रांस के स्थानीय मीडिया से कहा कि हमें देश में कोरोना महामारी के पांचवीं लहर के शुरुआत जैसी स्थिति दिख रही है। फ्रांस के स्वास्थ्य मंत्री ओलिवियर वेरन के मुताबिक, पांचवीं लहर पहले से कहीं ज्यादा खतरनाक साबित हो सकती है। ओलिवियर वेरन ने कहा है कि पांचवीं लहर से बचने का एकमात्र उपाय यह है कि हम लगातार कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते रहें। हमारे पड़ोसी देशों में यह लहर पहले ही आ चुकी है। पड़ोसी देशों के डाटा को देखकर लग रहा है कि यह पिछली लहरों की तुलना में अधिक गंभीर हो सकती है।
इसे भी पढ़ें: Business Blaster Program 2021 | बिजनेस ब्लास्टर प्रोग्राम क्या है, इस प्रोग्राम का मुख्य उदेश्य और इसमें मिलने वाले लाभ
उन्होंने यह भी कहा कि देश में कोरोना संक्रमण के मामले अक्टूबर के बीच से लगातार बढ़ रहे हैं। ओलिवियर के मुताबिक ज्यादा वैक्सीनेशन, मास्क और स्वच्छता उपायों के साथ ही देश पांचवीं लहर का सामना मजबूती के साथ कर सकता है। ओलिवियर ने उम्मीद जताई कि ऐसा भी संभव है कि हम इस महामारी को पूरी तरह से हरा दें। फ्रांस में अब तक कोरोना संक्रमण की वजह से 73.46 लाख से ज्यादा कोरोना केस दर्ज किए जा चुके हैं। कोरोना की वजह से फ्रांस में 1.19 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।