NIACL AO Recruitment 2021| न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड में 300 पदों पर निकली भर्तियां, ऐसे करें आवेदन

NIACL AO Recruitment 2021: न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (New India Assurance Company limited) (NIACL) की तरफ से नौकरी की तलाश कर रहे ग्रेजुएट उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है। कंपनी ने एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर  (Administrative Officer) के 300 पदों पर ऑनलाइन आवेदन (Online Application) की प्रक्रिया शुरू कर दी है और ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया (Application Process) 1 सितंबर 2021 से शुरू हो गई है। NIACL AO Recruitment 2021 in Hindi के इन पदों पर नौकरी पाने के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को फेज 1 और फेज 2 की परीक्षा को पास करना होगा।

NIACL AO Recruitment 2021 महत्वपूर्ण तिथियां

NIACL AO Recruitment 2021

  • एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर के इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 1 सितंबर 2021 से शुरू हो गई है।
  • ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 21 सितंबर 2021 है।
  • आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख भी 21 सितंबर है।
  • फिलहाल कंपनी ने इस भर्ती की परीक्षा की तारीख का ऐलान नहीं किया है।

शैक्षणिक योग्यता (Education Qualification)

किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 60% अंकों के साथ बैचलर या मास्टर डिग्री हासिल कर चुके उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: हिन्दी दिवस 2021(Hindi Diwas 2021) | हिंदी दिवस कब और क्यों मनाया जाता है जाने इसका इतिहास

आयु सीमा (Age limit)

  • इसमें उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकतम आयु 30 साल होनी चाहिए।
  • रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में नियमों के मुताबिक छूट मिलेगी।
  • उम्मीदवार की आयु  2 अप्रैल, 1991 से पहले और 1 अप्रैल, 2000 के बाद का नहीं होना चाहिए।

NIACL AO Recruitment 2021 आवेदन शुल्क

  • जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को 600 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा।
  • एससी एसटी और दिव्यांगों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये निर्धारित किया गया है।
  • आवेदन शुल्क केवल ऑनलाइन माध्यमों से स्वीकार किया जाएगा।

सैलरी के साथ मिलेगा भत्तों का लाभ?

32795-1610(14)-55335-1745(4)-62315 रुपये के वेतनमान में 32,795 रुपये का बेसिक पे और अन्य स्वीकार्य भत्ता जो लागू हो। महानगरीय केंद्रों में 60,000 प्रति माह वेतन के साथ अन्य लाभ जैसे पीएफआरडीए द्वारा शासित राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली के तहत कवरेज, ग्रेच्युटी, एलटीएस, चिकित्सा लाभ, समूह व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा आदि भी दिए जाएंगे।

इसे भी पढ़ें: चमकी बुखार क्या है जानें इसके लक्षण और इलाज | बिहार में चमकी बुखार होने का मुख्य कारण

ऐसे करें आवेदन

  • योग्य उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड की ऑफिशियल वेबसाइट http://www.newindia.co.in पर जाना होगा
  • यहां आपको इस भर्ती का पूराा डिटेल मिल जाएगा, जिसे आप डाउनलोड करके अच्छी तरह पढ़ लें।
  • इसमें आवेदन की पूरी प्रक्रिया और भर्ती से जुड़ी विस्तृत जानकारी दी गई है।