गर्भवती महिला और नवजात बच्चे के लिए वरदान है यह योजना,अब सरकार दूसरी संतान लड़की होने पर भी देगी पैसे, ऐसे उठाएं इस योजना का लाभ

गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं के कल्याण के लिए शुरू की गई प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना महिलाओं के लिए वरदान साबित हो रही है। अब इस योजना का लाभ महिलाओं को भी मिलनी शुरु हो गया है। शुरुआत के दिनों में इस योजना का लाभ केवल महिला को केवल बच्चे के जन्म के आधार पर मिलता है, लेकिन अब इस योजना का लाभ दूसरा बच्चा (लड़की) होने पर भी मिलेगी। अगर बात बेगूसराय जिले की हो तो इस योजना का लाभ लेने से कई महिलाएं वंचित रह जाती है। खासकर ग्रामीण इलाकों में योजना की जानकारी नहीं होने की वजह से जरूरतमंद महिलाओं तक यह योजना नहीं पहुंच पा रही है। ऐसे में आज हम आपको योजना की पूरी जानकारी साझा कर रहे हैं।

बेगूसराय सदर अस्पताल से लेकर प्रखंड के अस्पतालों में कार्यरत चिकित्सकों को इस योजना के बारे में कोई जानकारी नहीं है। सभी हेल्थ मैनेजर के ऊपर इसकी जानकारी होने की बात कर अपना पल्ला झाड़ लेते हैं। इस वजह से योजनाएं जरूरतमंद महिलाओं तक नहीं पहुंच पा रही है।

इसे भी पढ़ें: गरीब बेटियों को सरकार का बड़ा तोहफा , पढ़ाई के लिए मिलेंगे 75 हजार रुपये, इस तरह उठाएं लाभ

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना तहत दूसरी बार मां बनने पर मिलेंगे 6 हज़ार – Pradhanmantri Matra Vandana Yojana in Hindi 

आपको बता दें कि इस योजना का लाभ आप अपनी नज़दीकी आशा कर्मियों से मिलकर ले सकते हैं। आवेदन करने की न्यूनतम आयु 19 साल है। पात्र महिलाओं को योजना का लाभ गर्भावस्था के दौरान पंजीकरण कराने के बाद एक बार प्रसव की जांच करेंगे तो ₹3 हजार की राशि मिलेगी। वहीं प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना लिस्ट के अनुसार नवजात शिशु के जन्म पंजीकरण कराने पर ₹2 हजार रुपए दिए जाएंगे। इसी योजना में दूसरी बार मां बनने के बाद कन्या शिशु जन्म लेगी तो ₹6 हज़ार एक किस्त में ही राशि दी जाएगी। ज्ञात हो कि पहले इस योजना का लाभ नहीं मिलता था।

इसे भी पढ़ें: Mukhyamantri Rajshri Yojana : बेटी होने पर अब सरकार के तरफ से मिलेगा ये बड़ा तोहफा, जानिए क्या है यह खास योजना

ऐसे लें प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का लाभ

अगर आपके वार्षिक परिवार की आए 8 लाख रुपए से कम बीपीएल राशन कार्ड, आयुष्मान भारत योजना का कार्ड होगा तो आप इस योजना के पात्र लाभ ले सकते हैं। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना online घर बैठे इसका लाभ इस वेबसाइट पर जाकर   Pmmvy.nic.in या फिर अपने आंगनबाड़ी केंद्र से प्राप्त कर सकते हैं ।