Water Tank Cleaning tips | बिना प्लंबर की मदद लिए आसानी से साफ करें छत पर रखी पानी की टंकी

Water Tank Cleaning tips: आमतौर पर आज गांव से लेकर बड़े-बड़े शहरों में बने मकानों की छतों पर 2,4 सफेद, ब्लैक या तमाम तरह के रंग में पानी की टंकियां दिख ही जाती है‌ अब जाहिर सी बात है हमेशा यूज करने की वजह से इसमें धीरे-धीरे मिट्टी इकट्ठा हो जाती है। जिसे कई बार लोग महीना भर साफ नहीं करते हैं और यही वजह होता है कि उस टंकी से निकलने वाला पानी बेकार हो जाता है यानी कि उसे पानी से गंध आने लगती है।

ऐसे में एक्सपर्ट यही सलाह देते हैं कि महीने या दो महीने में काम से कम एक बार टंकी की सफाई जरूर कर लें। अगर आपकी छत पर भी रखी टंकी में मिट्टी इकट्ठा हो गया हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसे ही घरेलू नुक्से बताने वाले हैं जिससे आप टंकी की चकाचक सफाई आसानी से कर सकते हैं।

ऐसे करें पानी के टंकी की सफाई 

  • सबसे पहले आप भरे हुए पानी को किसी दूसरे बर्तन में खाली कर ले या फिर उसे बाहर निकाल दें।
  • अब आपको एक लोहे की पाइप लेकर उसके चारों ओर घुमा लेना है।
  • इसके बाद आपको दूसरे सिरे पर कुप्पा कनेक्टर से पानी की पाइप को जोड़ लेना है और उसे टंकी के अंदर डाल देना है।
  • लेकिन ध्यान रहे की पाइप से जुड़ा सिर हमेशा बाहर हो और फिर आप पाइप से पानी धीरे-धीरे खींचे इसके बाद उसे कुछ समय के लिए वैसे ही छोड़ दें।

पानी की टंकी साफ करने के टिप्स –  Water Tank Cleaning tips in hindi

विनेगर का करें इस्तेमाल 

  • अब आप चाहे तो टंकी की सफाई के लिए विनेगर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • इसके लिए आपको एक बाल्टी में दो से तीन मग पानी लेकर कुछ मात्रा में विनेगर मिलकर टंकी के चारों तरफ डालकर वैसे ही इस अवस्था में छोड़ देना होगा।
  • कम से कम आधे घंटे बाद उसे दोबारा से किसी कपड़े से साफ कर दें। अब देखेंगे कि आपकी टंकी नए जैसी चमकने लगेगी।

बेकिंग पाउडर का करें इस्तेमाल

  • छत पर रखी टंकी की सफाई के लिए आप बेकिंग पाउडर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं,
  • इसके लिए आप दो से तीन मग पानी में पानी के अनुसार बेकिंग पाउडर मिलाकर अच्छी तरीके से टंकी के चारों तरफ लगा दे।
  • लगाने के बाद उसे 15 से 20 मिनट के लिए वैसा ही छोड़ दें।
  • अब आप देखेंगे कि वह सूख जाएगा इसके बाद पानी डालकर अच्छी तरीके से सफाई कर लें।