Happy Dussehra Wishes 2023

दशहरा की शुरुआत हम अपने दोस्तों रिश्तेदारों के साथ शुभकामनाएं भेज कर करते हैं। हर साल लोग लगभग यही विशेज लोगों को भेजते हैं। लेकिन, इस बार आप अपने दोस्तों-रिश्तेदारों को ये नए विशेज भेज सकते हैं। दरअसल, इन विशेज में आपको राम के संघर्ष के साथ उनके जीवन से कुछ प्रेरणा भी मिलेगी। इसके अलावा इन पंक्तियों को आप अपने स्टेटस में भी लगा सकते हैं। तो, इस बार दशहरा पर श्रीराम की जीत और रावण की हार मनाते हुए  अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को ये Dussehra Wishes Messages भेजें और सबका दिल जीत ले।

Dussehra Wishes Messages in Hindi 

विजय सत्य की हुई हमेशा, हारी सदा बुराई है,
आया पर्व दशहरा कहता, करना सदा भलाई है।

संकटो के तम छटेंगे, होगा फिर सुन्दर सवेरा
धैर्य का तू ले सहारा, द्वेष कितना भी हो गहरा
हो न कलुषित मन ये तेरा, आ गया पावन दशहरा।

इसे भी पढ़ें : इस नवरात्रि पर एक अलग तरीके से बनाये कुट्टू के आटे की पूरी ,स्वाद के साथ सेहत को भी मिलेगा लाभ

जानकी जीवन, विजयदशमी तुम्हारी आज है
राघवेंद्र! हमें तुम्हारा आज भी कुछ ज्ञान है
क्या तुम्हें भी अब कभी आता हमारा ध्यान है।

क्रोध, कपट, कटुता, कलह, चुगली अत्याचार
दगा, द्वेष, अन्याय, छल, रावण का परिवार
राम चिरंतन चेतना, राम सनातन सत्य
रावण वैर-विकार है, रावण है दुष्कृत्य
दशहरा पर करें, हम इसका संहार।

राम की कथा में जो रावण की हार हुई
एक व्यवस्था थी जो जल-जलकर छार हुई
तुलसी तुम आए या
क्रांति-पर्व ही आया

रावण की तरह मन के विकारों का नाश हो,
प्रभु श्रीराम का हृदय में सर्वदा वास हो।
दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएं।
विजयादशमी विजय का, पावन हैं त्योहार जीत हो गयी सत्य की, झूठ गया है हार
रावण के जब बढ़ गये, भू पर अत्याचार। लंका में जाकर उसे, दिया राम ने मार।

By Azad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *