(Registration) ऑपरेशन ग्रीन योजना 2022 | ऑपरेशन ग्रीन योजना क्या है और उसका उद्देश्य | Operation Green Mission in hindi

पीएम मोदी योजना के तहत भारत सरकार विभिन्न प्रकार की कल्याणकारी योजनाओं को देश के सभी पात्र लाभार्थियों तक पहुंचा रही है। प्रधानमंत्री बनने के पश्चात माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश के हित के लिए बहुत सारी योजनाओं को शुरू किया गया है। आज अपने इस लेख के माध्यम से हम आपको प्रधानमंत्री द्वारा आरंभ की गई मुख्य योजनाओं के बारे में मुख्य जानकारी  प्रदान करेंगे। ऑपरेशन ग्रीन योजना 2022 PM Modi Yojana के तहत भिन्न भिन्न प्रकार के मंत्रालय द्वारा विभिन्न प्रकार कल्याणकारी कार्यक्रम महिला कल्याण, युवा कल्याण, कृषि कल्याण में चलाए जा रहे हैंं।

ऑपरेशन ग्रीन योजना मिशन 2022 क्या है, आवेदन, किससे संबंधित है, पात्रता, दस्तावेज, अधिकारिक वेबसाइट, टोल फ्री नंबर [Operation Green Mission Scheme in hindi] (Eligibility, Documents, Official Website, Toll free Number, Application)

Table of Contents

Operation Green Yojana 2022 highlights ऑपरेशन ग्रीन योजना 2022 

नाम

ऑपरेशन ग्रीन योजना मिशन
किसने लांच की

मंत्री हरसिमरत कौर बादल
लांच तारीखसन 2018-19
विभागखाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय
लास्ट डेटसन 2022
हेल्पलाइन नंबर011-26406557, 26406545, 9311894002

ऑपरेशन ग्रीन क्या है Operation Green Yojana kya hai in Hindi

ऑपरेशन ग्रीन योजना 2022ऑपरेशन ग्रीन योजना में सरकार द्वारा आलू प्याज एवं टमाटर को रखा गया था। इस सब्जियों के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने ऑपरेशन ग्रीन शुरू किया था। सरकार का मुख्य उद्देश्य था कि इन सब्जियों के उत्पादन की सही कीमत किसानों को मिल सके। किसानों को इसके रख-रखाव और ट्रांस्फोर्ट के लिए भी सरकार आर्थिक मदद करती है।

इसे भी पढ़ें: प्रधानमंत्री फ्री सोलर पैनल योजना क्या है (रजिस्ट्रेशन) | Pradhan Mantri Solar Panel Yojana 2021 | फ्री सोलर पैनल योजना ऑनलाइन आवेदन

प्रधानमंत्री ऑपरेशन ग्रीन योजना का उद्देश्य क्या है? Operation Green Scheme 2022 Online Application/Registration Form Short Detail

सबसे पहले तो आप यह समझ ले कि प्रधानमंत्री ऑपरेशन ग्रीन योजना केवल सब्जियां उगाने वाले लोगों के लिए ही है और वर्तमान में इस योजना के अंतर्गत केवल आलू प्याज और टमाटर उगाने वाले किसानों को फायदा दिया जा रहा है। सरकार का उद्देश्य साल 2022 तक किसानों की इनकम को दुगना करना हैं। इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए सरकार किसान सम्मान निधि योजना से लेकर किसान योजना और मत्स्य पालन योजना जैसी कई योजनाएं चला रही है और इन्हीं योजनाओं में से एक योजना प्रधानमंत्री ऑपरेशन ग्रीन योजना भी हैं। इस योजना के द्वारा सब्जियां उगाने वाले किसानों की मदद की जा रही है ताकि वह लाभ प्राप्त कर सके।

ऑपरेशन ग्रीन योजना के मुख्य लाभ

किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए ऑपरेशन ग्रीन का शुभारंभ कर दिया गया है जिसके कुछ मुख्य लाभ किसानों को इस प्रकार दिए जाएंगे-

