अगर आपके घर में छिपकली दिखाई देती है तो समझ लीजिए ये काम होने वाला है

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, छिपकली (Lizard Indications) को शुभ माना जाता है। हालांकि लोग छिपकली को देखते ही उसे भगाने या मारने लगते हैं। दरअसल, घर में मौजूद छिपकली (Lizard) हमें कई तरह के संकेत (Lizard Vastu Tips) देती है। शकुन शास्त्र में सभी छोटे-बड़े संकेतों को भविष्य से जोड़कर देखा जाता है। शकुन शास्त्र (Shakun Shastra) में सभी छोट-बड़े जीवों का देखना हमें कई संकेत देता है। चीटी, चूहे, छछूंदर, छिपकली, कनखजूरा आदि सभी को देखने से अलग-अलग संकेत मिलते हैं। आज हम आपको छिपकली के दिखने से मिलने वाले संकेतों के बारे में बताने वाले हैं। छिपकली को अलग-अलग जगहों पर देखने से अलग-अलग संकेत (Lizard Indications) मिलते हैं।

घर में छिपकली देखना शुभ या अशुभ – Lizard Indications in hindi

Lizard Indications in hindi

 

भारतीय संस्कृति में छिपकली को शुभ संकेत माना जाता है। छिपकली को देवी लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है। छिपकली को घर में देखना आर्थिक लाभ और सुख-समृद्धि का संकेत माना जाता है।

छिपकली के घर में दिखने के कुछ शुभ संकेत इस प्रकार हैं,

  • सुबह के समय घर में छिपकली दिखना यह आर्थिक लाभ और आय के स्त्रोत बढ़ने का संकेत माना जाता है।
  • घर के मंदिर में छिपकली दिखना यह घर में सुख-समृद्धि और धन-धान्य की वृद्धि का संकेत माना जाता है।
  • घर के किचन में छिपकली दिखना यह घर में भोजन की प्रचुरता और सुख-समृद्धि का संकेत माना जाता है।
  • घर के दरवाजे पर छिपकली दिखना यह घर में शुभता और समृद्धि का संकेत माना जाता है।
  • घर के फर्श पर छिपकली दिखना यह जल्द ही मिलने वाले धन लाभ का संकेत माना जाता है।
  • दिवाली की रात छिपकली देखना  (Lizard Vastu Tips) बहुत ही शुभ माना जाता है। ऐसा माना जाता है कि इस रात घर में छिपकली के देखने से भाग्य खुल जाते हैं। हालांकि किसी को भी दिवाली की रात को छिपकली देखने को नहीं मिलती है। दिवाली की रात छिपकली को देखने पर व्यक्ति को कई तरह की खुशखबरी मिल सकती है।

छिपकली के घर में दिखने के कुछ अशुभ संकेत इस प्रकार हैं

  • मरी हुई छिपकली देखना यह किसी अशुभ घटना या नुकसान का संकेत माना जाता है।
  • घर के अंदर दो छिपकलियों को लड़ते हुए देखना यह घर में किसी कलह या विवाद का संकेत माना जाता है।
  • घर के अंदर छिपकली को दीवार पर चढ़ते हुए देखना यह किसी खतरे या संकट का संकेत माना जाता है।

हालांकि, यह ध्यान रखना चाहिए कि ये केवल मान्यताएं हैं और इनका कोई वैज्ञानिक आधार नहीं।

इसे भी पढ़ें: Shri Yantra Puja 2023 | दिवाली पर इस विधि से करें श्रीयंत्र की पूजा, मां लक्ष्मी प्रसन्न हो कर खूब करेगी धन की बारिश!

Diwali Wishes In Hindi | इस साल दीपों के इस पर्व पर अपने दोस्तों और प्रियजनों को भेजें ये खूबसूरत शुभकामनाएं और जीत ले उनका दिल

Rangoli Design For Diwali | इस दिवाली घर पर बनाए रंगोली की सबसे बेस्ट और ट्रेडिंग डिजाइन, हर कोई देखकर कहेगा बाह