आज से आप Google Pay, PhonePe, Paytm, BHIM UPI खाते में विदेश से भी मंगा सकेंगे पैसे, NPCI ने किया करार

UPI and PayNow Agreement : भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम यानी NPCI ने विदेशी भुगतान एजेंसियों के साथ समन्वय शुरू कर दिया है। अब लोग विदेश से भी यूपीआई के माध्यम से लेने देन कर पांएगे। निगम ने इस दिशा में कदम बढ़ा दिया है। सिंगापुर के पे-नाउ के साथ भारत ने करार किया है।यह सुविधा पहले कुछ बैंकों तक सीमित थी। शुक्रवार से भारत में यह सेवा शुरू भी हो गई है। अब आप सिंगापुर से सीधे यूपीआई पर पैसा मंगा सकेंगे। इस सुविधा का सबसे बड़ा फायदा मासिक रूप से रकम मंगाने और सिंगापुर में पढ़ाई कर रहे छात्रों को होगा। उनके अभिभावक उन्हें बहुत आसानी से पैसे भेज पाएंगे। यूपीआई के माध्यम से यह रकम भेजना सस्ता भी पड़ेगा।

24 घंटे उपलब्ध रहेगी NPCI की ये सुविधा

UPI and PayNow Agreement news in hindi

भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम ने बताया है कि यूपीआई एप्स और बैंकों के माध्यम से सातों दिन और 24 घंटे उपलब्ध होगी। भीम, फोनपे, पेटीएम सहित एक्सिस बैंक,आईसीआईसीआई बैंक, इंडियन बैंक, डीबीएस, इंडियन ओवरसीज बैंक और एसबीआई बैंक एप के माध्यम यह सुविधा मिलेगी। कई अन्य बैंकों के लिए भी यह सुविधा जल्द शुरू होगी।

ऐसे काम करेगी UPI and PayNow की ये सुविधा

इस सेवा का संचालन भारतीय रिजर्व बैंक और मॉनिटरी अथॉरिटी ऑफ सिंगापुर के सहयोग से हो रहा है। यह दोनों देशों के बीच ऑनलाइन भुगतान का त्वरित, सुरक्षित और सबसे सस्ता विकल्प है। सिगापुर का पे-नाऊ भारत के घरेलू मनी ट्रांसफर नेटवर्क रूपे की तरह काम करता है। यह आसियान और उससे संबद्ध देशों से भी जुडा है। ऐसे में इसके माध्यम से पूरे आसियान इलाके में खरीदी-बिक्री आसान हो जाएगी।

UPI और PayNow से जुड़ी अहम जानकारी

  • यूपीआई और पे-नाऊ की सुविधा के जरिए एक दिन में एक हजार सिगापुर डॉलर यानी करीब 60 हजार रुपए भेज या मंगा सकते हैं।
  • पैसा मंगाने के लिए यह सुविधा उपलब्ध कराने वाले बैंकों में खाता होना अनिवार्य है।
  • इस सुविधा को सक्रिय करवाने के। लिए बैंक या यूपीआई ऐप्स के पास आवेदन करना होगा।
  • केवल विदेश में बसे या रह रहे करीबी रिश्तेदार से ही पैसा मंगाने की इजाजत है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top