NASA Hubble Telescope : अंतरिक्ष में अचानक एक बार फिर बंद हुई धरती की आंख, हबल टेलिस्कोप के रहस्यमय बीमारी से NASA भी है हैरान

NASA Hubble Telescope: अंतरिक्ष में धरती की आंख कहा जाने वाला हबल टेलिस्‍कोप एक बार फिर से रहस्‍यमय बीमारी से घिर गया है। हबल टेलिस्‍कोप ऑफलाइन है और पिछले एक हफ्ते से ‘सुरक्षित मोड’ में है। हबल में दिक्‍कत आने के बाद उसके वैज्ञानिक उपकरणों को बंद कर दिया गया है। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के इंजीनियर आंकड़ोंं1 का विश्‍लेषण कर रहे हैं ताकि दिक्‍कत की वजहों को समझा जा सके। अभी तक नासा के हाथ कोई सफलता नहीं लगी है।

Hubble Telescope खराबी की वजह क्‍या है?

NASA Hubble Telescopeनासा के एक प्रवक्‍ता ने इनसाइडर से बातचीत में कहा कि जांच अभी शुरुआती स्‍तर पर है, इसलिए अभी यह बताना मुश्किल है कि खराबी की वजह क्‍या है। साथ ही यह भी बता पाना मुश्किल है कि कैसे इंजीनियर इसे दूर करेंगे और कब यह फिर से काम करने लगेगा। इस साल ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब हबल टेलिस्‍कोप ने काम करना बंद कर दिया हो। गत 14 जून को इसमें खराबी आने के बाद इसे 5 सप्‍ताह के लिए सेफ मोड पर डाल दिया गया था।

इसे भी पढ़ें: Sooryavanshi 2021 | बड़े पर्दे पर रिलीज हो रही फिल्म सूर्यवंशी कर सकती हैं करोड़ों की कमाई | जानिए फिल्म से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें

अंतरिक्ष में मौजूद सबसे शक्तिशाली टेलीस्‍कोप का नाम क्या है?

हबल अंतरिक्ष में मौजूद सबसे शक्तिशाली टेलीस्‍कोप है, और NASA Hubble Telescope पिछले 30 साल से अंतरिक्ष में रहकर इसने अनगिनत खोज की है। इसके पूरे सिस्‍टम को वर्ष 2009 में अंतिम बार बदला गया था। नासा के प्रवक्‍ता ने कहा था कि कंप्‍यूटर में 4 मेमोरी मॉड्यूल हैं, लेकिन केवल एक की ही जरूरत है।

इसे भी पढ़ें: WhatsApp latest updates 2021 | 1 नवंबर से इन स्मार्टफोन पर व्हाट्सएप काम नहीं करेगा, सैमसंग और एप्पल के फोन भी हैं लिस्ट में शामिल

शक्तिशाली टेलीस्कोप को किस वर्ष लॉन्च किया गया था? 

वर्ष 1990 के अप्रैल महीने में हबल टेलीस्‍कोप को लॉन्च किया गया था। तब से ये ऑर्बिट में है। करीब एक महीने तक वहां रहने के बाद हबल ने पहली बार 20 मई, 1990 को काम करना शुरू किया और अंतरिक्ष से आसमान के एक हिस्से की तस्वीर भेजी। हबल टेलीस्कोप में इस साल में तीसरी बार ऐसी बड़ी दिक्कत आई है।इससे पहले मार्च में सॉफ्टवेयर अपडेट की वजह से टेलीस्कोप चार दिनों से भी ज्यादा समय तक ऑफलाइन मोड में रहा था। जून में भी दिक्कत आई थी और ये 5 हफ्तों तक काम नहीं कर रहा था।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top