ICC World Cup 2023 | इस बार का वनडे वर्ल्ड कप उद्घाटन समारोह क्यों हुआ रद्द, जाने इसकी बड़ी वजह

वनडे वर्ल्ड कप 2023 में ओपनिंग सेरेमनी नहीं होगी। BCCI सूत्रों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि इस बार वर्ल्ड कप की ओपनिंग सेरेमनी नहीं होगी। 4 अक्टूबर को कैप्टेंस डे सेरेमनी या परेड होनी है। यह पहले से तय प्रोग्राम के मुताबिक ही होगी। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में यह सेरेमनी होगी।

ICC World Cup 2023

रिपोर्ट्स के मुताबिक टूर्नामेंट में क्लोजिंग सेरेमनी जरूर होगी। इसके अलावा भारत और पाकिस्तान के मैच के पहले भी एक स्पेशल इवेंट होस्ट किया जाएगा। इसकी पूरी जानकारी अभी सामने नहीं आई है।BCCI सूत्रों के मुताबिक ओपनिंग सेरेमनी का तो कोई प्लान ही नहीं था लिहाजा इसे कैंसिल किए जाने का सवाल ही नहीं उठता।

इसे भी पढ़ें: फुटबॉलर नेमार का जीवन परिचय | Neymar Junior Biography in Hindi

4 अक्टूबर को होनी थी वनडे वर्ल्ड कप 2023 की ओपनिंग सेरेमनी

  • मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वर्ल्ड कप 2023 की ऑफिशियल ओपनिंग सेरेमनी 4 अक्टूबर को होनी थी। इसके अगले दिन यानी पांच अक्टूबर को पहला मैच खेला जाएगा। फैन्स को भी इस ओपनिंग सेरेमनी का बेसब्री से इंतजार था।
  • रिपोर्ट्स के मुताबिक ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह, सिंगर अरिजीत सिंह, एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया, सिंगर श्रेया घोषाल और लिजेंड्री सिंगर आशा भोसले परफॉर्म करने वालीं थीं। इसके अलावा आतिशबाजी और लेजर शो भी होना था।
  • 4 अक्टूबर को कैप्टेंस डे परेड जरूर होगी। इस दौरान वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने वालीं सभी 10 टीमों के कप्तान अपने-अपने देश की जर्सी में मौजूद रहेंगे। इस फंक्शन के बाद सभी कप्तान उन शहरों के लिए रवाना हो जाएंगे, जहां उनकी टीमों को पहला मुकाबला खेलना है।

5 अक्टूबर को है  world cup 2023 का पहला मुकाबला

वर्ल्ड कप 2023 का ओपनिंग मैच 5 अक्टूबर को होना है। इस दिन डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड और पिछले वर्ल्ड कप की रनर-अप रही न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला होगा। भारतीय टीम 8 अक्टूबर को अपना पहला मैच खेलेगी।