सरकार ने LPG Cylinder को लेकर किया बड़ा ऐलान, जानिए कैसे मिलेगा बिल्कुल फ्री में LPG Cylinder

Free LPG cylinder : उत्तर प्रदेश की जनता के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बड़ी घोषणा की है और दिवाली से पहले यह एक बड़ी खुशखबरी साबित हो चुकी है। आपको बता दें कि धनतेरस के दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य की महिलाओं के लिए बड़ी सौगात दी है।

हाल ही में सीएम ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत राज्य के 1.75 करोड़ पात्र परिवारों को मुफ्त में रसोई गैस सिलेंडर रिफिल करवाने का अभियान शुरू किया है। इस योजना पर योगी सरकार करीब 2,312 करोड रुपए खर्च करेगी। इसी के साथ मुख्यमंत्री ने कहा कि होली के मौके पर भी हमारी सरकार माताओं और बहनों को यह सौगात दोबारा देगी।

उज्जवल योजना का लाभ लेने के लिए अकाउंट से आधार लिंक होना जरूरी

अगर आप भी पीएम उज्जवला योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो आपका बैंक खाता आधार कार्ड (Aadhar Card) से लिंक होना जरूरी है। योगी आदित्यनाथ ने 2022 में ‘लोक कल्याण संकल्प पत्र’ में की गई एक और घोषणा को सरकार की तरफ से पूरा किया है। साल 2014 से पहले लोगों को गैस कनेक्शन नहीं मिलता था और अगर मिलता भी था तो इसके लिए लंबी लाइनों में इंतजार करना पड़ता था। कई बार स्थिति काबू से बाहर होने पर पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ता था।

करोड़ों लोगों को मिला उज्जवल योजना का लाभ

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पहले गरीब और वंचित व्यक्तियों को गैस कनेक्शन नहीं मिल पाता था। महिलाओं को चूल्हे के धुएं से कई बीमारियों का सामना करना पड़ता था। लेकिन 2016 में शुरू हुई पीएम उज्जवला योजना के बाद यह परेशानी खत्म हुई और लोगों को अब फ्री गैस सिलेंडर मिल रहा है। देश में करीब 9 करोड़ 60 लाख लोगों को पहली बार में फ्री गैस कनेक्शन दिया गया। इस योजना से करीब 50 करोड लोगों को फायदा मिला है। इसी के साथ पीएम मोदी ने एलपीजी लाभार्थियों को 300 रू की सब्सिडी (LPG Subsidy) की अलग से सौगात दी है।

पीएम उज्जवला योजना के लाभार्थियों को अलग से 300 रू सब्सिडी मिलने के बाद दिल्ली में गैस सिलेंडर की कीमत 603 रुपए हो गई है। इसी के साथ जानकारी मिली है कि आने वाले समय में लोकसभा चुनाव से पहले एक बार फिर मोदी सरकार उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के लिए LPG सब्सिडी (LPG Subsidy) में इजाफा कर सकती है। इसके बाद गैस सिलेंडर और भी कम कीमत में मिलने लगेगा।

इसे भी पढ़ें: अगर आपने भी चिरंजीवी कार्ड बनाने के लिए आवेदन किया है तो आइए जानते हैं चिरंजीवी योजना में अपना नाम कैसे देखें?

Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana | मातृ वंदना योजना भारती मां के लिए उपहार

गरीब बेटियों को सरकार का बड़ा तोहफा , पढ़ाई के लिए मिलेंगे 75 हजार रुपये, इस तरह उठाएं लाभ