  • मॉनसून या फिर प्राकृतिक आपदा की वजह से जिन किसानों की फसल खराब हो गई है उन्हें किसी तरह की क्षति पहुंची है तो उन्हें इस योजना के तहत सहायता दी जाएगी।
  • इस योजना का सबसे बड़ा लाभ किसानों को यह प्राप्त होगा कि उन्हें अपनी कोई भी फसल कम कीमत पर बेचना नहीं पड़ेगा।
  • इस योजना की मदद से फसल के मूल्यों में होने वाले उतार-चढ़ाव को रोकने में सहायता मिलेगी जिससे किसान सही कीमत में खेती के लिए बिज खरीद पाएंगे।
  • देश में आलू टमाटर और प्याज के उत्पादन को बढ़ाने के लिए और किसानों की आय में दुगनी बढ़ोतरी करने के लिए सरकार ने इस योजना को साल 2022 तक के दिशा निर्देशों पर लागू कर दिया है।
  • इस योजना के तहत टॉप उत्पादन क्लस्टर और एफपीओ को भी सुदृढ़ और उन्हें बाजार से जोड़ने का काम किया जाएगा जिसमें किसी भी मध्य व्यक्ति का हस्तक्षेप नहीं होगा। और इसी कारण किसानों द्वारा उत्पादित फसलों की कीमत में वृद्धि नहीं होगी और किसानों को उनकी फसल का उचित दाम भी मिल पाएगा।
  • इस योजना के अंतर्गत किसानों के लिए 470 से अधिक ऑनलाइन कृषि सेवा केंद्र शीघ्र ही प्रारंभ कर दिए जाएंगे।
  • किसानों की पहुंच आसानी से बाजार तक हो सके इस बात को ध्यान में रखते हुए भी इस योजना के अंतर्गत 22000 नई कृषि मंडियों का विकास किया जाएगा।
  • इस योजना में संपूर्ण श्रंखला तैयार की जाएगी जो समय समय पर आने वाली प्राकृतिक आपदाओं से बचने के लिए और किसानों को राहत के लिए जलवायु संबंधित जानकारी प्रदान करेगी।
  • किसानों को संपूर्ण सहायता और उपलब्धता पहुंचाने के लिए इस योजना का क्रियान्वयन बहुत तेजी से किया जा रहा है जिसके लिए बजट का बहुत बड़ा हिस्सा दिया गया है।

इसे भी पढ़ें: {आवेदन } सुरक्षित मातृत्व आश्वासन सुमन योजना 2022 | सुरक्षित मातृत्व आश्वासन योजना क्या है और इसका लाभ कैसे उठाएं

ऑपरेशन ग्रीन योजना मिशन मे कौन सी फसलें हैं

अभी तक ऑपरेशन ग्रीन में टमाटर (Tomato), प्याज (Onion) एवं आलू (Potato) or TOP को ही रखा गया था। अब इसमें 18 और सब्जी एवं फल को जोड़ दिया गया है। केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि अब ऑपरेशन ग्रीन में 10 फल एवं 8 सब्जी शामिल किये जा रहे है। फलों में  केला, कीवी, अमरुद, आम, संतरा, पपीता, लीची, अनार, कटहल एवं अनानास को जोड़ा जा रहा है। इसके साथ सब्जियों में राजमा, गाजर, शिमला मिर्च, बैगन, फूलगोभी, भिन्डी एवं करेला भी शामिल किया जा रहा है। मंत्री जी ने यह भी बताया है कि भविष्य में सरकार इस योजना के दायरे को और बढाकर अन्य फल एवं सब्जी को भी शामिल करने की योजना बना रही है।

ऑपरेशन ग्रीन योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा मिलने वाले अनुदान

इस ऑपरेशन ग्रीन योजना के अंतर्गत किसान अब अपनी फसल, फल, सब्जी को एक जगह से दुसरे जगह बेचने के लिए अगर लेकर जाते है तो उन्हें परिवहन सेवा में सरकार अब 50 प्रतिशत का अनुदान देगी। मतलब अब किसान अपनी फसल को कम खर्चे में दूसरी जगह बेचने ले जा सकते है, जिससे उन्हें अधिक मुनाफा होगा। इसके साथ ही जिन फसलों का भंडारण करना है उन्हें शीतगृह भण्डारण में फसल रखने के लिए 50 प्रतिशत का भी अनुदान दिया जायेगा। शीतगृह भण्डारण बनाने के लिए 50 % का खर्चा सरकार उठाएगी। सरकार ऑपरेशन ग्रीन के तहत अब किसानों को सब्जी, फल के परिवहन और भंडारण के लिए 50 प्रतिशन की सब्सिडी देगी।

ऑपरेशन ग्रीन योजना के अंतर्गत आने वाले राज्य

फिलहाल कुछ राज्यों में ही ऑपरेशन ग्रीन योजना को क्रियान्वित किया गया है परंतु साल 2021 में इस योजना को अपडेट कर के घोषित किया गया है जिसमें नीचे दिए गए राज्यों की सूची को भी जल्द ही शामिल कर लिया जाएगा। इन राज्यों में इस योजना का लाभ पहुंचाने के लिए सरकार ने हाल ही में बजट की घोषणा की है।

