MP Voting Persentage 2023 | छिंदवाड़ा का यह गांव जहां पोलिंग बूथ पर 3 बजे तक नहीं पहुंचा कोई भी वोटर, जानिए क्या है पुरा मामला

मध्य प्रदेश में विधानसभा ( MP vidhansabha seat ) चुनाव के लिए मतदान जारी है। शाम पांच बजे तक  71.11 फीसद मतदान हो चुका है। भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टियों के लिए यह चुनाव किसी अग्निपरीक्षा से कम नहीं है। मतदाताओं ने पिछली बार कमलनाथ की 15 महीने और शिवराज की साढ़े तीन वर्ष की सरकार को अच्छे से देखा है। इस बार जनता अपना फैसला इस आधार पर सुना सकती है।

इस बार जहां कमलनाथ और दिग्विजय सिंह जैसे कांग्रेस के दिग्गज नेताओं का भविष्य दांव पर होगा तो वहीं भाजपा के केंद्रीय मंत्रियों और चार सांसदों के राजनीतिक भविष्य के लिए भी यह चुनाव अहम होगा।

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 में कमलनाथ के गढ़ में 0 वोट – MP Voting Persentage 

एक तरफ जहां केंद्रीय और राज्य निर्वाचन आयोग मतदाताओं को जागरूक करने एवं मतदान केंद्र पहुंचकर लोकतंत्र के इस महापर्व में अपने अमूल्य मत का प्रयोग करने के लिए प्रेरित कर रहा है। वहीं छिंदवाड़ा विधानसभा के एक गांव का एक ऐसा मतदान केंद्र है, जहां सुबह 7 बजे से लेकर दोपहर 3 बजे तक एक भी मतदाता ने अपने मत का प्रयोग नहीं किया।

Madhya Pradesh assembly election 2023 – छिंदवाड़ा के शहपुरा मतदान केंद्र नंबर 165 

छिंदवाड़ा विधानसभा के अंतर्गत आने वाले ग्राम शहपुरा के मतदान केंद्र क्रमांक 165 में सुबह से लगभग दोपहर 3 बजे बजे तक किसी भी मतदाता ने अपने मत का प्रयोग नहीं किया है। इस मतदान केंद्र में 1063 मतदाता अपने मत का प्रयोग करने वाले थे, लेकिन तीन बजे तक कोई भी मतदाता मतदान केंद्र तक नहीं पहुंचा। वहीं छिंदवाड़ा रिटर्निंग ऑफिसर सहित निर्वाचन में लगे अन्य तमाम अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझाने की कोशिश भी की लेकिन उनकी कोशिश कोई रंग नहीं लाई।

जानिए छिंदवाड़ा विधानसभा चुनाव 2023 का पूरा मामला

दरअसल छिंदवाड़ा विधानसभा से कांग्रेस की ओर से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व सीएम कमलनाथ और भाजपा की ओर से विवेक बंटी साहू मुख्य प्रतिद्वंदी है। शहपुरा ग्राम में रहने वाले नीरज ठाकुर उर्फ बंटी पटेल कांग्रेस के पुराने कार्यकर्ता थे और उन्होंने चौरई विधानसभा से टिकट की दावेदारी भी की थी, लेकिन जब उन्हें टिकट नहीं मिली तो वह चौरई विधानसभा से निर्दलीय ही मैदान में उतर गए।

हर चुनाव में 95% रहा मतदान – MP Voting Persentage 2023 in hindi

छिंदवाड़ा विधानसभा के शहपुरा ग्राम का मतदान प्रतिशत हर चुनाव में 95 प्रतिशत से ऊपर ही रहा है, लेकिन इस बार जब शहपुरा ग्राम का कांग्रेस नेता ही बागी हो गया तो गांव के लोगों ने भी गांव के लड़के को टिकट नहीं मिलने से नाराज होकर मतदान का बहिष्कार कर दिया। इसका परिणाम यह रहा कि मतदान आरंभ होने से लेकर दोपहर लगभग तीन बजे तक 1063 में से कोई भी मतदाता अपने मत का प्रयोग करने मतदान केंद्र तक नहीं पहुंचा हालांकि, छिंदवाड़ा रिटर्निंग ऑफिसर सहित अन्य तमाम अधिकारियों के द्वारा लगातार ग्रामवासियों को मनाने का प्रयास किया गया लेकिन उनकी पहल रंग नहीं लाई।