जानिए खादी ऑर्गेनिक वेबसाइट के सेल्‍स हेड आदर्श के घर घर ऑनलाइन प्रसाद बांटने के पीछे की पूरी कहानी, ऐसे बुक करें ऑनलाइन प्रसाद

राम मंदिर के भव्य उद्घाटन के मौके पर देशभर में उत्साह का माहौल है। इस दिन का इंतजार हर शख्स की आखों को है। इन दिनों राम भक्त आयोध्या पहुंचने की हर मुमकिन कोशिश में लगे हैं। लेकिन अगर आप 22 को आयोध्या नहीं जा पा रहे हैं और प्रसाद ग्रहण करना चाहते हैं तो ये जानकारी आपको खुश कर देगी।जी हां दोस्तों रामलला का प्रसाद अपने घर पर मंगवाने के लिए आपको किसी को प्रसाद लाने के लिए नहीं कहना पड़ेगा। इसके लिए आपको घर बैठे इस बेवसाइट पर ऑनलाइन प्रसाद का ऑर्डर देना होगा। सबसे अच्छी बात ये है कि आपको इस प्रसाद के कोई पैसे भी नहीं देने पड़ेंगे।

नोएडा में है खादी ऑर्गेनिक कंपनी

How to order free Ram Mandir parshad in hindi , Ayodhya Ram Mandir Free Prasad Online in hindi, अयोध्या राम मंदिर से फ्री में ऑनलाइन प्रसाद कैसे मंगवाए, Khadi organic website se online parshad kaise mangwaye

बता दें कि खादी ऑर्गेनिक वेबसाइट खड़ीड्रिल मैप्‍स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड का हिस्सा है। कंपनी के सेल्‍स हैड ने एक न्‍यूज वेबसाइट को बताया है कि कंपनी ऑर्गेनिक सामानों को अमेरिका और कनाडा में सेल करती है। कंपनी नोएडा में है और इसके फाउंडर आशीष सिंह हैं। वे फिलहाल फेसबुक की पेरेंट कंपनी मेटा में सॉफ्टवेयर डवलपर के तौर पर काम कर रहे हैं।

कंपनी के सेल्‍स हेड आदर्श ने बताया कि आशीष सिंह को 20-25 दिनों पहले सपने में हनुमान जी दिखे और उन्होंने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का प्रसाद बांटने के लिए कहा। तब से आशीष सिंह ने देशभर में भक्‍तों तक प्रसाद बांटने का जिम्‍मा उठा लिया।

खादी ऑर्गेनिक नाम की वेबसाइट पहले से बनी हुई है। इस पर राम मंदिर से जुड़ी चीजें जैसे शर्ट, झंडा, टीशर्ट, गंगाजल, राम दरबार , कॉटन गमछा,वुडन टेंपल आदि उपलब्‍ध है। बताया जा रहा है कि 22 जनवरी से पहले वेबसाइट पर होने वाली इंकम को डोनेट कर दिया जाएगा।

khadiorganic.com से ऐसे बुक करें ऑनलाइन प्रसाद

  • सबसे पहले khadiorganic.com वेबसाइट पर जाएं।
  • स्‍क्रीन पर दिख रहे ऑनलाइन प्रसाद पर क्लिक करें।
  • डोर स्‍टेप डिलीवरी पाने के लिए Delivery ऑप्‍शन पर क्लिक करें।
  • अगर आप डिस्‍ट्रीब्‍यूशन सेंटर से प्रसाद पाना चाहते हैं तो pick up from your distribution centre पर क्लिक करें।
  • इसके बाद अपना नाम,पता , फोन और कोड नंबर जैसी चीजों की जानकारी दें।
  • आखिरी में आपको डिलीवरी चार्ज पे करना होगा। कंपनी का कहना है कि ऑर्डर को ट्रैक करने की सुविधा फिलहाल नहीं है। लेकिन 22 जनवरी के बाद लोग अपने ऑर्डर को ट्रैक कर सकते हैं।

इसे भी पढ़े: Vivah Subh Muhurat 2024 : 2024 में शादी के मुहूर्त का खुला खजाना, जानिए विवाह के लिए सबसे शुभ मुहूर्त और तिथियां

Makar Sankranti Special Recipe in Hindi : मूंग दाल के इस रेसिपी के बिना अधूरा है मकर संक्रांति का त्योहार, इस बार इस तरह बनाएं, खाएंगे तो खाते ही रह जाएंगे