टमाटर उत्पादक राज्य 

  • आंध्र प्रदेश
  • कर्नाटक
  • ओडिशा
  • गुजरात
  • तेलंगाना

प्याज उत्पादक राज्य –

  • महाराष्ट्र
  • कर्नाटक
  • गुजरात

आलू उत्पादक राज्य –

  • बिहार
  • उत्तर प्रदेश
  • पश्चिम बंगाल
  • गुजरात
  •  मध्य प्रदेश

ऑपरेशन ग्रीन योजना 2021 का बजट

  • केंद्र सरकार द्वारा 2 फरवरी साल 2021 में लोकसभा के अंदर ऑपरेशन ग्रीन योजना 2021 के बजट की घोषणा की गई थी जिसमें अनुमानित आंकड़ों के अनुसार ऑपरेशन ग्रीन के लिए 200 करोड़ रुपए प्रस्तावित किए गए थे।
  • जिसे संशोधित अनुमानों के अनुसार घटाकर 32.48 करोड रुपए कर दिया गया था।
  • परंतु इसी वित्त वर्ष 2020 21 के अंतर्गत इसे दोबारा से 127.50 करोड़ रुपए कर दिया गया।
  • परंतु कुछ समय पश्चात संशोधित अनुमानों के अंतर्गत निर्धारित राशि को घटाकर 38.32 करोड़ रुपए कर दिया गया।
  • साथ में यह भी घोषणा की गई कि इस योजना के तहत किसान सहित कोई भी अधिसूचित फलों एवं सब्जियों जैसी फसलों का परिवहन करने में सक्षम हो पाएगा।
  • योजना के तहत रेलवे द्वारा इन फलों एवं सब्जियों के परिवहन पर मात्र 50% शुल्क लगाया जाएगा तथा बचा हुआ 50% शुल्क मंत्रालय की ओर से भारतीय रेल को प्रदान किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें: Samarth Yojana 2022 | Samarth scheme in Hindi | (पंजीकरण) समर्थ योजना क्या है | समर्थ योजना के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

ऑपरेशन ग्रीन योजना पात्रता, लाभार्थी (Eligibility and Beneficiaries)

  • किसान उत्पादक संगठन एवं संस्था
  • खाद्य प्रसंस्करणप ननं‌नंक
  • सहकारी समिति
  • व्यक्तिगत किसान
  • निर्यातक राज्य विपरण

आदि जो भी लोग सब्जी एवं फलों के उत्पादन या प्रसंस्करण कार्य में लगे है उन्हें इस योजना का पात्र माना जायेगा।

ऑपरेशन ग्रीन योजना आवेदन दस्तावेज (Documents)

  • जो भी व्यक्ति इस योजना के लिए आवेदन करना चाहेगा उसे जरुरी है कि वो अपना आधार कार्ड जमा करे।
  • आवेदक को आवेदन के समय अपने स्थाई पता का प्रूफ भी देना अनिवार्य होगा, इसके लिए वो बिजली का बिल, वोटर आईडी कार्ड या पासपोर्ट के कागज जमा कर सकता है।
  • इसके बाद आवेदक को अपना पैन कार्ड भी दिखाना अनिवार्य होगा।
  • आवेदक को अपना चालू मोबाइल नंबर भी शेयर करना अनिवार्य होगा, क्यूंकि आगे आवेदन की सारी जानकारी आपको मेसेज द्वारा अधिकारी देंगें।

ऑपरेशन ग्रीन योजना ऑनलाइन आवेदन (How to Apply Operation Green Yojana )

खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय द्वारा इस योजना को लांच किया गया है, साथ ही इसका क्रियान्वन भी इसी मंत्रालय द्वारा होगा। अधिकारियों ने बताया है कि खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय की साईट में जाकर आवेदन किया जा सकता है।

  • इसके लिए आवेदक को सबसे पहले खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • यहाँ आपको ऑपरेशन ग्रीन के तहत सब्सिडी के आवेदन के लिए फॉर्म दिखाई देगा।
  • फॉर्म में आपसे कई तरह की जानकारी पूछी जाएगी, जिसे आप सही-सही भरकर फॉर्म को सबमिट कर दें।

ऑपरेशन ग्रीन योजना हेल्पलाइन नंबर

ऑपरेशन ग्रीन से संबंधित कोई भी जानकारी या शिकायत किसी भी किसान को कभी भी हो सकती है। किसानों के लिए उनकी समस्याओं को सुलझाने के लिए ही ऑपरेशन ग्रीन का शुभारंभ किया गया है इसलिए इस योजना से संबंधित हेल्पलाइन नंबर आपको नीचे दिए गए हैं।

हेल्पलाइन नंबर- 011 2640 6557, 2640 6545, 93118 94002

support-fpi@nic.in

011 2649 2217, 2640 6557

FAQ

Q : ऑपरेशन ग्रीन योजना  किसके द्वारा लागू किया गया है ?

Ans : अरुण जेटली जी द्वारा

Q : ग्रीन योजना ऑपरेशन के तहत किस फसल को ज्यादा बढ़ावा दिया जाएगा ?

Ans : आलू, प्याज और टमाटर

Q: ऑपरेशन ग्रीन योजना हेल्पलाइन नंबर क्या है?

Ans: 011 2640 6557, 2640 6545, 93118 94002

Q: ऑपरेशन ग्रीन योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा मिलने वाले अनुदान कितने हैं?

Ans: सरकार अब 50 प्रतिशत का अनुदान देगी।

Q: ऑपरेशन ग्रीन योजना का उद्देश्य क्या है?

Ans: ऑपरेशन ग्रीन योजना का उद्देश्य साल 2022 तक किसानों की इनकम को दुगना करना हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top