Samsung Galaxy S24 Series: भारत में शुरू हो गई सैमसंग के प्रीमियम फ्लैगशिप सीरीज की प्री-बुकिंग, फीचर्स आपके उड़ा देंगे होश, जानिए कैसे कर सकेंगे ऑर्डर

लंबे समय तक सुर्खियों में रहने के बाद अब सैमसंग ने अपनी प्रीमियम सीरीज यानी Samsung Galaxy S24 सीरीज के लिए प्री-बुकिंग शुरू कर दी है। कंपनी अपने अगले गैलेक्सी अनपैक्ड 2024 में इस सीरीज को लॉ़न्च करने वाली है।

सैमसंग ने बताया कि उसके लेटेस्ट हाई-एंड स्मार्टफोन्स 17 जनवरी को मार्केट में एंट्री लेंगे। जैसा कि हम आपको बता चुके हैं कि इसे अनपैक्ड इवेंट में पेश किया जाएगा। ऐसे में आप इसकी प्री-बुकिंग कैसे करें, हम आपको इसके बारे में बताने जा रहे हैं। आइये  जानते हैं galaxy ai के बारे में डिटेल में,

Samsung Galaxy S24 फोन कब लॉन्च होंगे

Samsung Galaxy S24 series in hindi

सैमसंग ने बताया है कि वह 17 जनवरी को अपनी अगली पीढ़ी के फ्लैगशिप फोन्स को लॉन्च करेगा। बता दें कि इन डिवाइस में नए एआई-पावर्ड फीचर्स के होने की बात कही जा रही है, जिसकी जानकारी भी कंपनी उसी दिन देने की योजना बना रही है। कंपनी एक पर्सनलाइज्ड प्रोग्राम कर रही है, जिसे कैलिफोर्निया के सैन जोस में एसएपी सेंटर में भारतीय समय के अनुसार रात 11:30 बजे शुरू किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें: WhatsApp का ये नया फीचर्स जिससे अब यूजर्स फोन नंबर के बिना भी दूसरे यूजर्स को खोज सकेंगे

कैसे करें Samsung Galaxy S24 की प्री-बुकिंगं

अगर आप इस डिवाइस की प्री-बुकिंग करना चाहते हैं तो आप आसानी से केवल 1999 रुपये देकर इसे प्री-रिजर्व कर सकते है।ऐसा करने से कंपनी आपको कुछ अतिरिक्त लाभ भी दे रही है, जिसके तहत आपको 5000 रुपये तक के बेनिफिट्स, बेस्ट एक्सचेंज वैल्यू, स्पेशल एडिशन गैलेक्सी S24 को खरीदने का मौका और अर्ली डिलीवरी जैसे फायदे मिल सकते हैं।

सैमसंग गैलेक्सी S24 फीचर्स – Samsung Galaxy S24 Series

  • बता दें कि इस सीरीज में आपको 3 फोन मिलेंगे,जिसमें Samsung Galaxy S24, Samsung Galaxy S24Plus और Samsung Galaxy S24 Ultra शामिल हैं। हालांकि कंपनी ने इसके फीचर्स को लेकर फिलहाल कोई खास जानकारी नहीं दी है, मगर ऑनलाइन इसके फीचर्स सामने आए है।
  • फीचर्स की बात करें तो Samsung Galaxy S24 में आपको 6.2-इंच डिस्प्ले, Galaxy S24+ में 6.7-इंच FHD+ डिस्प्ले और Galaxy S24 Ultra में 6.8-इंच QHD+ डिस्प्ले मिल सकता है।
  • इसके अलावा तीनों डिवाइस में 120Hz वेरिएबल रिफ्रेश रेट और 2600nits की पीक ब्राइटनेस के साथ डायनामिक AMOLED 2X डिस्प्ले मिल सकता है।
  • लीक में ये जानकारी भी सामने आई है कि यूएस और कनाडा में तीनों डिवाइस में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर को पेश किया जाएगा, जबकि अन्य देशों में इन डिवाइस Exynos 2400 प्रोसेसर के साथ जोड़ा जाएगा।
  • कैमरा फीचर्स की बात करें तो गैलेक्सी S24 और गैलेक्सी S24+ में ट्रिपल कैमरा सेटअप में 50MP प्राइमरी कैमरा, 12MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 3X ऑप्टिकल जूम के साथ 10MP टेलीफोटो सेंसर दिया जाएगा। फोन में 12MP डुअल-पिक्सेल सेल्फी कैमरा भी मिल सकता है।
  • गैलेक्सी S24 अल्ट्रा की बात करें तो इसमें आपको 200MP प्राइमरी कैमरा, 12MP अल्ट्रा-वाइड सेंसर, 3x ऑप्टिकल जूम के साथ 10MP टेलीफोटो और 5x ऑप्टिकल जूम के साथ एक नया 50MP टेलीफोटो सेंसर मिल सकता हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top